Wednesday, 15 May 2024

 

 

खास खबरें हम अपने कामों के चलते वोट मांग रहे है जबकि दूसरी पार्टियों के पास वोट मांगने के लिए कोई विजन ही नहीं है : पूर्व मंत्री अनिल विज वोट मांगने का अधिकार, उसको है जिसने काम किया है तो इस देश में केवल नरेंद्र मोदी ने काम किया है : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज बाबा हरदेव सिंह जी ने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया सुखविंदर सिंह बिंद्रा ने अपने घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत किया पंजाब पुलिस की एजीटीएफ ने मास्टरमाईंड इकबालप्रीत बुच्ची की हिमायत प्राप्त आतंकवादी माड्यूल का किया पर्दाफाश पंजाब पुलिस ने बठिंडा और दिल्ली में खालिस्तान पक्षीय नारे लिखने वाले ऐसऐफजे के तीन गुर्गों को किया काबू मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना से उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के लिए किया प्रचार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फतेहगढ़ साहिब से आप उम्मीदवार गुरप्रीत जीपी के लिए किया प्रचार लोगों से कहा-काम करने वाले लोगों को 1 जून को जरूर करें वोट अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब बचाओ यात्रा का समापन श्री केशगढ़ साहिब में किया पंजाब भयंकर कर्जे की चपेट में, गर्दन तक कर्ज में डूबा हुआ है : विजय इंदर सिंगला कांग्रेस सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी; एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी प्रदान करेगी वीरभूमि से हूं, खनन माफिया के सामने नहीं डालूंगा हथियार : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चंडीगढ़ के वार्ड 8 से नगर निगम चुनाव लड़े अमरीक सिंह सैनी आम आदमी पार्टी में हुए शामिल अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बन चुका है,अब मथुरा की बारी है-पुष्कर सिंह धामी संगरूर और फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को मिली बड़ी मजबूती श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने भरा नामांकन नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मनीष तिवारी की पदयात्रा में हजारों कांग्रेसी, आप,सपा वर्कर हुए शामिल धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वाली बीजेपी को हटा कांग्रेस को विजेता बनाएं-गुरजीत औजला मीत हेयर ने मालेरकोटला में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया राजा वड़िंग ने दाखा में चुनाव प्रचार किया, पंजाब के लिए कांग्रेस के 'पांच न्यायों' की वकालत की सीजीसी लांडरां की एनसीसी कैडेट एसयूओ महिमा को मिला बेस्ट कैडेट अवार्ड

 

अटल बिहारी बाजपेयी के कहने पर गरीबों को मिल रहा है भरपेट राशन :शांता कुमार

सब के विरोध के बावजूद बाजपेयी ने करवाई थी शुरू अंत्योदय अन्न योजना, पालमपुर में अटल बिहारी बाजपेयी के 1 साल होने पर मनाई गई पुण्यतिथि

Listen to this article

5 Dariya News

पालमपुर , 16 Aug 2019

अटल बिहारी वाजपेई के कहने पर गरीबों को विश्व की सबसे बड़ी योजना अंतोदय अन्न योजना का शुभारंभ किया गया था उक्त शब्द जिला भाजपा द्वारा आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारीबाजपेयी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहे। उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी बाजपेई प्रधानमंत्री थे तो उस समय वह खाद्य आपूर्ति मंत्री थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने गरीबों को सस्ता अनाज मिले उसके लिए 22 हजार करोड़ की योजना बनाई लेकिन वित्त मंत्री के मना करने पर यह योजना सिरे नहीं चढ़ रही थी तथा उन्होंने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई से आग्रह किया तब जाकर उन्होंने अपने विशेषाधिकार का उपयोग करते हुए इस योजना को लागू करवाया जो आज भी चल रही है तथा गरीबों को सस्ता अनाज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने जनता पार्टी से अलग हो कर भाजपा को नेतृत्व दिया। शांता कुमार ने कहा कि दीनदयाल ने पार्टी बनाई लेकिन उन्होंने इसका प्रसार किया। उन्होंने कहा कि आज एक पार्टी को चलाना मुश्किल है लेकिन अटल बिहारी बाजपाई ने 22 पार्टीयों को नेतृत्व दिया। सबको साथ चलाना तथा सिद्ध करना कि कांग्रेस के अलावा भी सरकार चल सकती है उसे अटल बिहारी वाजपेई ने 5 साल तक सरकार चलाकर सिद्ध कर दिया। शांता कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का व्यक्तिगत सहज व संवेदनशील था। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि जो इन्होंने दिया है उसे कार्यकर्ता संभाल कर रखें । शांता कुमार ने कहा कि  भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्तओं की पार्टी है तथा यहां साधारण कार्यकर्ता से  बढे बढे नेता बने हैं। उन्होंने कहा कि अटल विहारी वाजपेयी एक विचार हैं तथा आज पार्टी के स्वरूप को लाने में उन्होंने तपस्या की तथा उनका जोरदार भाषण कविताएं उनका साहित्य प्रेरणा से कम नहीं है। 

उन्होंने कहा कि उनके समय में संसद में बोला जाता था और चर्चा होती थी तथा  यही कारण है कि वह इतने बड़े नेता बने की पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जयसिंहपुर विधानसभा के विधायक रविंद्र धीमान ने ने कहा कि इस प्रकार की विभूतियों की इस भारत भूमि पर हमेशा आवश्यकता है क्योंकि जो राष्ट्रवाद की भावना तथा विचार अटल बिहारी वाजपेई के  समय में लोगों के मन में आया आज वह बट वृक्ष के रूप में कार्य कर रहा है। बैजनाथ के विधायक मुलख राज प्रेमी ने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपाई द्वारा किये गये कार्य ऐतिहासिक तथा उनका योगदान देश के लिये विशेष रहा। उन्होंने राजनीति में लंबा जीवन  गुजारा तथा उनके जीवन से कार्यकर्तओं को  प्रेरणा मिलती है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़कों से लेकर कई गरीबों के योजनाएं उनके शासनकाल में चलाई गई। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा कि पालमपुर से भी अटल बिहारी वाजपेई का विशेष नाता था। उन्होंने कहा कि  अटल बिहारी वाजपेई का जीवन कार्यकर्ताओं के लिये प्रेरणा था तथा राजनीति में बहुत सारे बड़े नेताओं उनको अपना आदर्श मानते थे।  उनके द्वारा लगाया गया पौधा आज विश्व का सबसे बड़ा संगठन के रूप में  बन चुका है । विनय शर्मा ने कहा कि कारगिल में भी शहीदों को सम्मान उनकी सरकार द्वारा ही दिया गया उनके बारे में सोचा गया । उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त  प्रधानमंत्री के साथ वह एक विचारक भी थे तथा कविताओं में टिप्पणियों के माध्यम से राजनीति की परिभाषा को तथा समाज में फैल रही कुरीतियों को उजागर भी करते थे। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दी गई तथा 2 मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर रविन्द्र धीमान विधायक, मुलख राज प्रेमी विधायक ,विनय शर्मा जिला अध्यक्ष,हरिदत्त शर्मा एवं केप्टन श्याम लाल जिला महामंत्री,घनश्याम शर्मा,प्रवीण शर्मा,महिंद्र डढवाल, संजीब सोनी,कर्ण जंबाल,अशोक पुरोहित,सुरिन्द्र ठाकुर विशेष रुप से उपस्थित थे।

 

Tags: Shanta Kumar

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD