Thursday, 16 May 2024

 

 

खास खबरें संजय टंडन ने लिया बाबा बागेश्वर धाम से आशीर्वाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जीरा व भिखीविंड में लालजीत भुल्लर के लिए किया प्रचार सुखबीर सिंह बादल ने पंजाबियों से उस साजिश को समझने की अपील की, जिसके तहत भाई अमृतपाल को खडूर साहिब से खड़ा किया जा रहा अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने शहीद सुखदेव थापर को उनके जन्मस्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित की कांग्रेस सरकार हर गरीब परिवार को 8500 रुपये प्रति माह देगी : अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर ढींडसा ने एन.के शर्मा के समर्थन में किया चुनाव प्रचार आम आदमी पार्टी को पंजाब के कई लोकसभा क्षेत्रों में मिली बड़ी मजबूती, विपक्षी पार्टियों के कई दिग्गज नेता हुए 'आप' में शामिल कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष चावला समर्थकों सहित भाजपा में शामिल फसलों पर एमएसपी की गारंटी कांग्रेस देगी : विजय इंदर सिंगला प्रदेश की बात छोड़े पहले अपने हलके में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारें बलबीर सिंह:एन.के.शर्मा 15,000 रुपए रिश्वत लेता पटवारी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू आम आदमी पार्टी के राज में उनकी अपनी महिला सांसद भी सुरक्षित नहीं : डा. सुभाष शर्मा मैं यहाँ ही पैदा हुआ हूं और आपके सभी दुख-सुख मेरे हैं: मीत हेयर बीस दिन के लालच में अगले 5 साल बर्बाद ना करें लोग – बाबर औजला हम अपने कामों के चलते वोट मांग रहे है जबकि दूसरी पार्टियों के पास वोट मांगने के लिए कोई विजन ही नहीं है : पूर्व मंत्री अनिल विज वोट मांगने का अधिकार, उसको है जिसने काम किया है तो इस देश में केवल नरेंद्र मोदी ने काम किया है : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज बाबा हरदेव सिंह जी ने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया सुखविंदर सिंह बिंद्रा ने अपने घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत किया पंजाब पुलिस की एजीटीएफ ने मास्टरमाईंड इकबालप्रीत बुच्ची की हिमायत प्राप्त आतंकवादी माड्यूल का किया पर्दाफाश पंजाब पुलिस ने बठिंडा और दिल्ली में खालिस्तान पक्षीय नारे लिखने वाले ऐसऐफजे के तीन गुर्गों को किया काबू मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना से उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के लिए किया प्रचार

 

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने 13.40 करोऱ रुपए की लागत वाले कम्यूनिटी सैंटर का रखा नींव पत्थर

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) , 24 Oct 2020

स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब स. बलबीर सिंह सिद्धू ने आज सैक्टर-60 में 13.40 करोड़ रुपए की लागत वाले कम्यूनिटी हैल्थ सैंटर का नींव पत्थर रखा। इस अवसर पर उनके साथ सांसद श्री मनीष तिवाड़ी विशेष तौर पर पहुंचे। इस दौरान बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में विकास कार्य का काम तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में सैक्टर-60 में कम्यूनिटी हैल्थ सैंटर का नींव पत्थर रखा गया है। इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस 40 हज़ार वर्ग फीट के कम्यूनिटी हैल्थ सैंटर में इमरजैंसी सुविधाएं 24 &7 उपलब्ध करवाने के साथ साथ ओपीडी और डायगनोस्टिक सैंटर, ब्लड स्टोरेज रूम, 150 व्यक्तियों के लिए ट्रेनिंग हॉल, अति आधुनिक ऑप्रेशन थियेटर, जच्चा बच्चा सुविधाएं, मर्दाना व जनाना वार्ड, प्राइवेट रूम, तीन मंजिला अस्पताल, सीसीटीवी सुरक्षा सिस्टमज़ और ट्रीटमैंट प्लांट व पार्किंग की सहूलियत उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अस्पताल का लाभ आसपास के लोगों को मिलेगा और लोगों को उनके घरों के पास ही उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी।स. बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि मोहाली में मैडीकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है। इस प्रोजैक्ट को उन्होंने 2013 में उस समय के मैंबर राज्य सभा श्रीमती अंबिका सोनी की मदद के साथ मैडीकल कॉलेज की स्थापना की थी। उन्होंने अब स्वास्थ्य मंत्री बनते ही मैडीकल कॉलेज बनवाने के काम शुरू करवा दिया है। इसके लिए 20 एकड़ ज़मीन देने वाले गांवों धन्यावाद किया और इसके साथ ही 14 एकड़ सरकारी ज़मीन को जोड़ दिया गया है। इस पर 375 करोड़ रुपए की लागत से 500 बैड का अस्पताल तैयार किया जा रहा है।

इस अवसर पर लोक सभा के मैंबर व कांग्रेस पार्टी के स्पोक्सपर्सन मनीष तिवाड़ी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है और वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने स. बलबीर सिंह सिद्धू की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह ज़मीन के साथ ज़ुड़े जनसेवक हैं। वह कोरोना महांमारी के दौर में भी घर में नहीं बैठे और अपनी जान की परवाह किए बिना पंजाब के सरकारी हस्पतालों में सुधार करने के लिए विभिन्न जगहों पर पहुंचकर जिम्मेवारी निभाते रहे और उनकी अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग में कई सुधार किए गए। उन्होंने कहा कि वह भी स्वास्थ्य विभाग को आधुनिक सुविधाओं के साथ लैस एंबूलैंस उपलब्ध करवाएंगे।इस दौरान डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं डा. मनजीत सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, पंजाब की तरफ से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए प्रयासशील हैं। मोहाली में भी डिस्पैंसरी में सुधार करके कम्यूनिटी हैल्थ सैंटर का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान सिवल सर्जन डा. जीबी सिंह ने प्रोग्राम दौरान मौजूद मेहमानों का स्वागत किया। इस दौरान कौंसलर कुलजीत सिंह बेदी ने लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सीएचसी के निर्माण कार्य शुरु करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री, पंजाब का धन्यावाद किया। इस दौरान कौंसलर तरनजीत कौर गिल ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।इस अवसर पर पंजाब हैल्थ सिस्टमज़ कार्पोरेशन के मैनेजिंग डायरैक्टर श्रीमती तनु कश्यप विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान डायरैक्टर कोऑप्रेटिव बैंक मोहाली हरकेश शर्मा, ए.डी.सी. (डी.). राजीव गुप्ता, कार्पोरेशन कमिश्नर कम एस.डी.एम. जगदीप सहगल, पंजाब एग्रो के चेयरमैन रविंदरपाल सिंह, बॉबी सिद्धू, पवन धीमान, जसप्रीत गिल, अमरजीत सिंह जीती सिद्धू, रिशव जैन, कुलजीत सिंह बेदी, तरनजीत कौर, अमरीक सिंह सोमल, रजिदंर सिंह राणा, भारत भूषण सेठी, नच्छतर सिंह, गुरसाहिब सिंह, जसप्रीत सिंह, एडवोकेट नरपिंदर सिंह रंगी, जी.एस. रयाड़, कंवरबीर सिंह सिद्धू, बलजीत कौर, रुपिंदर कौर रीने, सुरजीत कौर सेठी व अन्य लोग मौजूद थे।

 

Tags: Balbir Singh Sidhu , Health and Family Welfare Minister , Punjab , Punjab Pradesh Congress Committee , Congress , Chandigarh , S.A.S.Nagar , Mohali , S.A.S. Nagar Mohali , Punjab Congress , Punjab Government , Government of Punjab

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD