Friday, 17 May 2024

 

 

खास खबरें विरासत भी और विकास भी यह हैं मोदी सरकार की गारंटी, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद जन जागरण भाजपा की देन : कंगना रंनौत एक महीने से भी कम समय में किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा : अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने अमृतसर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ की मीटिंग प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की अम्बाला शहर रैली से पहला ही चुनाव लड़ रही बंतो कटारिया के हौसले बुलंद निर्दलीय उम्मीदवार शकील मुहम्मद ने इंडिया अलायंस के उम्मीदवार मनीष तिवारी के समर्थन में नामांकन पत्र वापस लिया हीरामंडी के वीडियो सॉन्ग "मासूम दिल है मेरा" के रिलीज पर ऋचा चड्ढा भावुक होकर बोलीं सात करोड़ का है उर्वशी रौतेला का कान्स कस्टम गाउन अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने भगवान श्री वाल्मीकि तीर्थ मंदिर में नतमस्तक होकर पंजाब की शांति और समृद्धि के लिए की प्रार्थना करतम भुगतम - ज्योतिष और आस्था की एक दिल दहला देने वाली कहानी इंडिया में अभी भी ओरिजिनल राइटर हैं - सोनाली कुलकर्णी 18 मई को नरेंद्र मोदी अम्बाला शहर में आ रहे हैं, उनकी बात सुनने व उनके दर्शन की सभी को चाहत : अनिल विज अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में टेका मत्था, सभी लोगों की भलाई के लिए की प्रार्थना कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार राजा वड़िंग की लुधियाना के मतदाताओं से लोकतंत्र बचाने की अपील आपका वोट इस बार देश और संविधान को बचाने के नाम पर : अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने श्री दुर्गियाना मंदिर में पूजा-अर्चना की सुखबीर सिंह बादल ने बठिंडा में विकास कार्यों को फिर से शुरू करने के लिए लोगों से हरसिमरत कौर बादल का समर्थन करने का आग्रह किया हमारा 2 साल में किया गया काम पिछली सरकारों के 70 साल से भी ज्यादा है : मीत हेयर पंजाब में जवान और किसान दोनों नाराज : विजय इंदर सिंगला दीपा सिंगला ने लोकसभा चुनाव कार्यालय हल्का खरड़ का उद्घाटन किया आप और अकालियों को वोट देने का मतलब है, भाजपा को वोट देना : अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग एलपीयू के विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय रोबोटिक्स और ड्रोन प्रतियोगिता में जीता 5 लाख का अनुदान

 

जस्टिस नारंग कमीशन द्वारा राणा गुरजीत को कालिन चिट्ट देने के रास्ते पड़ी कैप्टन सरकार -सुखपाल सिंह खहरा

रेत खढ्डों की बेनामी बोली में रमनजीत सिंह सिक्की और लाडी का भी पैसा लगा, रद्द हो सारी बोली प्रीक्रिया

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगड़ , 01 Jun 2017

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और विधायक सुखपाल सिंह खहरा ने आरोप लगाया है कि बहु-करोड़ी माइनिंग स्कैंडल के सरगने और पंजाब के सिंचाई और बिजली मंत्री राणा गुरजीत सिंह को बर्खास्त करने की जगह कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार जस्टिस नारंग कमीशन के द्वारा कालिन चिट्ट देने के रास्ते चल पड़ी है।आज यहां पत्रकारों को संबोधन करते हुए सुखपाल सिंह खहरा ने कहा कि अपने रसोइया और नौकरों के नाम पर करोड़ों रुपए की बेनामी रेत बजरी के खढ्डे लेने के मामले में कैप्टन सरकार जांच के नाम पर भद्दा मजाक कर रही है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार की तरफ से लोगों की आंखों में धूल झौंकने की इस कार्यवाही की आम आदमी पार्टी जोरदार निंदा करती है और जस्टिस नारंग कमीशन को रद्द करती है। उन्होंने राणा गुरजीत सिंह को पंजाब का उभरता हुआ ‘विजय मालीया ’ करार देते हुए राणा गुरजीत सिंह का पासपोर्ट जब्त करने और रेता बजरी के खढ्डों की हाल ही दौरान हुई समूची बोली प्रीक्रिया को रद्द करने और नये सिरे से माफिया मुक्त बोली करवाए जाने की मांग की।खहरा ने जस्टिस नारंग से अपील की है कि वह एक महीने की नौकरी का लालच त्याग कर जांच कमीशन की जिम्मेदारी से दूर हो जाना चाहिए क्योंकि उनके परिवार के राणा गुरजीत सिंह के साथ कलाइंट के तौर पर तथ्य जगजाहिर हो चुके हैं। इसके साथ ही पंजाब सरकार को यह जिम्मेदारी हाई कोर्ट के किसी भी मौजूदा जज को सौंप देनी चाहिए। 

खहरा ने कहा कि जस्टिस नारंग कमीशन की जांच के लिए जो शर्तों और नियम तय किये हैं वह सीधा सीधा राणा गुरजीत सिंह को कालिन चिट्ट देने का रास्ता है क्योंकि इन शर्तों और हवालों में यह नुक्ता शामिल नहीं किया गया कि राणा गुरजीत के मामूली वेतन लेने वाले रसोइया समेत दूसरे नौकरों के खातों में करोड़ों रुपए किस स्रोत में से आए हैं। उन्होंने कहा कि यह मनी लांडरींग और अन्य वित्तीय बेनियमों का सब से महत्त्वपूर्ण नुक्ता है परंतु जांच के घेरे से बाहर छोड़ दिया है। उन्होंने दावा किया कि यदि यह नुक्ते जांच के घेरे में न लाया गया तो जस्टिस नारंग कमीशन की तरफ से राणा गुरजीत सिंह उसी तरह कालिन चिट्ट तय है जिस तरह बादल सरकार ने समकालीन शिक्षा मंत्री सिकन्दर सिंह मलूका को बहु -करोडी किताब घोटाले में से जस्टिस जिन्दल कमीशन के द्वारा कालिन चिट्ट दी थी।सुखपाल सिंह खहरा ने यह भी आरोप लगाया कि रेता बजरी के खढ्डों की बोली में खडूर साहिब से कांग्रेसी विधायक रमनजीत सिंह सिक्की और शाहकोट के कांग्रेसी नेता लाडी समेत ओर भी सत्ताधारियों के बेनामी पैसे लगे हैं। उन्होंने कहा कि बादलों की तरह कांग्रेसी भी इस तरीके से कुदरती साधनों की लूट करने की ताक में हैं कि एक खढ्डा लो और पूरे दरिया को लूट लो। खहरा ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह को घेरते सवाल किया कि जिस राणा गुरजीत सिंह आगे पंजाब के मुख्य मंत्री बेबस हो गए हैं जब उसका रेत माफिया दरियाओं को लूटेगा तो पंजाब पुलिस और माइनिंग विभाग कैसे रोक सकेगा।खहरा ने ई -बोली पर बड़ा प्रश्न चिह्न लगाते हुए दस्तावेज दिखाऐ कि 17 खढ्डों पर सिर्फ इकलौता बोली कार है। इस लिए इन 17 खढ्डों की बोली की भी जांच होनी चाहिए।

विजय मालीया की तरह राणा गुरजीत भी बड़ा डफालटर  

सुखपाल सिंह खहरा ने कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह को पंजाब का विजय मालीया बताते हुए कहा कि राणा गुरजीत उतर प्रेदश के किसानों का बड़ा डफालटर है। उन्होंने उतर प्रेदश के गन्ना कमिशनर विपिन कुमार दिवेदी के बयान के आधार पर बताया कि राणा गुरजीत सिंह की करीमगन्द जिला समेत उन (शामली), बुलारी और बेलवाड़ा (मुरादाबाद) स्थित चार शुगर मीलों ने किसानों के 202 करोड़ रुपए देने हैं, जिस कारण इन पर मुकदमा दर्ज हो चुका है और पासपोर्ट जब्त करने के हुक्म भी हो चुके हैं इस लिए राना गुरजीत सिंह और उसके परिवार के पासपोर्ट तुरंत जब्त होने चाहिएं ताकि यह विजय मालीया की तरह देश छोड़ कर न भाग जाए। 

 

Tags: Sukhpal Singh Khaira

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD