Thursday, 30 March 2023

 

 

खास खबरें ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ का वीरवार को 33वां दिन आईपीएल 2023: संजय मांजरेकर को उम्मीद..गुजरात टाइटंस पिछले सत्र का आत्मविश्वास आगे लेकर जाएंगे श्रेयस अय्यर ने एनसीए में रिपोर्ट किया आईपीएल 2023 : शुरूआती चरण में चूके हेजलवुड, आरसीबी के पहले मैच के लिए ग्लेन मैक्सवेल पर संदेह मियामी ओपन: सोराना कर्स्टी ने आर्यना सबालेंका को किया अपसेट, पहली बार डब्लूटीए 1000 सेमीफाइनल में 'मैदान' का टीजर हुआ रिलीज, भारतीय फुटबॉल के 'स्वर्ण युग' की कहानी व्यापार में सुगमता के लिए प्रदेश में स्थापित होगा निवेश ब्यूरो: सुखविंदर सिंह सुक्खू रोहित शर्मा जो कहना चाहते थे उसे कहने से वह नहीं डरते : अनिल कुंबले ट्विटर ने फ्री, बेसिक, एंटरप्राइज टियर के साथ नया एपीआई लॉन्च किया 'पोन्नियिन सेलवन 2' : मणिरत्नन की ग्रैंड फिल्म का ट्रेलर रिलीज मियामी ओपन : कार्लोस अल्काराज-टेलर फ्रिट्ज, पेट्रा क्वितोवा-एकातेरिना एलेक्जेंड्रोवा क्वार्टर फाइनल बारिश के कारण पुनर्निर्धारित मानहानि मामला : पटना की अदालत ने राहुल गांधी को 12 अप्रैल को किया तलब आईपीएल 2023 : नवनियुक्त उप-कप्तान अक्षर पटेल आईपीएल 2023 सीजन में अपनी नई भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित स्पेन मास्टर्स: सिंधु, श्रीकांत, प्रणीत दूसरे दौर में, सात्विक-चिराग ने मैच छोड़ा फिलीपीन नौका में आग लगने से 10 लोगों की मौत, 230 को बचाया गया गूगल ने कहा, बार्ड के लिए नहीं की चैटजीपीटी की नकल अपने बिंग चैट में विज्ञापन ला रहा माइक्रोसॉफ्ट सीरिया में आंधी से सात की मौत लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे : रिपोर्ट मोरक्को में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, 27 घायल मिकी आर्थर बनेंगे पाकिस्तान के सलाहकार टीम निदेशक, मोर्न मोर्कल गेंदबाजी कोच

 

राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा सभी पंजाबियों से पंजाब की आन, बान और शान बरकरार रखने हेतु एकजुट होने का आह्वान

फाज़िल्का में सरहदी गाँवों के पंचों-सरपंचों के साथ की बातचीत

Banwari Lal Purohit, Banwarilal Purohit, Governor of Punjab, Punjab Governor, Punjab Raj Bhavan, Vijay Kumar Janjua, Chief Secretary, Chief Secretary of Punjab, Chief Secretary Punjab, Gaurav Yadav, Punjab Police, Police, DC Fazilka, Senu Duggal, Fazilka, Deputy Commissioner Fazilka

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

फाज़िल्का , 02 Feb 2023

पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित ने पंजाब की आन, बान और शान को बनाये रखने के लिए सभी पंजाबियों से एकजुट होने का आह्वान किया है। वह आज यहाँ जिले के सरहदी गाँवों के पंचों-सरपंचों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत कर रहे थे।पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि पंजाब का गौरवशाली इतिहास रहा है और आज़ादी के बाद देश को अनाज के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में पंजाब की अहम भूमिका रही है। 

यहाँ की विरासत बहुत समृद्ध है और इसकी मिट्टी का एक-एक कण बलिदानों की कहानी बयां करता है परन्तु हमारे पड़ोसी मुल्क द्वारा नशों के माध्यम से हमारी युवा पीढ़ि पर हमला करने के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने शत्रु देश की इन चालों के खि़लाफ़ लोगों को जागरूक होने की अपील करते हुए कहा कि जब हम समाज के असामाजिक तत्वों के खि़लाफ़ पुलिस को सूचना देंगे तब ही यह ताना-बाना तोड़ सकते हैं।

राज्यपाल ने फाज़िल्का सिविल और पुलिस प्रशासन द्वारा नशों की रोकथाम के लिए किये गये प्रयासों की ज़ोरदार प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले के 106 गाँवों में नागरिक सुरक्षा समितियों का गठन हो चुका है जिनके अलावा सरहदी इलाकों में सुरक्षा एंजसियों के साथ-साथ अब आम लोग भी असामाजिक तत्वों के प्रति चौकस हैं। 

उन्होंने सरपंचों को और अधिक चौकस रहने की अपील करते हुए कहा कि नशों की तस्करी, ड्रोन गतिविधियों की सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि फाज़िल्का जिले में गत समय में पुलिस ने बड़ी बरामदगियां की हैं, जिससे नशों की कमर तोड़ने में सहायता मिलेगी।

राज्यपाल ने विदेशी धरती पर बैठ पंजाब की सद्भावना और देश की एकता व अखंडता को नुक्सान पहुँचाने की रची जा रही साज़िशों के प्रति भी लोगों को सचेत किया और कहा कि पंजाब के देशभक्त लोग अब ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाबियों के लिए हमेश से राष्ट्र हित ही सर्वोपरि रहा है।

बाद में गाँवों के सरपंचों द्वारा मुद्दा उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि तारबन्दी ज़ीरो लाइन के नज़दीक लेकर जाने की संभावनाओं का पता लगाया जा रहा है जबकि किसानों की माँग अनुसार बीएसएफ को भी निर्देश दिया गया है कि तारबन्दी के पार खेती करने जाने वाले किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाये।

राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित ने इस अवसर पर किसानों को वैकल्पिक फसलों ख़ासकर मोटे अनाज की खेती करने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि कम पानी वाली फसलों की खेती किये जाने, बूँद-बूँद सिंचाई प्रणाली अपनाने और नयी कृषि तकनीकों की सहायता से खेती करके किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं।

इस दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए राज्यपाल ने बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार को लिखा है कि अग्निपथ योजना में पंजाब के नौजवानों की हिस्सेदारी बढ़ाई जाये। उन्होंने यह भी बताया कि सरहदी इलाकों के आर्थिक विकास के लिए भी उन्होंने केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी है। इस मौके पर उन्होंने सादकी चौकी पर ऊँचा तिरंगा लगाने की बात भी कही।

इससे पहले मुख्य सचिव श्री विजय कुमार जंजुआ ने राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित का यहाँ पहुँचने पर स्वागत करते हुए उनको बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा फ़ैसला लिया गया है कि पुलिस विभाग में हर साल 2200 पदों पर भर्ती अनिवार्य तौर पर की जाएगी। 

इससे नौजवान लगातार अपने बौद्धिक और शारीरिक तंदुरुस्ती के प्रति जागरूक रहेंगे। इसके अलावा बाकी विभागों में भी सरकार की तरफ से लगातार भर्ती की जायेगी जिससे हमारी युवा पीढ़ि को रचनात्मक कार्यों की ओर मोड़ा जा सके।इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनू दुग्गल आईएएस ने समारोह में पहुँचने के लिए जिले की तरफ से राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित सहित सबका धन्यवाद किया।

इस दौरान राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित ने सरहदी इलाकों में नशों को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों सम्बन्धी एक प्रदर्शनी भी देखी। इस अवसर पर उनके साथ पंजाब के डीजीपी श्री गौरव यादव और राज्यपाल की प्रधान सचिव श्रीमती राखी गुप्ता भंडारी भी उनके साथ फाज़िल्का पहुँचे।

इस अवसर पर अबोहर के विधायक श्री सन्दीप जाखड़, डीआईजी श्री रणजीत सिंह, एसएसपी श्री भूपिंन्दर सिंह सिद्धू, एडीसी श्री सन्दीप कुमार और मनदीप कौर भी उपस्थित थे।

 

Tags: Banwari Lal Purohit , Banwarilal Purohit , Governor of Punjab , Punjab Governor , Punjab Raj Bhavan , Vijay Kumar Janjua , Chief Secretary , Chief Secretary of Punjab , Chief Secretary Punjab , Gaurav Yadav , Punjab Police , Police , DC Fazilka , Senu Duggal , Fazilka , Deputy Commissioner Fazilka

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD