Friday, 10 May 2024

 

 

खास खबरें सुजानपुर में भाजपा प्रत्याशी राजिंदर राणा के समर्थन में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष एन.के.शर्मा ने पटियाला में रैली कर किया शक्ति प्रदर्शन ट्रैक्टर पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे एन.के.शर्मा देश में जनता का शासन बहाल करने के लिए कांग्रेस को लाओ -गुरजीत औजला 14 परिवारों ने थामा कांग्रेस का हाथ, आप को अलविदा सीपीआई एम.एल. (लिबरेशन) ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गुरजीत औजला को समर्थन देने की घोषणा की पंजाब पुलिस ने 48 घंटों के अंदर सुलझायी बाऊंसर हत्या कांड की गुत्थी; लक्की पटियाल गैंग के दो शूटर पुलिस मुठभेड़ के उपरांत काबू जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे बिके हुए विधायक : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ओबराय के प्रयासों से तरनतारन जिले के युवक का शव भारत पहुंचा लोकसभा चुनाव एवं विस उपचुनाव बेईमानी और ईमानदारी के बीच एक जंगः सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू चंडीगढ़ में भी आम आदमी पार्टी हुई मजबूत, अकाली दल बादल को लगा बड़ा झटका! सनौर निर्वाचन क्षेत्र ने हमेशा हमारे परिवार को पूरा समर्थन दिया है - प्रणीत कौर भगवंत मान ने लुधियाना लोकसभा से आप उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के लिए जगराओं में किया चुनाव प्रचार भगवंत मान ने शाहकोट में जालंधर से उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के लिए किया प्रचार, कहा - धोखेबाजों को जालंधर की जनता जवाब देगी केंद्र में अगली सरकार AAP के समर्थन से बनेगी : मीत हेयर विजय इंदर सिंगला ने पंजाब और अपने निर्वाचन क्षेत्र आनंदपुर साहिब के लिए एक उज्जवल भविष्य का वादा किया लोकसभा के गैरहाजिर रहने वाले को वोट मांगने का अधिकार नहीं:एन.के.शर्मा अकाली दल छोड़ भाजपा में शामिल हुए मंडलाध्यक्ष एवं दर्जनों कार्यकर्ता वार्ड 13 के कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश पिनाणा अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल किसानों के सवाल कहां उठाए, वो बताएं आप नेता : गुरजीत सिंह औजला मोदी ने किसानों, जवानों को विफल किया : प्रताप सिंह बाजवा

 

महाशिवरात्रि पर श्री हिन्दू तख़्त ने निकाली भव्य शोभायात्रा

विशाल स्वर्ण के रथ पर शाही शहर में घूमे भोले शंकर

Listen to this article

5 Dariya News

पटियाला , 24 Feb 2017

श्री हिन्दू तख़्त व कई हिन्दू संगठनों द्वारा आज 36वीं विशाल महाशिवरात्रि स्वर्ण पालकी शोभायात्रा शहर में निकाली गई महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर विशाल शोभायात्रा आर्य समाज चौक शेरे हिन्द स्व. पवन कुमार शर्मा चौक से शुरू हुई जिसकी अगुवाई अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु पंचानंद गिरी जी महाराज पंचदशनाम जूना भैरव अखाड़ा व पीठाधीश्वर श्री कामख्या पीठ गुवाहाटी व श्री काली माता मंदिर पटियाला एवं धर्माधीश श्री हिन्दू तख़्त ने की l शोभायात्रा शुरू होने से पहले श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य,राजेश कहर,निशांत शर्मा,वरुण मेहता, व कई हिन्दू संगठनों ने जगद्गुरु पंचानंद गिरी जी को फूलमालाएं व सैंकड़ों लोगों नोटों के हार पहनाएं पहनाई व उनका स्वागत किया l पंचानंद गिरी जी ने शोभायात्रा के दौरान संबोधित करते हुए कहा की भगवान शंकर के बताए रास्ते पर चले भारत की युवा पीढ़ी चले व नशे को समाज से उखाड़ फैंके उन्होंने कहा भोलेनाथ किसी प्रकार का नशा नहीं करते थे l पंचानंद गिरी ने आह्वान किया की अब हिन्दुओं को एक होना होगा और उन्होंने कहा चाहे उन्हें व उनके साथियों को खून का कतरा-कतरा कुर्बान करना पड़े पर पंजाब में फिर आतंकवाद पैदा नहीं होने देंगे l शोभायत्रा में सोने से बना रथ लोगों के आकर्षण का विशेष कारण बना व पंजाब ही नहीं बल्कि विश्व भर में यह पहली ऐसी शोभायात्रा है जिसमें सोने का रथ आज शामिल हुआ रथ में शिवलिंग,शिव पुराण,पालकी,नंदी बाबा को बैठाया गया l

बता दें की रथ एक करोड़ से ज्यादा की लागत से तैयार हुआ व रथ में भगवान के अलावा किसी को बैठने की इजाजत नहीं दी गई इस रथ में जो नक्काशी थी  उसमें भगवान शिव और पार्वती जी को जयमाला पकड़े दिखाया गया है l आर्यसमाज चौक से शुरू हुई शोभायात्रा में शामिल रथ पर करीब 100 आदमी 10 20 के नोट की बारिश करने के लिए थे व शोभायात्रा में एक टीम ऐसी थी जो रंगोली मनाती जा रही थी l शोभायात्रा के दौरान 150 झांकियां, 40 बैंड, बच्चियों की एक गिद्धा टीम, भंगड़े की टीम,15 डीजे,15 भजन मंडलियों के अलावा 15 घोडिय़ां जिन्होंने नाच किया और पांच ऊंट दो हाथी शामिल हुए थे यह शोभायात्रा के आकर्षण का केंद्र बनी l रथ के आगे 100 के करीब सफाई सेवक शामिल थे जो रथ के आसपास साफ़-सफाई का ध्यान रख रहे थे l शोभायात्रा के दौरान पालकी पर फूलों की बरखा होती रही व जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया । इस रथ पर 250 से ज्यादा एलईडी लाइटें विशेष रूप से लगाई गई थी । रथ की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन पुलिस ने विशेष प्रबंध किए गए हैं। उधर श्री हिन्दू तख़्त व अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति द्वारा भी रथ की सुरक्षा के लिए विशेष टीमें तैयार की गई है। इसके अलावा रथ विशेष रूप से कैमरे भी लगाए गए थे जिससे निगरानी रह सकें l भव्य स्वर्ण रथ आर्य समाज से शुरू होकर त्रिवेणी चौक, सरहदी बाजार, संतोषी माता मंदिर, सीआईए स्टाफ वाली रोड, राम आश्रम, दाल दलिया चौक, गुड मंडी, किला चौक, अदालत बाजार, धर्मपुरा बाजार, गौशाला रोड, लाहौरी गेट होते हुए देर सांय आर्य समाज पहुंची l श्री हिन्दू तख़्त व समिति द्वारा इस शोभा यात्रा में शामिल होने वाली भजन मंडियों, संस्थाओं और लंगर लगाने वाली संस्था,सोसायटियों भी किया गया l 

इस मौके पर आल इंडिया हिन्दू स्टूडेंट फेडरेशन के उत्तर भारत प्रमुख निशांत शर्मा,अशोक तिवारी,अमरजीत वैद,राजिन्द्र सिंह,संजय राणा,आशा कालिया,सौरभ अरोड़ा,पटियाला से आल इंडिया हिन्दू सुरक्षा समिति के राजेश कहर,भूपेन्द्र दीक्षित,विनती गिरी,आशुतोष गौतम,कैलाश शर्मा,सुधीर बेक्टर,मैदान गिरी,डॉ. कीमती लाल बंसल,स्वतंत्र पासी,नीरज चोपड़ा,जगजीत सिंह रंधावा,शशी भारद्वाज,फगवाड़ा से दीपक भारद्वाज,सुरिन्दर मिन्हास,लुधियाना से वरुण मेहता,रोहित साहनी,बब्बी टांक,हरिदेव अग्निहोत्री,अनिल लाम्बा,हिमाचल से अनिल पुंडीर,अमन भटनागर,रमेश शर्मा,कमलपाल सूद,संजीव शर्मा,हैदराबाद से दिनेश यादव,उत्तराखंड से मुकेश भारद्वाज,सन्नी,मून भारद्वाज,मोंटी,शुभम रावल,संगरूर से घनश्याम कंसल व लुधियाना जैन समाज से भारती जैन,रविन्द्र जैन,अनिल जैन,रविन्द्र जैन,राधे माँ वेलफेयर सोसाइटी से रज्जो मासी (छठी बहन राधे माँ),अमरदीप अरोड़ा,मधु अरोड़ा,हैदराबाद व गौशामहल से यमनाम श्रीनिवास,बजरंग शर्मा,यमकरनग अपेर्णी,तरसेम सैनी,कुलवंत सिंह मानकपुर भी मुख्य रूप से शोभा यात्रा में पहुंचे थे l शोभायात्रा का जगह-जगह शेरे हिन्द स्व.पवन कुमार शर्मा महाशिवरात्रि शोभा यात्रा कमेटी,शिव शक्ति सेवा दल लंगर चैरिटेबल ट्रस्ट,श्री कल्याणी माता गौशाला चैरिटेबल ट्रस्ट,अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति यूथ विंग,अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति स्टूडेन्ट फ़ेडरेशन,आवाज़-ए-हिंदुस्तान,ब्राह्मण महापंचायत व कई हिन्दू संगठनों के सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया l इस अवसर पर पंचानंद गिरी ने शोभायात्रा के पूर्व खीर के लंगर का भी शुभारम्भ किया l 

 

Tags: Jagadguru Panchanand Giri , Viresh Shandilya

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD