श्रीलंका ने पाकिस्तान को दूसरे सेमीफाइनल में गुरूवार को आखिरी गेंद तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराकर महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। श्रीलंका का शनिवार को होने वाले फाइनल में भारत के साथ मुकाबला होगा।
श्रीलंका ने 20 ओवर में छह विकेट पर 122 रन बनाये और पाकिस्तान को 20 ओवर में छह विकेट पर 121 रन पर रोक दिया। पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन की जरूरत थी लेकिन निदा डार (26) दूसरा रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गयीं।
पाकिस्तान के लिए बिस्माह मारूफ ने 41 गेंदों में 42 रन और ओपनर मुनीबा अली ने 10 गेंदों में 18 रन बनाये। पाकिस्तान के स्कोर में 12 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा। श्रीलंका की तरफ से इनोका रनावीरा ने चार ओवर में 17 रन पर दो विकेट लिए।
रनावीरा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इससे पहले श्रीलंका की तरफ से हर्षिता समाराविक्रमा ने 41 गेंदों में 35 और अनुष्का संजीवनी ने 21 गेंदों में 26 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से नश्रा संधू ने 17 रन पर तीन विकेट झटके।