Friday, 26 April 2024

 

 

खास खबरें माझा में गरजे मान! शैरी कलसी के लिए गुरदासपुर में किया चुनाव प्रचार अमृतसर में बोले मान - माझा वाले जब मन बना लेते हैं तो फिर बदलते नहीं है, इस बार 'आप' को जीताने का मन बना लिया है कांग्रेस महिलाओं को नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण देगी: लांबा लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए लोगों को गुमराह कर रहा अकाली दल : परनीत कौर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सड़क सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किए युवा देश का भविष्य, लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी करें सुनिश्चित : हेमराज बैरवा हरियाणा विधानसभा द्वारा गठित तथ्य-जांच समिति में प्रदेश सरकार के दो मंत्री शामिल बोलने का हक भी छीन रही पंजाब सरकार कैथल में अंबाला रोड पर भगवान विश्वकर्मा चौक के निकट चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया ज़मीन के इंतकाल के बदले 10,000 रुपए रिश्वत लेता हुआ पटवारी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू 20,000 रुपए की रिश्वत लेता हुआ सीनियर सहायक विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू आर.टी.ओ ने सेफ स्कूल वाहन स्कीम का उल्लंघन करने वाली 23 बसों के काटे चालान कांग्रेस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही : डॉ. सुभाष शर्मा ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर निरंकारी मिशन द्वारा 296 युनिट रक्त दान किया गया मार्कफैड के एम.डी. ने निर्विघ्न खरीद कार्यों को सुनिश्चित बनाने के लिए सम्बन्धित डिप्टी कमिश्नरों के साथ लुधियाना, मोगा और फिऱोज़पुर की मंडियों का किया दौरा जिला एवं सत्र न्यायधीश की ओर से जिला कानूनी सेवाएं अथारटीज के सदस्यों के साथ बैठक जिला एवं सत्र न्यायधीश की ओर से जिला कानूनी सेवाएं अथारटीज के सदस्यों के साथ बैठक हीट-वेव से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश राजीव के हाथ के खाने का स्वाद आज तक नहीं भूले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की

 

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा श्री आनंदपुर साहिब में 20 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्टों की शुरूआत

भाई जैता जी के ‘जन्म दिवस’ पर हर साल गज़टिड छुट्टी का ऐलान

Charanjit Singh Channi, Punjab Pradesh Congress Committee, Congress, Punjab Congress, Government of Punjab, Punjab Government, Punjab, Chief Minister Of Punjab, Manpreet Singh Badal, Rana K.P. Singh, Rana Kanwarpal Singh
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

श्री आनंदपुर साहिब , 08 Dec 2021

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज नौवें सिख गुरू श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 346वें शहीदी दिवस को समर्पित 20 करोड़ रुपए की लागत वाले विकास प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा। गुरुद्वारा श्री सीस गंज साहिब में हिंद दी चादर श्री गुरु तेग़ बहादुर जी को नतमस्तक होने के उपरांत विरासत-ए-खालसा के आडीटोरियम में एक सार्वजनिक रैली को संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि गुरू जी की धार्मिक सहनशीलता, धर्मनिरपेक्षता और धार्मिक आज़ादी की महान विरासत है जो समानता वाले समाज में शांति और सदभावना के साथ रहने के लिए सदा के लिए मानवता का मार्गदर्शन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि आज का दिन श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की महान शिक्षाओं के मार्ग पर चलने का आत्म निरीक्षण करने का है जिससे सार्वभौमिक प्यार, सदभावना और भाईचारे के संदेश का प्रसार दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाया जा सके। मुख्यमंत्री चन्नी ने आगे कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डा.बी.आर.अम्बेदकर, पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के अलावा संविधान सभा के सदस्यों ने गुरू साहिब जी के लामिसाल बलिदान से प्रेरणा लेकर धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों पर संविधान की नींव रखी जिन्होंने दूसरे धर्मों के लोगों ख़ास कर हिंदुओं को बिना किसी अधीनता और जबर के सभी धर्मों ख़ास तौर पर हिंदुओं को अपने धर्म का पालन करने के योग्य बनाने के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया था। जि़क्रयोग्य है कि उस समय के मुग़ल शासन की तरफ से इस्लाम में परिवर्तन करवाने के लिए हिंदुओं को दमन का शिकार बनाया गया था। हिंदु धर्म की रक्षा के लिए गुरू जी की अद्वितीय बलिदान को इतिहास में हमेशा याद रखा जायेगा।

दसवें सिख गुरू श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के सच्चे श्रद्धालु बाबा जीवन सिंह जी (भाई जैता जी) को श्रद्धांजलि भेंट करते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि भाई जैता जी के श्रद्धालु सिख के तौर पर डाले गए महान योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। भाई जैता जी, श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के सबसे प्रिय सेवक थे, जिन्होंने समकालीन मुग़ल साम्राज्य के ज़ुल्मों के बावजूद सभी बाधाओं का सामना करते हुए श्री गुरु तेग़ बहादुर जी का शीश चाँदनी चौक, दिल्ली से श्री आनंदपुर साहिब लाया था। बाद में भाई जीवन सिंह जी ने भी मुगलों के साथ लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी। भाई जैता जी के आत्म -बलिदान और समर्पण के जज़बे की सराहना करते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने महान सिख शहीद भाई जैता जी के जन्म दिवस पर हरेक साल गज़टिड छुट्टी का ऐलान किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री चन्नी ने चार प्रोजेक्टों का डिजिटल तौर पर नींव पत्थर रखा जिनमें 1.5 करोड़ रुपए की लागत से श्री गुरु तेग़ बहादुर अजायब घर के आधुनिकीकरण और अपग्रेड करने, 10 करोड़ रुपए की लागत से 62 एकड़ के क्षेत्रफल में श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के नाम पर नेचर पार्क को विकसित किया जायेगा और इस पार्क में वह वृक्ष लगाऐ जाएंगे जिनका श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पवित्र वाणी में जिक्र मिलता है, 4.16 करोड़ रुपए की लागत के साथ एक मेगावाट के सामथ्र्य वाला सोलर प्रोजैक्ट और 2.63 करोड़ रुपए की लागत के साथ भाई जैता जी यादगार के दूसरे पड़ाव का प्रोजैक्ट शामिल है।पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा केपी सिंह जो श्री आनंदपुर साहिब विधान सभा हलके की नुमायंदगी भी करते हैं,की अपील को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने स्थानीय स्तर पर सामाजिक समागम करने के लिए स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए कम्युनिटी सैंटर के लिए 5 करोड़ रुपए और नगर कौंसिल के अंदर फायर ब्रिगेड स्टेशन स्थापित करने का ऐलान किया। 

कम्युनिटी सेंटरों की महत्ता को समझते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने यह भी ऐलान किया कि राज्य भर के हरेक ब्लाक में केंद्र भी खोले जाएंगे जिससे लोग सामाजिक समारोह करने के योग्य हो सकें।इस इलाके में सामाजिक -आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए लोगों की काफी देर की माँग को पूरा करते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने स्पीकर को भरोसा दिलाया कि सवां नदी पर पुल के निर्माण के लिए तुरंत वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी देने के लिये पहले ही वित्त मंत्री को कह चुके हैं। इसके साथ नंगल -श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र को दोआबा के साथ जोड़ा जायेगा जिससे दोनों क्षेत्रों बीच की दूरी घटेगी, इस तरह उनके समय, पैसे और ऊर्जा की बचत होगी। उन्होंने स्पीकर को अगले हफ़्ते इसका नींव पत्थर रखने की तारीख़ तय करने के लिए भी कहा।इससे पहले अपने विचार पेश करते हुये विधान सभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि यह बड़े मान और तसल्ली की बात है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री चन्नी अकेले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो आज के इस पवित्र दिवस पर श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के इतिहास में श्री गुरू तेग़ बहादुर जी के इलावा कोई भी ऐसी हस्ती नहीं मिलती जिसने किसी अन्य धर्म की रक्षा की ख़ातिर अपना जीवन कुर्बान कर दिया हो।अपने संबोधन में पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी ने भी लोगों को सिखों के नौवें गुरू श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की विचारधारा पर चलने की प्रेरणा दी, जिसके लिए उन्होंने मानवता को प्यार और भाईचारे का संदेश दिया था।इससे पहले पर्यटन और सांस्कृतिक मामले विभाग की तरफ से करवाए समागम के दौरान श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए जिस दौरान मुख्यमंत्री चन्नी ने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के साथ माथा टेका। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संत समाज की अलग-अलग शखि़्सयतों का सिरोपा भेंट करके सम्मान किया। मुख्यमंत्री चन्नी ने भाई जैता जी के तपोस्थान पर जाकर श्रद्धा और सम्मान भेंट किया।

 

Tags: Charanjit Singh Channi , Punjab Pradesh Congress Committee , Congress , Punjab Congress , Government of Punjab , Punjab Government , Punjab , Chief Minister Of Punjab , Manpreet Singh Badal , Rana K.P. Singh , Rana Kanwarpal Singh

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD