Sunday, 19 May 2024

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फरीदकोट से आप उम्मीदवार करमजीत अनमोल के लिए जैतो और मोगा में किया प्रचार, भारी वोटों से अनमोल को जिताने की अपील की पंजाब में लगातार बढ़ता जा रहा है आम आदमी पार्टी का कुनबा, कई बड़े नेता आप में हुए शामिल राजपुरा में पंजाब का मुख्य औद्योगिक केंद्र बनने की सभी विशेषताए : परनीत कौर श्री आनंदपुर साहिब में लाऊंगा कॉटन उद्योग का बड़ा प्रोजेक्ट: डा. सुभाष शर्मा पंजाब के औद्योगिक विकास को देंगे गति, लाएंगे टॉप पर : विजय इंदर सिंगला कांग्रेस पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार विजय इंदर सिंगला की जीत सुनिश्चित होगी : गुरप्रताप पडियाला दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा जयराम का नया काला कोट, दिन में सपने देखना छोड़ें : ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 2024 लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक : पवन खेड़ा अमृतपाल को बंदी सिंह की श्रेणी में नही रखा जा सकता : सुखबीर सिंह बादल शिरोमणी अकाली दल ने चुनाव आयोग से किसानों को धमकाने के लिए हंसराज हंस के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने लुधियाना में बदलाव के लिए विजन डॉक्यूमेंट 'ड्राइव इट' पेश किया मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुरुक्षेत्र से 'आप' उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता के लिए किया प्रचार महिला सशक्तिकरण तो दूर महिलाओं का सम्मान तक नहीं करते "आप" नेता : जय इंद्र कौर वर्ल्ड क्लॉस की स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध : विजय इंदर सिंगला इलेक्शन लोकतंत्र है और यहां हथियारों की नहीं बल्कि विचारों की लड़ाई होनी चाहिए : गुरजीत सिंह औजला अकाली दल के घोषणा पत्र में पंथक और क्षेत्रीय मजबूती का आहवाहन परिवर्तन की सरकार ने किया पंजाब को कर्जदार - गुरजीत औजला डॉ. एस.पी. सिंह ओबेरॉय के प्रयासों से जालंधर जिले के युवक का शव पहुंचा भारत दो साल में हमारी सरकार और मेरे काम को देखें, फिर तय करें कि आपको क्या चाहिए: मीत हेयर सीपीआई एम.एल. (लिबरेशन) ने की गुरजीत औजला के पक्ष में चुनावी रैली सनौर में अकाली दल प्रत्याशी के कार्यालय का उदघाटन

 

मैं वोट काटने नहीं बल्कि दो लुटेरों की रांद काटने आया हूं-अभय चौटाला

जनसभाओं में अभय चौटाला ने की वोट की अपील

Abhay Singh Chautala, Indian National Lok Dal, Haryana, INLD
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

कैथल , 08 May 2024

इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला ने बुधवार को अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत कैथल में दर्जन भर से अधिक गांवों का दौरा कर वोट की अपील की। उनके साथ इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा सहित अनेकों इनेलो नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। अभय चौटाला ने जनसभाओं में कांग्रेस के वोट काटने के आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि वे वोट काटने नहीं बल्कि दो लुटेरों की रांद काटने आया हूं। 

अभय चौटाला ने भाजपा व आप प्रत्याशी पर जमकर हमले बोले। उन्होंने कहा कि आज देश में हालात ठीक नहीं है। दस सालों में देश में भाजपा सरकार ने आम जनजीवन को परेशान करके रख दिया है। भाजपा ने मोदी की गारंटी के ऊपर वोट मांग रहे हैं। ये नहीं बताते कि दस साल में भारतीय जनता पार्टी ने देश में कौन-कौन से वायदे किए हैं। 

न ही यह बताते कि आगे सरकार बनने पर क्या करेंगे। लोग सीधा पूछते हैं कि मोदी की कौन सी गारंटी की बात करते हैं। इसका एक ही जवाब भाजपा वाले देते हैं कि 2047 में विकसित भारत बनाएंगे। जब मौका था, तब तो इन्होंने देश के अधिकतर विभाग बेच दिए। मोदी की सरकार बनने के बाद रेल बेच दी, अडानी के नाम से रेल चलने लगी, उन्हीं के स्टेशन बना दिए। हवाई कंपनियां बेच दी, हवाई अड्डे बेच दिए। 

इंश्योरेंस की कंपनियां बेच दी। बैंक बेच दिए। उसके साथ-साथ 19 लाख करोड़ रुपये अंबानी व अडाणी के सिर पर कर्ज को माफ कर दिया। इनका तो 19 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया, देश के किसान को एमएसपी का कानून बनाने का जो वायदा किया था, वह आज तक पूरा नहीं किया। किसानों को वर्ष 2022 में आय दोगूनी करने का वायदा किया था, वह भी झूठा निकला। 

मोदी के चारों वायदे पूरे हो जाते तो देश खुशहाल हो जाता। मोदी का वायदा था कि 70 साल में कांग्रेस ने जो लूट मचाई है, वे उस पैसे को वापस लाएंगे। लोगों से आह्वान किया था कि खाते खुलवा लो, सभी के खाते में 15 लाख रुपये जमा करवाएंगे। आज तक किसी के खाते में एक रुपया नहीं आया। न किसान के फसल के दाम मिल रहे। तीन काले कानून बनाए थे। 

ऐसे काले कानून थे, यदि वे लागू रह जाते तो जिस जमीन के किसान मालिक हैं, उससे बेदखल हो जाते। अपनी ही जमीन में किसान को नौकर बनने पर मजबूर होना पड़ता। मोदी ने दो करोड़ की नौकरी देने का वायदा किया था, आज युवा रोजगार के लिए विदेशों का रुख कर रहे हैं। यही हालत स्कूलों व अस्पतालों की है, न डॉक्टर हैं, न मास्टर हैं। पूंडरी जैसे हलका के गांवों से अनेकों अनेक बच्चे विदेश में जा चुके हैं। 

अधिकतर बच्चे डोंकी से विदेशों में जा रहे हैं। ऐसे बच्चे 15 साल तक वापस आ ही नहीं सकता। इस दौरान यदि कोई घर में घटना हो जाए तो बच्चा वापस नहीं आ सकता। इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की चिट्टी पर विदेशों में पीआर मिलती है। किसी साथी को जरूरत हो तो बता देना, मैं चिऋी दे दूंगा। मोदी की सभी गारंटी फेल हैं। गारंटी किसी की सही थी तो चौधरी देवीलाल की थी। 

चौधरी देवीलाल ने दस हजार का कर्ज माफ करने, गरीब की बेटी को कन्या देने, बुजुर्गों को पेंशन देने जैसी गारंटियां पूरी कर दी थीं। आज बुढ़ापा पेंशन बढकर तीन हजार हो गई है। चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने अब गारंटी दी है कि इनेलो की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 7500 कर दी जाएगी। अभय चौटाला ने एक बार फिर हमला बोला कि भाजपा व आप के प्रत्याशी लोगों के बीच में आकर यह नहीं कह सकते कि उन्होंने क्या किया है और आने वाले समय में क्या करेंगे।

बतौर इनेलो प्रत्याशी वे यह बता सकते हैं कि चौधरी देवीलाल व चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने आप लोगों के लिए क्या किया है। इनेलो ने किसान आंदोलन में किसानों की लड़ाई लड़ी और किसानों के लिए इस्तीफा दिया। भाजपा-आप प्रत्याशी यह भी नहीं बता सकते कि वे किसान आंदोलन के समय कहां थे? आप प्रत्याशी के तो पिता तक का नाम लोगों को पता तक नहीं, जबकि मेरी चार पीढियों के बारे में आप सभी जानते हैं। 

अभय ने कहा कि उनके बारे में प्रचार किया जाता है कि वे वोट काटने के लिए आए हैं। अभय ने कहा कि वे वोट काटने नहीं बल्कि लुटेरों की रांद काटने आया हूं। दोनों लुटेरे हैं, इन्हें पहचानने की जरूरत है। अभय ने चौधरी छोटू राम की बात याद करते हुए कहा कि भोले किसान बोलना सीख ले और दुश्मन की पहचान कर ले। बोलना तो सीख गए, लेकिन आज भी दुश्मन की पहचान नहीं कर पाए। 

आप पहचानिए जो गांव में नहीं आए, राजनीतिक रिश्ता नहीं, जिनसे परिवार का रिश्ता नहीं है, जिन्हें गांवों की जानकारी नहीं है, वे कैसे अपने हो सकते हैं। जो लोग आपके बीच में खड़े हैं, वे अपने हैं। अपने और पराये की पहचान कर लें। तो 25 तारीख को चश्मे के सामने का बटन दबा दें। 

ताकि पराये से पीछा छूट जाए और आपका अपना उम्मीदवार जीत जाए। अभय चौटाला ने हलका प्रधान अनिल तंवर द्वारा गांव देवीगढ़, शेरगढ़, डयोडखेड़ी, भैनी माजरा, नैना, धौंस, खनौदा, टीक, क्योडक, जसवंती, नौच, खुराना व पट्टी अफगान में जनसभाओं को संबोधित किया।

 

Tags: Abhay Singh Chautala , Indian National Lok Dal , Haryana , INLD

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD