भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल के सह प्रभारी संजय टंडन से चंडीगढ़ व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। शहर के व्यापारियों ने संजय टंडन के सामने वैट मूल्यांकन का मुद्दा रखा। संजय टंडन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि रविवार को वे इस मुद्दे को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष रखेंगे।
उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वैट मूल्यांकन मामले का समाधान कराएंगे। इसके साथ ही चंडीगढ़ व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय समस्याओं बारे भी अवगत कराया और स्थानीय मुद्दों को भी चंडीगढ़ प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर हल कराने की मांग की। सीबीएम के प्रवक्ता दिवाकर आहूजा ने बताया कि चंडीगढ़ व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ भाजपा नेता संजय टंडन से मुलाकात कर उनसे स्थानीय समस्याओं और केंद्र से जुड़े मुद्दों को हल कराने की मांग की है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि चंडीगढ़ के व्यापारियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
Chandigarh Beopar Mandal members met Sanjay Tandon
Chandigarh
Members of the Chandigarh Beopar Mandal today met with Sanjay Tandon, a national executive member of the BJP and co-in-charge of Himachal Pradesh. In a meeting with Tandon, the city's traders raised the issue of VAT evaluation with Sanjay Tandon.
Listening to the traders concerns, Tandon assured the CBM members that he would raised the the matter with Union Home Minister Amit Shah on Sunday. He further assured that the VAT evaluation issue would be resolved.
Additionally, the delegation informed Tandon about local problems and requested coordination with the Chandigarh administration to resolve these issues. CBM spokesperson, Divakar Ahuja stated that the Chandigarh Beopar Mandal delegation met with senior BJP leader Sanjay Tandon to address local problems and central issues.
Tandon assured that traders in Chandigarh would not face any difficulties.