सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिशा निर्देश अनुसार भारत वर्ष में विशाल रूप में वृक्षारोपण मुहिम चलाई गई जिसमें 600 से अधिक स्थानों पर वृक्ष लगाए गए। वर्ष 2021 से लगातार यह मुहिम हर वर्ष चलाई जा रही है। लुधियाना ब्रांच में इस वर्ष इस मुहिम के अंतर्गत BRS नगर के ब्लॉक J के वीरान पार्क में नगर निगम की सहायता से निरंकारी मिशन के स्वयं सेवकों ने लगभग 300 पौधे लगाए।
इस मौके पर लुधियाना ब्रांच के संयोजक अमित कुंद्रा जी ने कहा कि अगले 3 वर्ष तक इन पौधों की पूरी देखभाल की जाएगी और समय-समय पर इनका ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर विशेष रूप से S. Jasdev Sekhon - Joint Commissioner (म्युनिसिपल कॉरपोरेशन लुधियाना) उपस्थित थे और उन्होंने इस मुहिम में अपना पूरा योगदान देने का आश्वासन दिया
इस मुहिम को सफल बनाने में त्रिलोक सिंह जी (मुखी झांडे ), बलदेव राज जी (मुखी इंद्रापुरी), सुरेंद्र पाल जी (मुखी न्यू अमन नगर) एवं सेवा दल के अधिकारियों एवं स्वयं सेवकों ने अपना योगदान दिया।