लिवर को साफ और स्वस्थ रखने के लिए जरूर करें इन 3 चीजों का सेवन

Friday, 26 April 2024

 

 

खास खबरें माझा में गरजे मान! शैरी कलसी के लिए गुरदासपुर में किया चुनाव प्रचार अमृतसर में बोले मान - माझा वाले जब मन बना लेते हैं तो फिर बदलते नहीं है, इस बार 'आप' को जीताने का मन बना लिया है कांग्रेस महिलाओं को नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण देगी: लांबा लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए लोगों को गुमराह कर रहा अकाली दल : परनीत कौर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सड़क सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किए युवा देश का भविष्य, लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी करें सुनिश्चित : हेमराज बैरवा हरियाणा विधानसभा द्वारा गठित तथ्य-जांच समिति में प्रदेश सरकार के दो मंत्री शामिल बोलने का हक भी छीन रही पंजाब सरकार कैथल में अंबाला रोड पर भगवान विश्वकर्मा चौक के निकट चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया ज़मीन के इंतकाल के बदले 10,000 रुपए रिश्वत लेता हुआ पटवारी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू 20,000 रुपए की रिश्वत लेता हुआ सीनियर सहायक विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू आर.टी.ओ ने सेफ स्कूल वाहन स्कीम का उल्लंघन करने वाली 23 बसों के काटे चालान कांग्रेस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही : डॉ. सुभाष शर्मा ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर निरंकारी मिशन द्वारा 296 युनिट रक्त दान किया गया मार्कफैड के एम.डी. ने निर्विघ्न खरीद कार्यों को सुनिश्चित बनाने के लिए सम्बन्धित डिप्टी कमिश्नरों के साथ लुधियाना, मोगा और फिऱोज़पुर की मंडियों का किया दौरा जिला एवं सत्र न्यायधीश की ओर से जिला कानूनी सेवाएं अथारटीज के सदस्यों के साथ बैठक जिला एवं सत्र न्यायधीश की ओर से जिला कानूनी सेवाएं अथारटीज के सदस्यों के साथ बैठक हीट-वेव से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश राजीव के हाथ के खाने का स्वाद आज तक नहीं भूले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की

 

लिवर को साफ और स्वस्थ रखने के लिए जरूर करें इन 3 चीजों का सेवन

Health, Research, Study, Liver, Fatty Liver, Liver Function,  Fatty Liver , Fat , Liver Fat , Liver , Fatty Liver causes , Fatty Liver symptoms , Methods Of Preventing Fatty Liver, How To Keep Liver Healthy, How To Keep Liver Cool, Health Food For Liver
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

20 Jun 2022

स्वस्थ रहने के लिए सबसे जरुरी है आपके लिवर का स्वस्थ होना क्योंकि यह हमारे शरीर के अंदर होने वाली कई गतिविधियों को कंट्रोल करता है और हमारे शरीर को सुचारु रूप से काम करने के लिए मदद करता है। लिवर का मुख्य कार्य खाना पचाना है इसके अलावा ये हमारी इम्युनिटी को भी बढ़ाता है और पोषक तत्वों के संचयन में भी सहायक होता है। ज़्यादातर उन लोगों को लिवर से संबधित समस्याएं पैदा होती है जिनका खान-पान सही नहीं है या जो शराब आदि का सेवन करते हैं।

WHO (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) की बात करें तो देश में हर साल लिवर से जुड़े 10 लाख मामले सामने आते हैं इसलिए लिवर की बीमारी 10 बड़ी बीमारियों की गिनती में आती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझाव के बारे में बताएँगे जिससे आपको ये समझने में आसानी होगी की अपने लिवर को साफ और स्वस्थ रखने के लिए आपको क्या करना चाहिए। आइए शुरू करते हैं-

Also Read:- Fatty Liver: आंखों में सूजन और ये 7 लक्षण बता देते हैं कि आपका लीवर खराब हो रहा है.. बचा लो

  1. लहसुन

लहसुन में कई ऐसे गुण पाए जाते है जो हमें बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है इसलिए यदि आप अपने लिवर को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आपको नियमित रूप से लहसुन की 2 से 3 कलियों का सेवन जरूर करें। दरअसल, यह लिवर में मौजूद उन एंजाइम्स को सक्रिय कर देता है, जो लिवर को साफ रखने में सहायक हैं। इसके अलावा यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी नियंत्रित करता है। 

  1.  हल्दी  

हल्दी जिसका उपयोग खाना बनाने से लेकर कई अन्य बीमारियों के लिए किया जाता है यह लिवर को स्वस्थ रखने में भी बहुत सहायक साबित होती है। इसका सेवन करने के लिए पहले आप हल्दी के 1/4 चम्मच को पानी में डाल के अच्छी तरह उबाल लें और दिन में कम से कम दो बार उसे जरूर पीएं। इससे लिवर को साफ रखने में मदद तो मिलेगी ही, साथ ही अन्य बीमारियों का खतरा भी कम होगा। 

      3 . लस्सी का सेवन करें 

लस्सी सेहत के लिए वरदान माना गया है इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि लस्सी का सेवन करने से हमारा लिवर स्वस्थ और हेल्दी बना रहाता है। लस्सी में कैल्शियम, प्रोटीन,विटामिन A,विटामिन C, पोटैशियम,फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व गुण पाए जाते हैं। जो आपके लिवर को स्वस्थ रखता है। लस्सी पीने से शरीर को ठंडक मिलती है और आपके चेहरे में चमक भी आती है। 

     4.  अंगूर खाएं 

लिवर की समस्या को हम अपने हेल्दी खान-पान से ठीक कर सकते हैं इसलिए आप अपनी डाइट में अंगूर को भी जरूर शामिल करें विशेषज्ञों का कहना है कि अंगूर में विटामिन सी और के, कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सिडेंट जैसे गुण पाए जाते है। जो लिवर की समस्या को ख़त्म करने में सहायक होता है। 

इसलिए अब से अंगूर जरूर खाएं। 

     5. कॉफी पीएं  

कॉफी एक ऐसा पेय पदार्थ है जिसका सही इस्तेमाल किया जाए तो ये कई बीमारियों से हमें दूर रखती है। विज्ञानिकों की रिसर्च आदि में पाया गया है कि जिन लोगों को लिवर से जुड़ी कोई भी समस्या है तो वे इसे ठीक कर सकते हैं। यही नहीं कई रिसर्च तो इस बात के भी प्रमाण देते हैं कि कॉफी के सेवन से लिवर कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है इसके लिए आप दिन में 2 कप कॉफी का सेवन कर सकते हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक दिन के 2 काफी हैं। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी कैंसरजनक गुण पाए जाते हैं जो लिवर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। Also Read:- ब्लैक कॉफी रोजाना पीएं, लिवर रहेगा दुरुस्त

नोट :- यह सलाह केवल आपको सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिए दी गई है। आप किसी भी चीज का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

 

Tags: Health , Research , Study , Liver , Fatty Liver , Liver Function , Fatty Liver , Fat , Liver Fat , Liver , Fatty Liver causes , Fatty Liver symptoms , Methods Of Preventing Fatty Liver , How To Keep Liver Healthy , How To Keep Liver Cool , Health Food For Liver

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD