Wednesday, 24 April 2024

 

 

खास खबरें कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को 50% छूट और किसानों को मिलेगी एमएसपी -अनुमा आचार्य आम आदमी पार्टी का चन्नी पर जवाबी हमला: 1 जून के बाद आप होंगे गिरफ्तार चंडीगढ़ से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार बड़े अंतर से जीतेंगे: जरनैल सिंह सैम पित्रोदा के बयानों से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब, कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा आया सामने : तरुण चुघ भारतीय मजदूर संघ और पीजीआई ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन का समर्थन पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में संभावित टारगेट किलिंग को टाला; पाक-आधारित दहशतगर्द मॉड्यूल का एक सदस्य किया काबू जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र

 

आकाश मधवाल के ओवर में लगे तीन छक्कों पर शुभमन गिल ने कहा, 'शायद यही मेरा दिन था'

Sports News, Cricket, Cricketer, Player, Bowler, Batsman, IPL 2023, Shubman Gill, Gujarat Titans, Mumbai Indians, Narendra Modi Stadium
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

अहमदाबाद , 27 May 2023

गुजरात के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल के सीजन के तीसरे शतक (129) ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचा दिया है। आईपीएल में गुजरात का यह सिर्फ दूसरा ही साल है और वे दूसरी बार खिताबी दौड़ में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं। लेकिन सात चौकों और दस छक्कों की मदद से 215.00 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले गिल को "यह मेरा दिन है" का एहसास पारी के 12वें ओवर में हुआ,जब गिल 37 गेंदों पर 59 रन बना चुके थे, तब उन्होंने आकाश मधवाल के ओवर में तीन छक्के जड़ते हुए 21 रन ठोक डाले।

मैच के प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद गिल ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, "मेरे लिए गेंद दर गेंद खेलना और ओवर दर ओवर हालात का आकलन करना ही सब कुछ है। शायद जिस ओवर में मैंने तीन छक्के लगाए, तभी मुझे बड़े प्रहार लगाने की गति मिली और मुझे एहसास हुआ कि शायद यह मेरा दिन है और मुझे इसे बड़ा बनाना है, क्योंकि यह बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छा विकेट है।"

गिल अब तक छक्के लगाने के लिए मशहूर नहीं थे। वे आईपीएल 2022 में छक्के मारने वालों की सूची में 42वें नंबर पर थे, लेकिन इस साल उनके नाम 33 छक्के हैं। वह चेन्नई के शिवम दुबे के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं और केवल इस सीजन में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बेंगलुरु के फाफ डुप्लेसी के 36 छक्कों से कुछ ही दूर हैं। अपनी बल्लेबाजी की शैली में क्या ये बदलाव उन्होंने सोच-समझ कर किया?

इस पर गिल ने कहा, "छक्के मारना सोच-समझ कर लिया गया फैसला नहीं है। जाहिर है आप लगातार अभ्यास करते रहते हैं, लगातार आगे बढ़ते रहना चाहते हैं और एक बल्लेबाज के रूप में विकसित होते रहना चाहते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि खुद पर भरोसा रखना अधिक महत्वपूर्ण है और यही मैंने इस वर्ष और पिछले वर्ष भी किया है।"

गिल इन दिनों अपने करियर के स्वर्णिम स्टेज में हैं। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम एक टेस्ट शतक, तीन एकदिवसीय शतक (हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन सहित) और एक टी20आई शतक है। साथ ही क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में क्रमश: 51.33, 78.00 और 40.40 का औसत भी उनके खाते में दर्ज है। 

सबसे खास बात यह है कि वे इस वर्ष आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप के हकदार बन चुके हैं। अब तक उनका बल्ला कुल 851 रन ठोक चुका है और इस दौरान उन्होंने 60.78 के औसत और 156.43 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। साथ ही यह उनकी पिछली चार पारियों में तीसरा शतक था।

उन्होंने कहा, "जब आप एक अच्छे अंतरराष्ट्रीय सत्र में रन बनाकर आ रहे हैं तो यह मदद करता है। मुझे पता है कि ये बढ़िया शुरूआत पर निर्भर है, अगर मैं अच्छी शुरूआत कर लूं तो, अनवरत जारी रख सकता हूं।" "पिछले साल, वेस्टइंडीज दौरे से, मैंने गियर बदला। वर्ष 2021 में आईपीएल से पहले मैं चोटिल हो गया था और कुछ महीनों के लिए बाहर था। 

तब मैंने कुछ चीजों पर मेहनत करने के बारे में महसूस करना शुरू किया और मेरी बल्लेबाजी में कुछ तकनीकी बदलाव किए। दिसंबर के आसपास मुझे टी20 विश्व कप के ठीक बाद न्यूजीलैंड सीरीज के लिए बुलाया गया था।"शुक्रवार को गिल ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और स्टेडियम में मौजूद 75,655 क्रिकेट प्रेमियों को अभिवादन के लिए अपने पैरों पर खड़ा करने को मजबूर कर दिया। उन्हें 50 से 100 तक के सफर में सिर्फ़ 17 गेंदें लगीं।

गिल ने पारी के ब्रेक के दौरान कहा, "शुरूआती कुछ ओवरों में गेंद फंस कर आ रही थी लेकिन उसके बाद क्योंकि विकेट पर ज्यादा घास नहीं थी, गेंद अच्छी तरह से आने लगी। मुझे लगता है कि आउटफील्ड थोड़ा गीला होने के कारण (मैच के पहले बारिश के कारण), गेंद ने दो ओवर के बाद स्विंग करना बंद कर दिया और पारी में आगे बढ़ने के दौरान यह आसान होता चला गया।"

गुजरात टाइटंस ने थोड़ी धीमी शुरूआत की और पहले पांच ओवर के बाद गिल 15 गेंदों पर 20 रन ही बना सके थे । उनके सलामी जोड़ीदार रिद्धिमान साहा (18 रन 16 गेंदों पर) और नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए बी साई सुदर्शन (31 रन 43 गेंदों पर) को भी मुश्किल का सामना करना पड़ा। 

पावरप्ले के आखिरी ओवर में गिल का कैच टिम डेविड से छूट गया था और उस समय वह 19 गेंदों पर 30 के स्कोर पर थे। लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने धीरे-धीरे गियर बदले। गिल ने 17 बार गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजा साथ ही एक ऐसे ग्राउंड पर कई एक और दो रन भी निकाले जहां एक तरफ की स्क्वेयर बाउंड्री दूसरी की तुलना में बहुत छोटी थी।

इस बारे में उन्होंने कहा कि "निश्चित रूप से उसकी (छोटी बाउंड्री) एक भूमिका रही। एक बल्लेबाज के रूप में, आपको पता होना चाहिए कि विकेट के किस तरफ रन बनाने हैं और उसी के अनुसार गेंदबाजों को खेलना होता है। ये बात मेरे दिमाग में थी.. जब वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हों तो बड़ी बाउंड्री की तरफ खेलते हुए डबल्स निकालो और छोटी बाउंड्री की तरफ प्रहार करो।"

मैच में पांच विकेट लेने वाले गुजरात के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने कहा,"मैं लक्की रहा हूं, लेकिन जिस तरह से सूर्यकुमार और तिलक ने बल्लेबाजी की है वह बेमिसाल है। जब सूर्यकुमार बल्लेबाजी कर रहे थे तो तब तक मैच हाथ में नहीं था, लेकिन उनके बारे में टीम मीटिंग में यही बात हो रही थी कि लेंथ बॉल ही करते रहो, उसको गलती करने दो।"

 

Tags: Sports News , Cricket , Cricketer , Player , Bowler , Batsman , IPL 2023 , Shubman Gill , Gujarat Titans , Mumbai Indians , Narendra Modi Stadium

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD