Monday, 20 May 2024

 

 

खास खबरें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ जनरल पर्यवेक्षक श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा ने गढ़शंकर में ग्रीन चुनाव प्रकिया की करवाई शुरुआत मोनिका ग्रोवर अपने साथियों सहित कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल, बीबा जयंइंद्र कौर ने भाजपा में आने पर किया स्वागत अपने संदूक, अलमारी व लॉकर से निकालें वोटर कार्ड राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू- माफिया : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पंजाबियों से दिल्ली स्थित पार्टियों को खारिज करने की अपील की जो लोगों को बांटने पर तुली हुई हैं: सरदार सुखबीर सिंह बादल राजा वड़िंग ने प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए एनओसी पर सीएम मान के झूठे वादे को किया उजागर कांग्रेस नेता गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी का समर्थन किया दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में गुरजीत सिंह औजला के पक्ष में चुनावी रैलियां गुरजीत सिंह औजला ने राजासांसी और अटारी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात की नालागढ़ के आजाद विधायक का नया नाम 'केएल बिके' : सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरजीत सिंह औजला ने की प्रवासियों की सराहना हम संसद में पंजाब के हक्कों की रक्षा के लिए लड़ेंगे: मीत हेयर समाना हलके से एनके शर्मा की जीत को यकीनी बनाएंगे: सुरजीत सिंह रखड़ा खन्ना द्वारा लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फरीदकोट से आप उम्मीदवार करमजीत अनमोल के लिए जैतो और मोगा में किया प्रचार, भारी वोटों से अनमोल को जिताने की अपील की पंजाब में लगातार बढ़ता जा रहा है आम आदमी पार्टी का कुनबा, कई बड़े नेता आप में हुए शामिल राजपुरा में पंजाब का मुख्य औद्योगिक केंद्र बनने की सभी विशेषताए : परनीत कौर श्री आनंदपुर साहिब में लाऊंगा कॉटन उद्योग का बड़ा प्रोजेक्ट: डा. सुभाष शर्मा पंजाब के औद्योगिक विकास को देंगे गति, लाएंगे टॉप पर : विजय इंदर सिंगला

 

हरियाणा का बजट पूरी तरह से दिशाहीन व निराशाजनक, वित्त मंत्री ने सभी वर्गों को किया निराश- नेता प्रतिपक्ष

प्रदेश पर निरंतर बढ़ रहा कर्जा बेहद चिंताजनक, सरकार अपने चुनावी वायदे पूरे करे: अशोक अरोड़ा

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 06 Mar 2017

इनेलो ने हरियाणा के वित्त मंत्री द्वारा सोमवार को राज्य विधानसभा में पेश किए गए बजट को पूरी तरह से दिशाहीन व निराशाजनक बताते हुए कहा कि इस बजट ने प्रदेश के सभी वर्गों को पूरी तरह से निराश किया है और समाज के किसी भी वर्ग को कोई राहत नहीं दी गई। इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला व प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बजट पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों को बजट से भारी उम्मीदें थी और उन्हें लगता था कि भाजपा सरकार चुनाव के समय लोगों के साथ जो चुनावी वायदे किए हैं इस बजट के माध्यम से उन्हें पूरा करने का काम करेगी लेकिन सरकार ने वादे पूरे करने की बजाय प्रदेश को पूरी तरह कर्ज में डुबोने का काम किया है। इनेलो नेताओं ने कहा कि वर्ष 2017-18 के दौरान प्रदेश पर एक लाख 41 हजार 854 करोड़ रुपए का अनुमानित कर्ज हो जाएगा जो कि बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने आशंका जताई कि कर्जे के ये आंकड़े मात्र अनुमानित हैं, जबकि कजे्र के असल आंकड़े इससे कहीं ज्यादा रहने का अनुमान है। इनेलो नेता ने कहा कि 1966 से हरियाणा बनने से लेकर 2005 तक प्रदेश में जितनी भी सरकारें रहीं उनके द्वारा राज्य के विकास व नई सडक़ों, ताप बिजली घरों व अन्य ढांचागत विकास के लिए जो कर्ज लिए गए 39 सालों के दौरान कुल कर्जे मात्र 23 हजार 600 करोड़ रुपए के थे। इनेलो  नेताओं ने कहा कि बजट में मात्र आंकड़ों की भूल-भुलैया से लोगों को भटकाने का प्रयास किया गया है।

इनेलो नेताओं ने कहा कि हुड्डा सरकार ने साढे नौ सालों के दौरान इस कर्ज को बढ़ाकर 82305 करोड़ तक पहुंचा दिया और उसमें 59 हजार करोड़ की बढ़ौतरी हुई। अब मौजूदा सरकार के कुप्रबंधन व कुशासन  के कारण भाजपा सरकार के इस अढाई साल के कार्यकाल में कर्जा करीब 60 हजार करोड़ और बढक़र एक लाख 41 हजार 854 करोड़ तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि आज प्रदेश पूरी तरह कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है और मौजूदा सरकार प्रदेश की वित्तीय स्थिति सुधारने में पूरी तरह विफल रही है। इनेलो नेताओं ने कहा कि आज प्रदेश सरकार कर्मचारियों को वेतन भत्ते, पेंशन, ब्याज के भुगतान व ब्याज के कर्ज का भुगतान चुकाने के लिए भी निरंतर कर्जा ले रही है। 

इनेलो नेताओं ने कहा कि सरकार ने बेरोजगार युवकों को छह हजार व नौ हजार बेरोजगारी भत्ता देने, बुजुर्गों को दो हजार रुपए महीना पेंशन देने, गेस्ट टीचरों व अन्य कर्मचारियों को रेगूलर करने, पंजाब के समान वेतनमान देने, किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर उनके लागत मूल्य के साथ 50 प्रतिशत मुनाफा देने सहित अनेक लुभावने वायदे किए थे। इन वायदों को पूरा करने के लिए बजट में कहीं कोई प्रावधान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन को लेकर जो श्वेत पत्र जारी किए थे उससे उम्मीद की जा रही थी कि मौजूदा सरकार प्रदेश की आर्थिक हालत में भारी सुधार लाएगी लेकिन वित्त मंत्री के बजट भाषण से सभी के हाथ न सिर्फ निराशा लगी बल्कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति और ज्यादा दयनीय होती जा रही है।

इनेलो नेताओं ने सरकार से  लोगों से चुनाव के दौरान किए अपने सभी वायदे पूरे कर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश अनुसार किसानों के उनकी फसलों के लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के साथ-साथ किसान के खेत में इस्तेमाल होने वाली प्रत्येक वस्तु बीज, खाद, कीटनाशक दवाएं, डीजल और कृषि उपकरणों पर से तुरंत सभी प्रकार के टैक्स हटाने का काम करे ताकि किसानों को कुछ लाभ मिल सके और बिजली की दरों में कटौती की जाए ताकि लोगों पर डाला गया बेवजह बोझ थोड़ा कम हो सके। उन्होंने बुढ़ापा पेंशन दो हजार करने, बेरोजगारी भत्ता छह व नौ हजार करने, गरीब परिवारों को पक्के मकान देने, कर्मचारियों की वेतनमान विसंगतियां दूर करने और पंजाब के बराबर वेतनमान व भत्ते देने के साथ-साथ अपने सभी चुनावी वायदे तुरंत पूरे करने का आग्रह किया।

 

Tags: Abhay Singh Chautala , ASHO ARORA

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD