Wednesday, 07 June 2023

 

 

खास खबरें प्रदेश को फिर से खेलों में अग्रणी बनाने के लिए पंजाब सरकार कर रही है हर संभव प्रयास : गुरमीत सिंह मीत हेयर ग्रामीण पुलिस ने 13 सदस्यीय लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ , आठ आरोपी गिरफ्तार कैबिनेट मंत्री डा.बलजीत कौर ने मलोट शहर के वार्ड नं. 2 के लोगों की समस्याओं का लिया जायजा 8468 करोड़ रुपये की 29 परियोजनाओं से 12584 युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कृषि मंत्री चन्द्र कुमार ने किया 1.75 करोड़ की लागत से बनने वाले पशु चिकित्सालय का शिलान्यास सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त द्वारा 'सिख ऑफ द ईयर अवार्ड' से सम्मानित स्पीकर कुलतार सिंह संधवां द्वारा विधान सभा की विभिन्न कमेटियां गठित, नोटिफिकेशन जारी ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ बुधवार को 97वें दिन में पहुंची मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा एक साल के अंदर 35वां जच्चा-बच्चा देखभाल केंद्र लोगों को समर्पित मॉक ड्रिल को पूरी गंभीरता से लें अधिकारी - जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल होशियारपुर में मस्जिदों व मदरसों को 14.25 लाख रुपए के विकास फंड किए जारी: एम.एफ. फारुकी पंजाब सरकार ने प्रदेश में एक वर्ष में 29 हजार से ज्यादा नौजवानों को दिया रोजगार: ब्रम शंकर जिंपा प्रदेश सरकार उद्यमियों को निवेश अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए वचनबद्ध: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राहुल चाबा ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) का पद्भार संभाला ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने 134 कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने गांव बूथगढ़ में 82 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की करवाई शुरुआत प्लास्टिक कम करो, पर्यावरण बचाओ थीम के तहत पर्यावरण दिवस मनाया गया पंजाब सरकार द्वारा रेत/बजरी को सस्ते भाव पर यकीनी बनाने के लिए 34 माइनिंग कलस्टर जल्द किये जाएंगे लोगों को समर्पित कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने हलका खरड़ के गाँवों को विकास कामों के लिए 83 लाख रुपए की ग्रांटें की जारी नई खेल नीति पंजाब में खेल संस्कृति के पुनरूद्धार को बढ़ावा देगी : मीत हेयर परिवहन मंत्री द्वारा मिनी और बड़े प्राईवेट बस ऑपरेटरों के साथ मीटिंग, टाईम-टेबल की कमियां जल्द दूर करने का भरोसा

 

Hair Fall Monsoon In Hindi: बारिश के मौसम में बाल क्यों झड़ते हैं? जानिए इसका कारण और उपाए

Hair Fall Monsoon In Hindi: यदि आप अपने टूटते हुए बालों से परेशान हैं और जानना चाहते हैं की आखिरकार बारिश के मौसम में बाल क्यों झड़ते हैं? तो यहां पाएं अपने सवाल का जवाब और जानें बचाव के उपाए।

Hair fall, Hair loss, हेयर केयर , मानसून प्रॉब्लम, Hair Care In Monsoon, Hair Fall In Rainy Season, Hair Fall Monsoon In Hindi, How To Stop Hair Fall In Monsoon Season,  How To Stop Hair Fall, Monsoon Problem, Hair Care, How To Stop Hair Fall In Monsoon

5 Dariya News

03 Aug 2022

Hair Fall Monsoon In Hindi : बाल इंसान की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष लेकिन जब ये आपकी आँखों के सामने गिरने लगते हैं तो कुछ लोग तनाव में आ जाते हैं. यह दिक्कत बरसात के मौसम में जयादा बढ़ जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि बरसात के मौसम में नमी और ह्यूमिडिटी बहुत होती है. इस मौसम में अधिक नमी के कारण बाल अच्छे से सुख नहीं पाते हैं जिसकी वजह से वह आपस में ही चिपक जाते हैं. इसलिए अक्सर बाल झड़ने (Hair fall in rainy season) की समस्या बरसातों में बढ़ जाती है. यदि आप इसी समस्या का हल इंटरनेट पर खोज रहे हैं तो आज आप सही आर्टिकल पर पहुंचे हैं. यहां हम आपको कुछ एक्सपर्ट्स द्वारा दिए गए सुझाव के बारे में बताएंगे ताकि आप अपने टूटते  हुए बालों का झड़ना बंद कर सकें। 

एक्सपर्ट्स बताते हैं की कुछ लोगों के हमेशा बाल झड़ते हैं तो कुछ लोगों के निश्चित मौसम आने पर लेकिन क्या आपको पता है की किस मौसम में बाल सबसे अधिक झड़ते हैं? आइए जानते है पूरी डिटेल-

सितंबर में होता सबसे है सबसे अधिक हेयर फॉल 

एक्सपर्ट्स की माने तो सितंबर के महीने में सबसे अधिक सीजनेबल हेयर फॉल होता है. उन्होंने इसका कारण भी बताया है. दरअसल शरद ऋतु के तापमान में गिरावट होने के कारण बाल अधिक झड़ते हैं. एक्सपर्ट्स बताते है की यह समस्या जनवरी महीने के आते-आते थोड़ी कम हो जाती है. यही नहीं यदि आप सही खाना प्रॉपर डाइट लेते हैं तो आपके गिरे हुए बाल वापिस से आ सकते हैं.

अब बात करते है उन लोगों की जो जानना चाहते हैं की आखिरकार बरसात के मौसम में बाल क्यों झड़ते हैं?

Also read: मानसून में घूमने का कर रहे हैं प्लान तो पर भूलकर भी न जाएं इन जगहों पर, पड़ जाएंगे लेने के देने

बरसात के मौसम में बाल क्यों झड़ते हैं

बरसात के मौसम में बालों का झड़ना (Hair fall) वैसे तो आम है लेकिन जब ये ज़्यादा गिरने लग जाते हैं तो चिंता का विषय बन जाता है ऐसे में आपको बता दें की 90% से अधिक लोगों में, मानसून के दौरान बालों का झड़ना लगभग 30% बढ़ जाता है। ऐसे आपको अपनी बालों की अच्छी केयर करना शुरू कर देना चाहिए। इस सीजन में वातावरण में नमी काफी बढ़ जाती है जिसकी वजह है सर की स्किन रूखी और बालों में डैंड्रफ हो जाती है.

इसका दूसरा कारण ये भी है की मानसून के दौरान बढ़ती नमी के कारण जयादार सर धोना मज़बूरी बन जाता है इस वजह से भी बालों का गिरना और बेजान दिखना इस मौसम में समस्या बन जाती है. 

इस मौसम में अपने गिरते हुए बालों को देखकर कुछ लोग ज्यादा तनाव लेने लग जाते है, जिसकी वजह से उनके बाल और तेज़ी से गिरना शुरू हो जाते हैं.  

Also read: मक्खियों से हैं परेशान तो जानिए- मक्खी भगाने के घरेलू उपाय,House Flies के लिए है रामबाण इलाज

बारिश के मौसम में बालों की देखभाल कैसे करें (how to stop hair fall in monsoon season)

बारिश में मौसम बाल ज्यादा झड़ते या क्यों गिरते हैं इसका कारण हमने आपको ऊपर बता दिया है इसलिए यदि आपको इस समस्या का हल चाहिए तो इस मौसम में आपके बालों को अच्छी केयर (hair care in monsoon) की आवश्यता है तभी आप हेयर फॉल को कम कर सकते हैं नीचे कुछ स्टेप बताएं हैं जिसकी सहायता से आप अपने बालों की अच्छी देखभाल कर सकते हैं. 

1. बालों की पूरी सफाई रखें 

बरसातों में अकसर होता है की हम भीग जाते हैं जिसकी वजह से हमारे बाल भी गीले रहते हैं. लेकिन इसके लिए आपको घर आते ही अपने गीले बालों को साफ पानी से धोना चाहिए और उसे नेचुरल तरिके से सुखाना चाहिए।

 2. बालों को सूखा रखें 

हेयर वॉश के बाद बालों को सुखाने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग करें और उन्हें जल्दी से सुखाएं। ध्यान रहे इन्हें सुखाने के लिए हेअर ड्रायर का प्रयोग बिलकुल न करें, यह आपके बालों को कमजोर बना देता है इनको प्राकृतिक रूप से सूखने दें।

3. गर्म तेल से मालिश करते रहें 

हफ्ते में कम से कम 2 या 3 दिन गर्म तेल से मालिश करें और इससे 2 से 3 घंटे तक लगाकर छोड़कर दें इससे स्कैल्प को पोषण मिलेगा बल्कि सर्कुलेशन भी बढ़ेगा और बाल स्वस्थ और चमकदार बने रहेंगे। इसके बाद आप किसी भी शैंपू से धो लें।

इन सब के साथ-साथ आप एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं इससे आप बालों को धोने से दो घंटे पहले जेल को अपने स्कैल्प पर लगा सकते हैं या अपने बालों के तेल या शैम्पू के साथ एलोवेरा जेल मिला कर के भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Disclaimer : यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। 5 दरिया न्यूज़ इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

 

Tags: Hair fall , Hair loss , हेयर केयर , मानसून प्रॉब्लम , Hair Care In Monsoon , Hair Fall In Rainy Season , Hair Fall Monsoon In Hindi , How To Stop Hair Fall In Monsoon Season , How To Stop Hair Fall , Monsoon Problem , Hair Care , How To Stop Hair Fall In Monsoon

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD