भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड (बीबीएमबी) ने 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अपने विभिन्न परियोजना स्थलों पर योग, योगाभ्यास व सेमिनार का आयोजन कर मनाया। बीबीएमबी के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के निर्देशों पर सुबह ६.३० बजे बीबीएमबी अधिकारी विश्राम ग्रह, सेक्टर 35-बी, चण्डीगढ़ में प्रख्यात योग प्रशिक्षक डा. बलजीत सिंह के मार्गदर्शन में योग कार्यक्रम करवाया गया।
इस दौरान संजय श्रीवास्तव समेत हरमिंदर सिंह चुघ सदस्य विद्युत, जेएस काहलों वित्तीय सलाहकार व मुख्य लेखाधिकारी, अजय शर्मा विशेष सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। संजय श्रीवास्तव ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह दिमाग व शरीर की एकता का प्रतीक है। मनुष्य व प्रकृति के बीच सामंजस्य है और स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है।
संयुक्त सचिव/जन संपर्क श्री राहुल कांसल ने बताया कि योगाभ्यास के अलावा बीबीएमबी, चंडीगढ़ ने बोर्ड सचिवालय व एसएलडीसी कांप्लेक्स कार्यालयों में योग संबंधी जागरूकता फैलाने के लिए योग प्रशिक्षक द्वारा अलग-अलग संगोष्ठीयों का आयोजन भी किया गया जिसमें उक्त कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर योग के महत्व एवं सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) की जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के संचालन के बाद इंजी. बीएस सिंहमार निदेशक-एचआरडी ने बताया कि योग सिर्फ व्यायाम के बारे में नहीं है लेकिन एक विज्ञान है जो अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। इस अवसर पर इंजीनियर बीएस. सभ्रवाल मुख्य अभियंता, इंजी. एचएस मनोचा निदेशक-सुरक्षा, इंजी. एनके शर्मा निदेशक-विद्युत विनियम, इंजी. सविंदर सिंह उप मुख्य अभियंता, इंजी. आई.एस. बाजवा अधीक्षण अभियंता, श्री शशी पाल राणा उप मुख्य लेखाधिकारी तथा बीबीएमबी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।