Sunday, 05 May 2024

 

 

खास खबरें गंदे नाले को बंद करना स्टेट की जिम्मेदारी भगवंत मान ने गुजरात के भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार निर्दलीय चुनाव लड़े मनीष तोमर कांग्रेस में शामिल भाजपा सरकार ने खजाना लुटाकर प्रदेश को कंगाल किया : सुखविंदर सिंह सूक्खू मतदान के दिन लगाई जाएगी एनसीसी कैडेटों की ड्यूटी संगरूर हलके के गांवों में मीत हेयर द्वारा किए गए रोड शो और रैलियों में भारी भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने लुधियाना के डेहलों में खोला चुनावी कार्यालय आगामी फिल्म 'टिप्सी' को लेकर बेहद उत्साहित हैं अलंकृता सहाय राष्ट्रीय दल किसानों पर कहर ढाकर पंजाब को आग में झौंकना चाहते हैं:एन.के.शर्मा आर्थिक तंगी के बावजूद कांग्रेस ने दी 1.36 लाख कर्मचारियों को पुरानी पेंशन- सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व्यापार के लिए जल्द खुलेगा वाघा बॉर्डर - गुरजीत औजला पंजाब में कांग्रेस के इलावा ओर कोई पार्टी मजबूत नहीं : अमरिंदर सिंह राजा वडिंग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का शिमला पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत क्रिकेट आइकॉन और ब्रैंड एंबेसडर एम एस धोनी को लेज़ ने लिमिटेड-एडिशन कलेक्टर पैक के माध्यम से दी खास सलामी नए मतदाओं का पंजीकरण कर उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल करने पर दिया जाए विशेष बल: मनीष गर्ग पंजाब पुलिस ने अमृतसर से 4 किलो आई. सी. ई. ड्रग्ग, 1 किलो हेरोइन की बरामद ; एक व्यक्ति गिरफ़्तार एलपीयू द्वारा एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में प्रगति पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित चितकारा यूनिवर्सिटी ने डॉ. अजय चौधरी को मानद डॉक्टोरेट की उपाधि से सम्मानित किया मुख्यमंत्री सुक्खू के बयानों में नहीं दिखती प्रदेश के प्रति गम्भीरता : राजीव बिंदल आप व कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे-बट्टे:एन.के.शर्मा भाजपा की स्क्रिप्ट, कंगना अदाकारा, जय राम निर्देशक और फिल्म होगी फ्लॉपः सीएम सुखविन्द्र सिंह सुक्खू

 

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने अबोहर में आर्यन्स-गुरुकुल छात्रवृत्ति मेले का उद्घाटन किया

Dr. Baljit Kaur, AAP, Aam Aadmi Party, Aam Aadmi Party Punjab, AAP Punjab, Government of Punjab, Punjab Government
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

अबोहर , 06 Aug 2023

एक तरफ पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सत्र 2022-23 के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (पीएमएस) कार्यक्रम के तहत पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अपने हिस्से के लगभग 221 करोड़ रुपये जारी किए हैं। वहीं वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 से संबंधित लंबित छात्रवृत्ति के लिए 183 करोड़ रुपये भी जारी किए गए हैं जो पिछले पांच वर्षों से लंबित थे। 

सरकार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की शिक्षा को लेकर काफी चिंतित है।  डॉ. बलजीत कौर ,सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री , पंजाब,  ने यह बात संगम पैलेस अबोहर में गुरुकुल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी, फाजिल्का के सहयोग से आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, चंडीगढ़ और आर्यन्स ओवरसीज द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति मेले का उद्घाटन करते हुए कही। इस अवसर पर श्री दीप कम्बोज क्षेत्र प्रभारी अबोहर आम आदमी पार्टी ने बतौर गणमान्य व्यक्ति भाग लिया।

इस अवसर पर डॉ. अंशू कटारिया ,चेयरमैन आर्यन्स ग्रुप   सम्मानित अतिथि थे जबकि श्री. अध्यक्षता गुरुकुल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के निदेशक भूरा राम ने की। डॉ. अंशू कटारिया ने मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके दूरदर्शी मार्गदर्शन के तहत पहले भी हमने अबोहर, मलोट, फाजिल्का आदि के जरूरतमंद और योग्य छात्रों को चुनने के लिए इस तरह के छात्रवृत्ति मेले का आयोजन किया है। 

आज हमने विभिन्न श्रेणियों के लगभग 50 छात्रों का चयन किया है। सामान्य और एससी/एसटी को आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजों में बी.टेक, लॉ, फार्मा, नर्सिंग, पैरामेडिकल, प्रबंधन, शिक्षा, बीए कंप्यूटर साइंस आदि सहित विभिन्न रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने के लिए। डॉ. बलजीत कौर ने आगे कहा कि आर्यन्स ग्रुप ने मलोट, अबोहर, मुक्तसर आदि जैसे पिछड़े क्षेत्र से संबंध रखने वाले छात्रों के लिए चंडीगढ़ में पढ़ाई के दरवाजे खोल दिए हैं। 

मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आर्यन्स ग्रुप ने छात्रों को छात्रवृत्ति के आधार पर रोजगार उन्मुख कार्यक्रम के प्रति मार्गदर्शन और जागरूक करने के लिए मेरे निर्वाचन क्षेत्र और मेरे आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया है। डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पहले भी मैं आर्यन्स के स्कॉलरशिप कार्यक्रम में शामिल हो चुकी हूं।

श्री. भूरा राम ने कहा कि चंडीगढ़ में पढ़ाई करना हर उस छात्र का सपना होता है, जो अबोहर, फाजिल्का आदि सीमावर्ती क्षेत्र से संबंध रखते हैं, लेकिन पैसे की कमी के कारण छात्र कई शैक्षणिक संस्थानों की ऊंची फीस का खर्च वहन नहीं कर सकते। इस कार्यक्रम में एससी/एसटी छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, वहीं दूसरी ओर सामान्य छात्रों को भी सरकार के नियमों के अनुसार आंशिक छात्रवृत्ति के लिए चुना गया है। 

मैं आर्यन्स ग्रुप के चेयरमैन की पहल के लिए आभारी हूं। एससी/एसटी छात्रवृत्ति योजना के तहत लगभग 50 पात्र विद्यार्थियों का चयन कर छात्रवृत्ति पत्र वितरित किये गये। छात्रवृत्ति पत्र प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों ने कहा कि वे आर्यन्स ग्रुप के आभारी हैं कि उन्होंने शून्य शुल्क के आधार पर छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रवेश देकर पुण्य कार्य किया है। 

विद्यार्थियों ने आश्वासन दिया कि वे न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि पढ़ाई में भी आर्यों का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर गुरुकुल सोसायटी के अन्य सदस्य साहिब राम, प्रेम कुमार, भजन लाल, विजय करोड़ीवाल, महिंदर पाल, गुरदेव सिंह, सुभाष, श्रीमती राजदीप, श्रीमती सोनू, श्रीमती कोमल, श्रीमती अमन, कुलदीप, श्रीमती ममता, तरसेम , गोविंद कुलार श्रीमती शीतल, उग्रसेन कुमार भी उपस्थित थे।

 

Tags: Dr. Baljit Kaur , AAP , Aam Aadmi Party , Aam Aadmi Party Punjab , AAP Punjab , Government of Punjab , Punjab Government

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD