Tuesday, 23 April 2024

 

 

खास खबरें जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र मतदाता जागरूकता के लिए घर-घर तक पहुंचेगा थीम सॉंग राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने परवाणु में जल जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण संबंधी उपायों की समीक्षा की एलपीयू के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को इसरो समर्थित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टॉप स्पेस इन्नोवेटरज़ के रूप में चुना भारी मतों के अंतर से जीतेंगे एन.के.शर्मा:जोनी कोहली मानव को एकत्व के सूत्र में बांधता - मानव एकता दिवस शास्त्री मार्केट में कारोबारियों से मिलने पहुंचे गुरजीत सिंह औजला

 

राही स्कीम के तहत ई-ऑटो पर अब मिलेगी 1.25 लाख रूपऐ की कैश सब्सिडी

जीरो डाऊन पेमेंट पर पुराना डीज़ल ऑटो देकर ले सकेगें नया ई-ऑटो

RAAHI Scheme, Amritsar, RAAHI, Rejuvenation of Auto Rickshaws in Amritsar, Amritsar Smart City, Kumar Saurabh Raj, Municipal Corporation Amritsar
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

अमृतसर , 08 Oct 2022

शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने तथा प्रदूषण को कम करने के लिए पुराने डीज़ल ऑटो को ई-ऑटो से बदलने वाले अमृतसर स्मार्ट सिटी के “राही” (रीज्युविनेशन ऑफ ऑटो-रिक्शा इन अमृतसर थ्रू होलीस्टिक इंटरवेशंन) प्रोजेक्ट के तहत अब 75 हजार रूपयों की जगह 1.25 लाख रूपयों की कैश सब्सिडी मिलेगी। 

ज्ञात हो कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में पुराने डीज़ल ऑटो को ई-ऑटो से बदलने के लिए सरकार द्वारा राही स्कीम की शुरूआत की गई थी । जिसके तहत ऑटो रिक्शा ड्राईवरों को पहले 75 हजार रूपयों की कैश सब्सिडी और आसान दरों पर लोन दिया जा रहा था । 

इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए अमृतसर स्मार्ट सिटी के सीईओ तथा नगर निगम कमीश्नर कुमार सौरभ राज ने बताया कि ऑटो रिक्शा युनियनों व ड्राईवरों से बात करने पर यह पता चला था कि पहले ऑटो रिक्शा ड्राईवरों को ई-ऑटो लेने के लिए लगभग 50 हजार रूपयों की डाऊन पेमेंट करनी होती थी, लेकिन उनकी आर्थिक हालत एैसी नही थी कि वह डाऊन पेमेंट कर सकें। 

इसके अलावा ऑटो ड्राईवरों द्वारा सब्सिडी बढ़ाने की भी मांग की गई थी। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा अब सब्सिडी को बढ़ाया गया है तथा इसे अपफ्रंट मोड पर दिया जाएगा । जिससे की ऑटो रिक्शा ड्राईवरों पर पड़ने वाले बोझ को कम किया जा सके । उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा राही स्कीम के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा और भी बैंको को इम्पैलन्ड किया जा रहा है । 

जिसके तहत कैनरा बैंक, इंडियन बैंक, युनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा पंजाब ग्रामीण बैंक से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि राही स्कीम का लाभ लेने के लिए इच्छुक ड्राईवर का अमृतसर ऑटो रिक्शा ड्राईवर कोर्परेटिव सोसायटी का सदस्य होना जरूरी है । वहीं ई-ऑटो लेने के लिए इच्छुक ड्राईवर के पास आधार कार्ड या वोटर कार्ड, ऑटो की आर.सी, ड्राईविंग लाईसेंस और ऑटो रिक्शा ड्राईवर कोर्परेटिव सोसायटी का मैंबर स्लिप होना जरूरी है ।

इन दस्तावेजों को लेकर ड्राईवर इम्पैलन्ड कंपनीयों महिंद्रा और पियाजियो की डीलरशिप पर जाकर अपनी अर्जी दे सकता है । उन्होंने कहा कि राही प्रोजेक्ट से ना सिर्फ शहर का वातावरण साफ होगा, वहीं पर ई-ऑटो से रिक्शा ड्राईवरों की कमाई में भी बढ़ोत्तरी होगी। क्योंकि मौजूदा डीजल के मुल्य पर ऑटो को चलाने की कीमत प्रति कि.मी 4 से 5 रूपए है, वहीं ई-ऑटो में यह लगभग 0.68 पैसे प्रति कि.मी है। 

राही प्रोजेक्ट के तहत ऑटो रिक्शा ड्राईवरों के परिवार की महिलाओं के लिए मुफ्त में स्किल डेव्लेपमेंट कोर्स भी करवाए जा रहे हैं । जिसके तहत कटिंग एंड टेलरिंग, ब्युटी पार्लर, कम्पयूटर ओपरेटर व फूड एंड फ्रूट प्रेजरवेशन जैसे कोर्स ऑल इंडिया वूमन कान्फ्रैंस की बस स्टैंड के पास स्थित शाखा से किए जा सकते हैं ।

 

 

Tags: RAAHI Scheme , Amritsar , RAAHI , Rejuvenation of Auto Rickshaws in Amritsar , Amritsar Smart City , Kumar Saurabh Raj , Municipal Corporation Amritsar

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD