Tuesday, 26 September 2023

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का अवलोकन किया स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने एस.टी.पी., सी.ई.टी.पी. साईटों का किया दौरा हरपाल सिंह चीमा ने एस.आई.पी.यू. और एक्साईज एनफोर्समैंट यूनिटों के लिए 24 वाहनों को दी हरी झंडी डॉ. बलजीत कौर ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सम्बन्धित वर्ग के लोगों को समय पर पहुँचाना सुनिश्चित बनाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश कश्मीर सिंह मल्ली ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन का पदभार संभाला आम आदमी पार्टी की भाजपा को चुनौती - शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बहस करें जाखड़ बालकृष्ण रोड निवासियों को सीवेज की समस्या से मिलेगी राहत : ब्रम शंकर जिम्पा एलपीयू के विद्यार्थियों ने चीन में 19वें एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान 655 सदस्यीय भारतीय दल का नेतृत्व किया वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा विरोधी पक्ष के नेताओं द्वारा ऋण सम्बन्धी किये जा रहे झूठ प्रचार का कड़ा जवाब युवाओं को नशे से दुर रखने के लिए उन्हें खेलों की तरफ लाना जरूरी : संजीव वशिष्ट एशियन गेम्स; पंजाब के 7 खिलाडिय़ों ने एक स्वर्ण और तीन काँस्य पदक जीते विवाह के झगड़े सम्बन्धी शिकायत के मामले में 4000 रुपए की रिश्वत लेता ए.एस.आई. विजीलैंस द्वारा गिरफ़्तार राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया किन्नौर के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा दशहरा कमेटी ने किया गणपति विसर्जन यात्रा का स्वागत विजीलैंस द्वारा पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और अन्यों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार का केस दर्ज, तीन मुलजिम गिरफ़्तार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के लिए वेबसाइट और प्रोमो जारी किया वामिका गब्बी ने चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली में अपनी भूमिका के लिए फीबी वालर ब्रिज से प्रेरणा ली राज्य में फ़सलीय विविधता को प्रोत्साहित करने के लिए मशरूम उत्पादकों की समस्याओं को जल्दी दूर करेंगे: चेतन सिंह जौड़ामाजरा ‘मैं अभय सिंह को तुम्हें सौंपता हूं, अभय सिंह के हाथ मजबूत करो और कामयाब बनाओ : चौ. ओम प्रकाश चौटाला सांसद मनीष तिवारी ने किया श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों का दौरा “प्रभु भक्ति एवं अपने किरदार को प्राथमिकता देकर मानव जीवन को सुंदर बनाया जा सकता है” - निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

 

मुख्यमंत्री अपने चार साल के कार्यकाल की एक ऐतिहासिक उपलब्धि का खुलासा करें : सुखबीर सिंह बादल

खरड़ तथा फतेहगढ़ साहिब में पंजाब मंगदा जवाब ‘धरने‘ को संबोधित किया

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

खरड़ , 08 Mar 2021

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपने चार साल के कार्यकाल की ऐतिहासिक उपलब्धि का खुलासा करने को कहा। उन्होने कहा कि लोग कांग्रेस पार्टी तथा उनकी सरकार से तंग आ चुके हैं तथा वे चाहते हैं कि उन्हे बताया जाए कि उन्हे धोखा क्यों दिया।यहां सभी हल्कों में लगाए गए पंजाब मंगदा हिसाब के धरना प्रदर्शनों को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने लोगों की भलाई के लिए कुछ करने के बजाय, कांग्रेसियों ने राज्य के संसाधनों को लूटा चाहे वह रेत खनन, शराब तस्करी यां नरेगा फंडों का गबन हो। ‘ एक बार अकाली दल की सरकार बनने पर हम इन सभी अवैध कार्यों विशेष रूप् से नरेगा फंड लूट की जांच करेंगे’। उन्होने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने सीमेंट टाइलों के कारखाने खोले तथा गांव के सरपंच को बढ़ी हुई दरों पर उनसे टाइलस खरीदने पर मजबूर किया । उन्होने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी धोखाधड़ी के दोषी सभी लोगों को उचित सजा दी जाए।सरदार बादल ने पेट्रोलियम पदार्थों की उंची दरों पर मगरमच्छ के आंसू बहाने  मंहगे पड़ गए। उन्होने कहा कि अगर केंद्र पेट्रोलियम पदार्थों पर 31 फीसदी का टैक्स लगा रहा था तो पंजाब सरकार 27 फीसदी का टैक्स लगा रही थी। उन्होने कहा कि ‘कांग्रेस सरकार को किसानों तथा आम आदमी को राहत देने के लिए अपना वैट भागफल कम करना चाहिए। उन्होने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने पिछले चार सालों के दौरान बिजली की दरों में लगभग पंद्रह गुना की बढोतरी की थी जो देश में सबसे अधिक थी। ‘इन्हे तुरंत कम किया जाना चाहिए’। उन्होने कांग्रेस के इस दुष्प्रचार को भी खारिज कर दिया कि प्राइवेट थर्मल प्लांट के साथ बिजली खरीद उच्च बिजली के बिलों के लिए जिम्मेदार हुई। यह कहते हुए कि सरकार 2.80 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिल रही है तथा वे इसे 10 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से बेच रहे हैं। उन्होने घोषणा की कि एक बार अकाली दल ने राज्य में सरकार का गठन किया तो घरेलु उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरें आधी हो जाएंगी।

सरदार बादल ने कहा कि जनता मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अब भागने नही देंगे , उन्हे बताना चाहिए कि उन्होने पवित्र गुटका साहिब तथा दशम पिता की शपथ खाकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ क्यों किया कि अन्य वादों के अलावा किसानों का कर्जा भी पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। ‘ यहां तक कि किसान आत्महत्या पीड़ित परिवारों को 10 लाख रूपये तथा एक सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया था, लेकिन इस वादे से भी सरकार मुकर गई थी ’।सरदार बादल ने कहा कि तीनों खेती कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस सरकार भी जिम्मेदार है। उन्होने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी ही थी जिसने एपीएमसी अधिनियम को निरस्त करने के लिए तथा  खेती कोमोडिटीज में अंतरराज्यीय व्यापार की अनुमति देने के लिए 2019 में अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था। उन्होने कहा कि इससे पहले कांग्रेस सरकार ने भी तीन खेती अधिनियमों के प्रावधानों के अनुरूप एपीएमसी अधिनियमों में संशोधन किया था।राज्य के विकास को फिर से शुरू करने तथा अपने किसानों को सुरक्ष्ति करने का वादा करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि ‘ एक बार जब हम सरकार बनाते हैं तो यह सुनिश्चित करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करेंगे कि राज्य के सभी 12हजार गांवों में ठोस गलियां हो, स्वच्छ पेयजल तथा सीवरेज प्रणाली हो। हम फलों तथा सब्जियों के साथ साथ दूध पर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य  लागू करेंगे।सरदार बादल ने मुख्यमंत्री सरदार परकाश सिंह बादल की विरासत के बारे में बात करते हुए कि राज्य में कृषि मंडियों की शुरूआत के लिए वे  जिम्मेदार थे जिन्होने अनाज खरीद को संभव बनाया था। उन्होने कहा कि इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री ने आज के समय नहर सिंचाई टयूबवैल की श्रंखला स्थापित करने तथा किसानों को सिंचाई के पानी की आपूर्ति पर यूजर चार्जेज न करने की जिम्मेदारी ली।खरड़ से अकाली दल  के नेता रंजीत सिंह गिल  भी अकाली दल के साथ थे जबकि दीदार सिंह भटटी ने फतेहगढ़ साहिब गए जहां भारी संख्या में अकाली वर्कर मौजूद थे।शिरोमणी अकाली दल ने राज्य के सभी 117 हल्कों में रैलियां की, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता ने जनता से किए गए वादों से मुकर जाने के लिए कांग्रेस पार्टी से जवाब मांगा।

 

Tags: Sukhbir Singh Badal , Shiromani Akali Dal , SAD , Akali Dal , Kharar , Fatehgarh Sahib , Kharar News , Ranjit Singh Gill

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD