Saturday, 11 May 2024

 

 

खास खबरें सुजानपुर में भाजपा प्रत्याशी राजिंदर राणा के समर्थन में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष एन.के.शर्मा ने पटियाला में रैली कर किया शक्ति प्रदर्शन ट्रैक्टर पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे एन.के.शर्मा देश में जनता का शासन बहाल करने के लिए कांग्रेस को लाओ -गुरजीत औजला 14 परिवारों ने थामा कांग्रेस का हाथ, आप को अलविदा सीपीआई एम.एल. (लिबरेशन) ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गुरजीत औजला को समर्थन देने की घोषणा की पंजाब पुलिस ने 48 घंटों के अंदर सुलझायी बाऊंसर हत्या कांड की गुत्थी; लक्की पटियाल गैंग के दो शूटर पुलिस मुठभेड़ के उपरांत काबू जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे बिके हुए विधायक : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ओबराय के प्रयासों से तरनतारन जिले के युवक का शव भारत पहुंचा लोकसभा चुनाव एवं विस उपचुनाव बेईमानी और ईमानदारी के बीच एक जंगः सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू चंडीगढ़ में भी आम आदमी पार्टी हुई मजबूत, अकाली दल बादल को लगा बड़ा झटका! सनौर निर्वाचन क्षेत्र ने हमेशा हमारे परिवार को पूरा समर्थन दिया है - प्रणीत कौर भगवंत मान ने लुधियाना लोकसभा से आप उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के लिए जगराओं में किया चुनाव प्रचार भगवंत मान ने शाहकोट में जालंधर से उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के लिए किया प्रचार, कहा - धोखेबाजों को जालंधर की जनता जवाब देगी केंद्र में अगली सरकार AAP के समर्थन से बनेगी : मीत हेयर विजय इंदर सिंगला ने पंजाब और अपने निर्वाचन क्षेत्र आनंदपुर साहिब के लिए एक उज्जवल भविष्य का वादा किया लोकसभा के गैरहाजिर रहने वाले को वोट मांगने का अधिकार नहीं:एन.के.शर्मा अकाली दल छोड़ भाजपा में शामिल हुए मंडलाध्यक्ष एवं दर्जनों कार्यकर्ता वार्ड 13 के कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश पिनाणा अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल किसानों के सवाल कहां उठाए, वो बताएं आप नेता : गुरजीत सिंह औजला मोदी ने किसानों, जवानों को विफल किया : प्रताप सिंह बाजवा

 

जो झोला छोडक़र गया था, उसकी गठड़ी सवाया कर के दे दो : राकेश टिकैत

संयुक्त किसान मोर्चा के राकेश टिकैत ने नाथूसरी चौपटा में रैली कर अभय सिंह चौटाला के पक्ष में मतदान करने की अपील की

Abhay Singh Chautala, Indian National Lok Dal, Haryana, INLD
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

ऐलनाबाद , 27 Oct 2021

बुधवार को ऐलनाबाद हलके के नाथूसरी चौपटा की अनाज मंडी में संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से एक बड़ी किसान जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में राकेश टिकैत के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी पहुंचे थे। जनसभा में किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने भाजपा और जजपा दोनों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला। टिकैत ने कहा कि यह पंचायती क्षेत्र है यहां पर कोई झूठ नहीं बोलता। उन्होंने कहा कि कोई आदमी 6 महीने पहले हमारे पास झोला छोडक़र गया था, अब उसका झौला सवाया करके वापिस करके दे दो। उन्होंने रैली में किसानों से हाथ उठवा कर कहलवाया कि जो वह बोल रहे हैं वह समझ रहे या नहीं। सभी ने ताली बजा कर उनकी बात का समर्थन किया।दरअसल टिकैत ने इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभय सिंह चौटाला ने तीन कृषि कानून के विरोध में अपने विधायक पद से इस्तीफा दिया था। अब वक्त आ गया, उनका समर्थन करते हुए उनकी जीत का अंतर पहले से दोगुणा करके दो। उन्होंने कहा कि यह रैली नहीं पंचायत है, पंचायत में सच बोला जाता है। 

राकेश टिकैत की बातों का यहां उपस्थित हर किसी ने जोरदार तरीके से समर्थन किया। इस रैली के बाद कांग्रेस और भाजपा के रणनीतिकारों के चेहरे लटके हुए हैं। इधर, इनेलो के पक्ष में जोरदार उत्साह मतदाता का बना है। यह ग्रामीण क्षेत्र है जिसमें बड़ी संख्या में किसान और खेती से जुड़े परिवार हैं।टिकैत ने भाजपा पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए उन्हें  झूठे, ठग और जालसाज तक करार दिया। भाजपा गठबंधन सरकार पंचायतों को खरीदने वाले लोग हैं इसलिए सरपंचों को पैसों से खरीदना चाहती है। जनसभा में हजारों की संख्या में मौजूद किसानों और कमेरों से आहवान किया कि अब समय आ गया है जिसका जो समान है उसे सम्मान बढ़ा कर दे दो। जनसभा में कल हरियाणा पुलिस के जवानों द्वारा सिख किसान की पगड़ी को गिराने पर भी रोष व्यक्त किया गया और किसानों को अपनी पगड़ी की शान को सम्भालने का यही सही मौका भी करार दिया।टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार बहुत बदमाशी वाली सरकार है और सरकार डंडे, डराने और  बंदूक के बल पर काम करवाती है। ये मोदी की सरकार नहीं है बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है जिसे बड़ी बड़ी कंपनियां चला रही हैं। यहां पैसे के बल पर लोगों को खरीदना चाहते हैं। ये लोग जनता को खरीदने की कोशिश करते हैं, लेकिन यहां लोग बिकते नहीं बल्कि मुंहतोड़ जवाब देते हैं। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों का समाधान होने से पहले किसान धरनों से उठने वाला नहीं है। हमने इनके लिए दवाई तैयार कर रखी है वो यूपी में भी देंगे।

 

Tags: Abhay Singh Chautala , Indian National Lok Dal , Haryana , INLD

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD