सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल खुआसपुर हीरा के छात्र रणवीर का चयन राष्ट्रीय स्तर के योग ओलंपियाड के लिए हुआ है, जिसके लिए संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक बधाई के पात्र हैं. यह उल्लेख गुरशरण सिंह जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि.) होशियारपुर ने रणवीर सिंह को सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में 23 जिलों के छात्रों ने भाग लिया था जिसमें जिला होशियारपुर से रणवीर सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया था. इस अवसर पर राकेश कुमार उप जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि. ), दलजीत सिंह डी. एम. स्पोर्ट्स, प्रिंसिपल रमनदीप कौर, हेमराज बी. एम स्पोर्ट्स, रीना रानी लेकचर्र, सतिंदर कुमार डी. पी. इ. उपस्थित थे।