Wednesday, 08 May 2024

 

 

खास खबरें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को दी गई गरिमापूर्ण विदाई दाखा में चुनाव प्रचार के दौरान राजा वड़िंग लुधियाना में जीत का जताया भरोसा हम “एक देश - श्रेष्ठ देश” की अवधारणा पर कर रहे हैं काम - अनिल विज नामांकन के पहले दिन होशियारपुर में एक आजाद उम्मीदवार द्वारा पर्चा दाखिल किया गया अम्बाला से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के माता मनसा देवी बोर्ड की सदस्य होने कारण लोकसभा उम्मीदवारी पर उठा सवाल व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन संबंधी विभिन्न इलेक्शन कक्षों का निरीक्षण भाजपा सरकार ने आम आदमी का जीवन मुश्किल बना दिया: अर्जुन सिंह चौटाला अकाली दल को झटका- रसूलपुर कल्लर से दस परिवार कांग्रेस में शामिल खेल के क्षेत्र में फिर चमकेगा पंजाब, नई खेल नीति ने बदली दिशा: मीत हेयर लोगों की सेवा में हाज़िर हैं हर कांग्रेसी वर्कर - गुरजीत सिंह औजला भगवंत मान ने बठिंडा वासियों से की अपील: बस एक बठिंडा वाला कील ही बचा है, इस बार इसको भी निकाल दीजिए पापियों का साथ भगवान भी नहीं देताः सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू परनीत कौर ने कहा पूरा पटियाला जिला मेरा परिवार, बहु बनकर आई, बेटी जैसा प्यार मिला भगवंत मान ने फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र में किया चुनाव प्रचार वाईपीएस स्कूल के छात्र हरगुन सिंह आहलूवालिया ने 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया एन.के शर्मा के चुनाव कार्यालय उद्घाटन पर उमड़ा जनसैलाब ऋचा चड्ढा, तृप्ति डिमरी से लेकर विक्की कौशल तक - 8 किरदार जो अपनी छोटी भूमिकाओं के बावजूद स्क्रीन पर छाए रहे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भेंट किया स्मृति चिन्ह जिला निर्वाचन अधिकारी कम जिलाधीश ने 'स्वीप' टीम द्वारा तैयार किये गये गीत 'वोट मैं जरूर पाउणी आ'का वीडियो जारी किया अमृतसर की आवाज उठाने वाले नेता को दें अपना वोट- बाबर औजला पंजाब की मंडियों में अब तक पहुंचे गेहूं की हुई 100 प्रतिशत खरीद : हरचंद सिंह बरसट

 

इनेलो एसवाईएल की मांग को लेकर 6 अप्रैल से जंतर-मंतर पर बेमियादी क्रमिक धरने शुरू करेगी

हर रोज एक-एक विस क्षेत्र के कार्यकर्ता धरनों व प्रदर्शन में शामिल होंगे : अभय चौटाला

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

गुरुग्राम , 16 Mar 2017

एसवाईएल के अधूरे निर्माण को पूरा करवाए जाने की मांग को लेकर इनेलो कार्यकर्ता 6 अप्रैल से रोजाना जंतर-मंतर नई दिल्ली पर बेमियादी क्रमिक धरने देंगे और एसवाईएल पूरा करवाने की मांग पर निरंतर प्रदर्शन जारी रखेंगे। यह घोषणा इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने गुरुवार को गुरुग्राम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। इनेलो नेताओं ने बताया कि स्व. जननायक चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर इनेलो क्रमिक धरने शुरू करेगी और रोजाना एक-एक विधानसभा के कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर आकर धरने देंगे और एसवाईएल की मांग को लेकर निरंतर प्रदर्शन किया करेंगे। इनेलो नेताओं ने कहा कि पार्टी किसानों के हितों व स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर भी प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाएगी और इसके साथ-साथ इनेलो का अगला आंदोलन प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ के लिए होगा। इनेलो नेताओं ने बुधवार को शांतिपूर्वक संसद का घेराव कर रहे इनेलो कार्यकर्ताओं पर दिल्ली पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किए जाने की कड़ी भत्र्सना करते हुए इसे अमानवीय कदम बताया।

इनेलो नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर सहित कई कांग्रेसी नेताओं द्वारा पंजाब के कांग्रेसी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि कैप्टन अमरेंदर सिंह बार-बार यह कह रहे हैं कि वे हरियाणा को एक बूंद भी पानी नहीं देंगे और उनके शपथ ग्रहण में शामिल होकर हरियाणा के कांग्रेसी नेताओं ने यह साबित कर दिया है कि वे प्रदेश के हितैषी नहीं और उनके अंदर स्वाभिमान जैसी कोई बात नहीं है। बल्कि वे न सिर्फ प्रदेश के विरोधी हैं बल्कि हरियाणा के हितों के साथ भी उन्होंने गद्दारी की है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कैप्टन अमरेंदर सिंह ने एसवाईएल का फैसला हरियाणा के पक्ष में आते ही न सिर्फ खुद अपनी संसद की सीट से इस्तीफा दे दिया था बल्कि कांग्रेस पार्टी के 42 विधायकों से भी यह कहते हुए इस्तीफा दिलवा दिया था कि पंजाब एक बूंद भी पानी हरियाणा को नहीं देगा। इनेलो नेता ने कहा कि एसवाईएल मामले को लेकर इनेलो कार्यकर्ताओं द्वारा कल संसद का शान्तिपूर्वक घेराव किया लेकिन पुलिस ने बिना किसी चेतावनी के लाठीचार्ज किया जोकि सरासर अन्यायपूर्ण हैं, इनेलो इस कार्यवाही की कड़े शब्दों में भत्र्सना करती है। इस कार्यवाही की कोई प्रवाह ना करते हुए इनेलो के कार्यकर्ता हरियाणा प्रदेश के हितों को लेकर भविष्य में और अधिक मजबूती से संघर्ष करेगा। 

इनेलो नेता ने कहा कि हरियाणा प्रदेश चौधरी देवीलाल जी के अथक प्रयासों से हरियाणा प्रदेश बना और हरियाणा प्रदेश के हितों के लिए इनेलो हमेशा संघर्षशील रही है। एसवाईएल नहर आज हरियाणा की जीवनरेखा बन चुकी है। एसवाईएल नहर के लिए इनेलो कार्यकर्ता संसद से सडक़ तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे। आगामी 6 अप्रैल को पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक चौधरी देवीलाल जी की पुण्यतिथि पर इनेलो कार्यकर्ता नई दिल्ली स्थित संघर्ष स्थल पर एकत्रित होकर उनके जीवन से संघर्ष की प्रेरणा लेकर जन्तर मन्तर पर प्रदर्शन करेंगे और जब तक हरियाणा को एसवाईएल का पानी नहीं मिल जाता तबतक प्रत्येक हलका वाइज धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके अलावा श्री चौटाला ने किसानों के मुददे पर बोलते हुए कहा कि फसल बेचने के वक्त किसानों को लूटा जाता है। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए जनता के बीच जाएंगे। इनेलो नेताओं ने कांग्रेस व भाजपा पर एसवाईएल पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा प्रदेश को बने हुए 50 वर्ष हो गये परन्तु आज भी प्रदेश की अपनी अलग राजधानी नहीं है इसको लेकर भी आवाज भी बुलन्द करेंगे। जाट आरक्षण पर बोलते हुए कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सरकार जाते जाते वोटों की खातिर जाटों को आधे अधूरे दस्तावेजों पर आरक्षण दिया था जो आगे कोर्ट में नहीं टिक पाया और आज भी हुडडा जाटों के आगे घडिय़ाली आंसू बहाकर जाटों की हमदर्दी हासिल करना चाहते है। अगर हुडडा जाटों के सच्चे हिमायती हंै तो आन्दोलन के दौरान उनके धरनों में शामिल होना चाहिए था। इनेलो पहले दिन से ही इस बात की हिमायती है कि जो वायदा सरकार ने जाट आंदोलनकारियों से किया उसे तुरन्त प्रभाव से लागू कर प्रदेश के माहौल को और ज्यादा बिगडऩे से बचाने के लिए तत्काल प्रभाव से कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर अभय सिंह चौटाला व अशोक अरोड़ा के अलावा पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचन्द गहलोत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनन्तराम तंवर, जिलाध्यक्ष गंगाराम, राजेश सूटा, रमेश दहिया, शैलेश खटाणा, शमशेर कटारिया, रिषीराज राणा, किशोर यादव, दलबीर धनखड़, कपिल त्यागी प्रवक्ता, अटलबीर कटारिया, बेगराज गुर्जर एडवोकेट, सुरेन्द्र तंवर, गौरव छौक्कर, राजेश डागर, विक्की कटारिया, पवन धनकोट, चेतन मल्होत्रा, अनिल नम्बरदार, विकास किराड सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पहले अभय सिंह चौटाला व अशोक अरोड़ा लाठीचार्ज में हुए घायलों का पता लेने राम मनोहर लोहिया अस्पताल भी गए और पुलिस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की।

 

Tags: Abhay Singh Chautala , Ashok Arora

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD