नूपुर शर्मा (Nupur sharma) विवाद में कई जगहों पर इतना विरोध हुआ कि राजस्थान जैसे शहर में कर्फ्यू तक लगाने पड़ गया था लेकिन तब भी ये मामला आगे बढ़ने से रुका नहीं जिसके बाद मुस्लिमों ने नूपुर का समर्थन करने वालों को निशाने में बनाकर सिर कलम करने के तैयार हो गए इसमें सबसे पहले उदयपुर के दर्जी
कन्हैयालाल को निशाना बनाकर बेरहमी से हत्या कर दी थी लेकिन अब इन हत्याओं के पीछे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी और एटीएस की तरफ से एक बड़ा खुलासा किया गया है।

Also read: एक गला काटा में व्यस्त तो दूसरा वीडियो बनाने में, 26 बार किया खंजर से कन्हैया की बॉडी पर वार
दरअसल 25 मई के बाद नूपुर के बयान का समर्थन करने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए दावत-ए-इस्लामी से जुड़े 6 जिलों के 40 लोगों को टारगेट दिया था कि नूपुर शर्मा (Nupur sharma) का समर्थन करने वालों का सिर कलम किया जाए। जांच में सामने आया कि ये सभी एक साल से इस संगठन से जुड़े थे।
मोबाइल की जांच से पता चला
यह नया खुलासा आतंकी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद की कॉल डिटेल में मिले पाकिस्तान के 10 लोगों के 20 मोबाइल नंबर की जांच से हुआ। आतंकी संगठन ने इन लोगों को वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया एप के जरिए सिर कलम करने के लिए ऑडियो और वीडियो कॉल करके तैयार किया। आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए तैयार किए गए लोगों को टारगेट दिया गया कि तालिबान के तर्ज पर सिर कलम कर वीडियो वायरल करें।
एनआईए ने उदयपुर में 6 लोगों से की फिर पूछताछ
एनआईए इस मामले से जुड़ी तमाम जानकरी जुटाने के लिए उदयपुर में फिर जाकर 6 लोगों से पूछताछ की इसमें शामिल अंजुमन तालिमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दिकी, मौलाना जुलकरनैन, सह-सचिव उमर फारुक, पूर्व सदर खलील अहमद के अलावा दो वकीलों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। एनआईए टीम ने सबसे पहले इनके मोबाईल और लेपटॉप जब्त किए थे सूत्रों के अनुसार पूछताछ पूरी होने के बाद टीम ने इन्हें छोड़ दिया था।

आपत्तिजनक किताबें भी बेची जा रही हैं
एनआईए और एटीएस की जांच में सामने आया कि दावत-ए-इस्लामी ने अजमेर में आपत्तिजनक धार्मिक किताबें बेचने के लिए दुकान खोली थी। जिसे बुक सेलर को 350 रुपए देते थे.जिसे बांटने का काम रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद करते थे. कहा जा रहा है की इन किताबों में आंतक फैलाने वाला कॉन्टेंट लिखा हुआ है.एनआईए टीम अभी इस मामले में जाँच कर रही है।
Also read: उदयपुर के आरोपी मोहम्मद गौस का है पाकिस्तान से संबंध
रियाज-गौस सहित तीन आरोपी 16 दिनों के रिमांड पर
उदयपुर आतंकी हमले में मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी सहित 7वें आरोपी फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला को 16 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने फरहाद को रियाज अत्तारी का करीबी व उसकी हत्या की साजिश में शामिल माना है।