Wednesday, 15 May 2024

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना से उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के लिए किया प्रचार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फतेहगढ़ साहिब से आप उम्मीदवार गुरप्रीत जीपी के लिए किया प्रचार लोगों से कहा-काम करने वाले लोगों को 1 जून को जरूर करें वोट अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब बचाओ यात्रा का समापन श्री केशगढ़ साहिब में किया पंजाब भयंकर कर्जे की चपेट में, गर्दन तक कर्ज में डूबा हुआ है : विजय इंदर सिंगला कांग्रेस सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी; एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी प्रदान करेगी वीरभूमि से हूं, खनन माफिया के सामने नहीं डालूंगा हथियार : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चंडीगढ़ के वार्ड 8 से नगर निगम चुनाव लड़े अमरीक सिंह सैनी आम आदमी पार्टी में हुए शामिल अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बन चुका है,अब मथुरा की बारी है-पुष्कर सिंह धामी संगरूर और फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को मिली बड़ी मजबूती श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने भरा नामांकन नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मनीष तिवारी की पदयात्रा में हजारों कांग्रेसी, आप,सपा वर्कर हुए शामिल धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वाली बीजेपी को हटा कांग्रेस को विजेता बनाएं-गुरजीत औजला मीत हेयर ने मालेरकोटला में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया राजा वड़िंग ने दाखा में चुनाव प्रचार किया, पंजाब के लिए कांग्रेस के 'पांच न्यायों' की वकालत की सीजीसी लांडरां की एनसीसी कैडेट एसयूओ महिमा को मिला बेस्ट कैडेट अवार्ड 6000 रुपए की रिश्वत लेता ए. एस. आई विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू शहरी मंत्री रहते भू माफिया बने पूर्व विधायकः सीएम सुखविन्दर सिंह सुक्खू मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने साइक्लिंग एक्सपीडिशन को रवाना किया एलपीयू द्वारा15वां अचीवर्स अवार्ड समारोह आयोजित: विद्यार्थियों को किया एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कारों से सम्मानित मोहकमपुरा से आम आदमी अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल सैयामी खेर का कहना है, मुझे ऐसी भूमिकाएं करना पसंद है जो शारीरिक और भावनात्मक रूप से थका देने वाली हो, एक अभिनेता के रूप में यह फायदेमंद है

 

1 नवम्बर को ताऊ देवीलाल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रोहतक में उमड़ेगा जनसैलाब : जसविन्द्र सिंह संधू

1 नवम्बर को ताऊ देवीलाल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रोहतक में उमड़ेगा जनसैलाब : जसविन्द्र सिंह संधू
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 27 Oct 2015

1 नवम्बर को ताऊ देवीलाल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रोहतक में आयोजित सम्मान दिवस रैली की तैयारियों को लेकर इनैलो विधायक दल उपनेता व पूर्व कृषि मंत्री जसविन्द्र सिंह संधू ने हल्का के गांव  फुलगढ़ भैंरिया, असमानपुर, डेरा बाजीगर, अरनैचा, थमलबोड़ा, सारसा, भैंसी माजरा, खिद्दरपुरा, सिंगपुरा, खानपुर रोडांन, कमौदा, लोहार माजरा, गढ़ी सिंगा, गढ़ी रोड़ांन, भौर सैंदा, मुकिम पुरा आदि दर्जनों गांवों में जनसभाएं आयोजित कर 1 नवम्बर को रोहतक पहुंचने की अपील की। श्री संधू ने कहा कि रैली में भारी जनसैलाब उमड़ेगा और उन लोगों के लिए करारा जवाब होगा जो लोग इनैलो का वजूद खत्म होने की बात करते है साथ-साथ प्रदेश की अनुभवहीन भाजपा सरकार की 1 साल की विफलताओं का भी पर्दाफाश किया जाएगा जिन के कारण आज प्रदेश का हर वर्ग त्राहि-त्राहि कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि रोहतक रैली जहां युवाओं में जोश भरने का काम करेगी वही प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देने का काम करेगी। इस मौके पर उनके साथ हल्का प्रधान कर्ण सिंह, प्रैस प्रवक्ता महिन्द्र कंथला,राजेश नारंग सारसा, लाभ सिंह खानपुर, कर्म सिंह, शेर सिंह, जोगिन्द्र मैहला, फुल सिंह, बंत सिंह,  आदि मौजूद थे।महापुरूषों का संदेश, विचार हर जाति व धर्म के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण, संधू: इसी बीच महान ऋषि, आदि कवि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव वाल्मीकि समाज द्वारा उत्सव के रूप में मनाया गया, उनके द्वारा समाज क ो दिए गए संदेश को सुन्दर झाकियों द्वारा शहर में बैंड बाजों के साथ प्रस्तुत किया गया जिसका शुभारंम्भ इनेलो विधायक दल के उपनेता पूर्व कृषि मंत्री जसविन्द्र सिंह संधू द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा के आगे द्वीप प्र्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन फूल अर्पित किए। इस मौके पर श्री संधू ने समाज के लोगों को बधाई दी और कहा कि सन्त महा पुरूष किसी जाति विशेष और धर्म के नही होते है, महा पुरूषों का संदेश व विचार हर जाति व धर्म के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण होता है उनके जीवन से प्ररेणा लेकर ही  कोई समाज उन्नति कर सकता है। इस मौके पर वाल्मीकि समाज द्वारा उन्हें महार्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा भेंट की सम्मानित किया गया और समाज द्वारा मांग पत्र रखे जाने पर अपने निजी कोष से 1 लाख रूपये की धन राशी डॉ० अम्बेडकर भवन निर्माण के लिए देने की घोषणा की। 

इस मौके पर वाल्मीकि समाज से शिक्षाविद् एडवोकेट अनिल कुमार ने समाज के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में अपने बच्चों को आगे लाने की अपील की। इस मौके पर कर्ण सिंह ईस्हाक, रिटायर्ड नायब तहसील दार शाम लाल बागड़ी, संजीव कपील, शेर सिंह, अशोक गुप्ता, महिन्द्र कंथला, रणजीत सिंह, अजय कुमार, विपीन साहोत्रा, रोशन लाल, शयाम सुन्दर, विजय कुमार, विनोद कुमार, चुनी लाल, राजु, प्रदीप, वरूण आदि वाल्मीकि समाज से बुजुर्ग महिलाएं व बच्चे शामिल थे।पिंजौर: जननायक चौ. देवीलाल के जन्म दिवस के मौके पर 1 नवंबर को रोहतक में बनाए जाने वाले सम्मान दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को इनेलो के पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने पिंजौर में पार्टी कार्यालय में मीटिंग लेकर रोहतक रैली पहुंचने का न्यौता दिया और इस दौरान उन्होंने रैली में पंचकूला से भारी भीड़ पहुंचने का दावा करते हुए रैली की तैयारियों पर कार्यकत्र्ताओं के साथ विचार विमर्श किया। पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने बैठक में बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता के हितों को अपनी गलत नीतियों तले कुचलकर अपने एक साल के कार्यकाल पर खूशी जता रही है, जबकि भाजपा के कार्यकाल से प्रदेश का जन-मानस बेहद निराश और हताश है। एच.एम.टी कर्मचारियों को 16 माह की सैलरी नही मिली, जब वोट की जरूरत थी तो आम आदमी के विकास के झूठे वायदे कर सत्ता हथियाने वाले आम आदमी का दुख-दर्द भूल गए है। श्री चौधरी ने कहा कि बिजली की कीमतों में बेहताश वृद्धि करके बिजली उपभोक्ताओं को आर्थिक चोट दी गई। युवाओं को रोजगार तो देने का काम नही किया, बल्कि युवाओं से उनका रोजगार छीनने का काम किया है। 

प्रदीप चौधरी ने कहा कि पिंजौर चारों और से जाम से जुझ रहा है, लेकिन सुखोमाजरी बायपास को जहां कांग्रेस ने लटकाए रखा, अब भाजपा भी उसी रास्ते पर चल रही है। जाम के कारण लोग रोजाना परेशानियों से गुजरते है, लेकिन इस परेशानी का हल निकालने के लिए कोई कदम नही उठाया। इस दौरान बैठक में रोहतक जाने पर कार्यकत्र्ताओं-नेताओं व पदाधिकारियों के साथ पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने काफी देर तक विचार-विमर्श कर रैली में भारी संख्या में पहुंचने का न्यौता भी दिया। इस अवसर पर दयालचंद धीमान, गुरभाग धमाला, गौतम भारद्धाज, गुरिन्द्र चौधरी, महेश शर्मा, रामकरण गिदड़ावाली, ज्ञान टगरा, एडवोकेट जस्सी, जीत, रामनाथ परगियां, प्रमोद कंडियाला, रामपाल खेड़ावाली, अमरचंद, पोला पपलोहा, रमला टगरा, रमेश सुखोमाजरी, निर्मला प्रजापति, इश्वर कैंथ, जगपाल, हंसा, जगीरा, सुच्चा, संता कालका सहित काफी संख्या में इनैलो नेताओं, पदाधिकारियों, समर्थकों ने बैठक में हिस्सा लेकर रोहतक रैली में साथियों सहित पहुंचने का चौधरी को भरोसा दिलाया।

 

Tags: Jaswinder Singh Sandhu

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD