जंडियाला गुरू में सरकारी सीनीयर सैकंडरी स्कूल ;लडके इस समय बुनियादी सुविधायों से वंचित है। जिस के चलते विद्यार्थीयों के साथ-साथ अधियापकों के लिए भी प्रेशानी का सबब बन रहा है। स्कूल के प्रिंसीपल दर्शन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की बिलडिंग की खस्ता हालत है । 8 कमरे अनसेफ घोषित किए जा चुके हैं। इसके इलावा अधियापकों की कमी के कारण विद्यार्थीयों की शिक्षा ग्रहण में भी मुशकिल आ रही है ।क्योंकि स्कूल में इस समय करीब 700 विद्यार्थी हैं। जिन में से कैमिस्टरी के लैकचरार, मैथ विष्य के लैकचरार और अधियापक डी.पी.इ. वाटर कैरीयर के पद खाली हैं। जिसके चलते विद्यार्थीयों की शिक्षा पर असर पढ़ना सुभाविक है। इसके इलावा उन्होंने यह भी कहा कि स्कुल की बिलडिंग के बाहर अवैध कबजे हैं और वोकेशनल की साईड वाली बिलडिंग के नजदीक जो शराब का ठेका बना हुआ है, उसके बारे में भी हमने लिखती रूप से उच्च अधिकारीयों को सूचना भेजी है ।गौरतलब हो कि इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है और स्कूल की बिलडिंग सड़क से करीब 4 फीट गहिरी है । जिसके कारण बरसात होने से स्कूल की बिलडिंग के अंदर जाना अधियापकों और विद्यार्थीयों के लिए मुशकिल हो जाता है ।
जलद ही स्कूल के विकास के लिए ग्रांट जारी होगी:- हलका विधायक
इस सबंध में हलका विधायक बलजीत सिंह जलाल उसमा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके नोटिस में भी है । स्कूल के विकास के लिए जलद ही ग्रांट जारी कर इसकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और अधियापकों के खाली पद भी भरे जाएगे ।