शाहिद कपूर और कृति सेनन की अनटाइटल अपकमिंग फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। मेकर्स ने इस मौके पर फिल्म का एक पोस्टर जारी किया। पोस्टर में शाहिद कपूर और कृति सेनन की नई जोड़ी समुद्र किनारे नजर आ रहे है। इसके अलावा, डूबते सूरज का बैकग्राउंड है। दोनों बाइक पर बैठकर रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे है।
ये जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आएगी। पोस्टर के अनुसार, अनटाइटल फिल्म अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी टैगलाइन 'एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी' दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा रही है।फिल्म को जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।