Wednesday, 11 September 2024

 

 

खास खबरें नशे की रोकथाम को लेकर संगठित प्रयासों की जरूरत : डीसी हेमराज बैरवा विजिलेंस ब्यूरो ने 5,000 की रिश्वत लेते हुए ए.एस.आई. को पकड़ा प्रदेश के युवाओं को उनकी योग्यतानुसार रोजगार मुहैया करवा रही है पंजाब सरकारः डा. राज कुमार चब्बेवाल राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सोलन में 27वें राष्ट्रीय मशरूम मेले का शुभारंभ किया सिर्फ़ टैक्स पर टैक्स लाद देना राजस्व बढ़ाने का तरीक़ा नहीं : जयराम ठाकुर पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष आर.एस. बाली ने एचडीएफसी बैंक की शाखा विस्तारीकरण का शुभारम्भ किया सरकार ने धान की कटाई से पहले पराली के उचित प्रबंधन के लिए किए अग्रिम इंतजाम : गुरमीत सिंह खुड़ियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस का स्वागत किया अमित शाह को सर्वसम्मति से पुनः संसदीय राजभाषा समिति का अध्यक्ष चुना गया सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सेक्टर-32, चंडीगढ़ का 33वां वार्षिक दिवस समारोह आयोजित किया गया आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज ने लाला जगत नारायण की 43वीं पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया बेला फार्मेसी कॉलेज के प्रोफेसर कुशवाह को प्राप्त हुआ प्रतिष्ठित प्रोफेसर एम.एल. श्रोफ फार्मा रिकग्निशन अवार्ड 2024 कुलदीप सिंह धालीवाल ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को मांग पत्र सौंपकर अजनाला-बल्लढ़वाल सीमा क्षेत्र को श्री अमृतसर साहिब से रेल मार्ग द्वारा पूरे भारत से जोड़ने के लिए व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की जनता की भागीदारी से ही शहर का विकास संभवः ब्रम शंकर जिंपा होशियारपुर के सभी वार्डों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्धः ब्रम शंकर जिंपा कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने वार्ड नंबर 32 में गली निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत सीजन के दौरान कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी – हरचंद सिंह बरसट कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने ई.एस.आई अस्पताल पहुंच कर डायरिया के मरीजों का जाना हाल राज्य की आर्थिक विफलताओं की ज़िम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा दें भगवंत मान: तरुण चुग राजेश धर्माणी की अध्यक्षता में हिमुडा के निदेशक मंडल की बैठक आयोजित पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने गांधी ग्राउंड में भरी हुंकार, 11 सितम्बर को शक्ति प्रदर्शन के साथ दाखिल करेंगे अपना नामांकन

 

प्रफुल्ल पटेल ने केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से भेंट की

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, ''मोदी सरकार द्वारा स्वीकृत दो हवाई अड्डे लक्षद्वीप में इको-पर्यटन और विकास के लिए वरदान सिद्ध होंगे''

Dr Jitendra Singh, Dr. Jitendra Singh, Bharatiya Janata Party, BJP, Lakshadweep, Daman Diu, Dadra and Nagar Haveli, Praful Patel, Low Temperature Thermal Desalination
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

नई दिल्ली , 17 Jul 2024

लक्षद्वीप, दमन दीव, दादरा और नगर हवेली के प्रशासक श्री प्रफुल्ल पटेल ने आज केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात की और केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तत्वावधान में चेन्नई के राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा पेयजल के लिए दुनिया का अपनी तरह का पहला “विलवणीकरण संयंत्र” स्थापित करने जैसी पहलों के लिए आभार व्यक्त किया।

श्री प्रफुल्ल पटेल ने विश्व के पहले निम्न तापमान वाले तापीय विलवणीकरण (एलटीटीडी) संयंत्र के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह को धन्यवाद दिया, जिसने केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराकर बड़ी राहत प्रदान की है। कुल 9 विलवणीकरण संयंत्र स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 7 संयंत्र चालू हैं और आने वाले सप्ताहों में एक और संयंत्र चालू हो जाएगा। इनमें से प्रत्येक निम्न तापमान वाले तापीय विलवणीकरण (एलटीटीडी) संयंत्र की क्षमता प्रतिदिन लगभग 1 लाख लीटर पीने योग्य पानी की है, जिसे आने वाले समय में बढ़ाकर 1.5 लाख लीटर प्रतिदिन किया जाएगा।

निम्न तापमान वाले तापीय विलवणीकरण (एलटीटीडी) तकनीक महासागरों में स्वाभाविक रूप से उपलब्ध तापमान के अंतर का उपयोग करती है, कम दबाव पर सतह के पानी को वाष्पित करती है और परिणामी वाष्प को लगभग 400 मीटर गहराई से प्राप्त 12 डिग्री सेंट्रीग्रेड पर गहरे समुद्र के ठंडे पानी के साथ संघनित करती है। यह तकनीक स्वदेशी, पर्यावरण के अनुकूल और संचालन में आसान है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, "दो हवाई अड्डे लक्षद्वीप में इको-पर्यटन और विकास के लिए वरदान सिद्ध होंगे।" उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश की वर्ष 2014 से विकास यात्रा और विद्यालयों, महाविद्यालयों और अस्पतालों तथा स्थानीय स्वशासी निकायों जैसे अन्य सामाजिक क्षेत्रों में लाए गए सुधारों पर प्रकाश डाला।  डॉ. जितेंद्र सिंह ने श्री प्रफुल्ल पटेल को बताया कि दो पुनः खनिजीकरण संयंत्रों को चालू किया जा रहा है जो विलवणीकरण प्रक्रिया के दौरान वाष्पित होने वाले आवश्यक लवणों को पानी में फिर से मिश्रित कर देंगे। 

उन्होंने कहा कि अन्य विलवणीकरण इकाइयों/संयंत्रों को भी समय के साथ इसी तरह की पुनः खनिजीकरण सुविधा प्रदान की जाएगी।डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि श्री रामास्वामी स्मारक संस्थान के चिकित्सकों की एक टीम ने कावारत्ती संयंत्र की स्थापना से 6 महीने पहले और बाद के स्थानीय स्वास्थ्य रिकॉर्ड के आधार पर पाया कि जल जनित रोगों की घटनाओं में 90 प्रतिशत (200 से 8) की कमी आई है, जो पीने योग्य पानी के प्रावधान के स्वास्थ्य लाभ और प्रभाव को प्रदर्शित करता है। 

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ये स्वदेशी तकनीकी विकास एक मील का पत्थर साबित होंगे और केंद्र शासित प्रदेश में विकास की गति बढ़ाएंगे तथा पर्यटन को बढ़ावा देंगे।डॉ. जितेंद्र सिंह ने लक्षद्वीप के विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "आने वाले वर्षों में यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए एक प्रमुख केंद्र बन जाएगा, जिससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे और अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा।" 

डॉ. जितेंद्र सिंह ने श्री पटेल को यह भी बताया कि उनके अधीन लगभग सभी मंत्रालय क्षेत्र में अधिक परियोजनाएं लाने और विकास के कार्य करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों और परियोजनाओं पर चर्चा की। 

 

Tags: Dr Jitendra Singh , Dr. Jitendra Singh , Bharatiya Janata Party , BJP , Lakshadweep , Daman Diu , Dadra and Nagar Haveli , Praful Patel , Low Temperature Thermal Desalination

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD