Friday, 26 April 2024

 

 

खास खबरें माझा में गरजे मान! शैरी कलसी के लिए गुरदासपुर में किया चुनाव प्रचार अमृतसर में बोले मान - माझा वाले जब मन बना लेते हैं तो फिर बदलते नहीं है, इस बार 'आप' को जीताने का मन बना लिया है कांग्रेस महिलाओं को नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण देगी: लांबा लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए लोगों को गुमराह कर रहा अकाली दल : परनीत कौर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सड़क सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किए युवा देश का भविष्य, लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी करें सुनिश्चित : हेमराज बैरवा हरियाणा विधानसभा द्वारा गठित तथ्य-जांच समिति में प्रदेश सरकार के दो मंत्री शामिल बोलने का हक भी छीन रही पंजाब सरकार कैथल में अंबाला रोड पर भगवान विश्वकर्मा चौक के निकट चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया ज़मीन के इंतकाल के बदले 10,000 रुपए रिश्वत लेता हुआ पटवारी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू 20,000 रुपए की रिश्वत लेता हुआ सीनियर सहायक विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू आर.टी.ओ ने सेफ स्कूल वाहन स्कीम का उल्लंघन करने वाली 23 बसों के काटे चालान कांग्रेस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही : डॉ. सुभाष शर्मा ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर निरंकारी मिशन द्वारा 296 युनिट रक्त दान किया गया मार्कफैड के एम.डी. ने निर्विघ्न खरीद कार्यों को सुनिश्चित बनाने के लिए सम्बन्धित डिप्टी कमिश्नरों के साथ लुधियाना, मोगा और फिऱोज़पुर की मंडियों का किया दौरा जिला एवं सत्र न्यायधीश की ओर से जिला कानूनी सेवाएं अथारटीज के सदस्यों के साथ बैठक जिला एवं सत्र न्यायधीश की ओर से जिला कानूनी सेवाएं अथारटीज के सदस्यों के साथ बैठक हीट-वेव से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश राजीव के हाथ के खाने का स्वाद आज तक नहीं भूले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की

 

इनेलो की ओर से मेवात, पलवल व फरीदाबाद में जिलास्तरीय सम्मेलन आयोजित

लोगों से 25 सितम्बर को करनाल पहुंचने का आह्वान, घोटालेबाज भूपेंद्र हुड्डा का जेल जाना तय है: अभय सिंह चौटाला

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

पलवल/फरीदाबाद , 03 Sep 2016

इनेलो की तरफ से शनिवार को मेवाल जिले के नूंह, पलवल व फरीदाबाद में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुए जिसमें मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा रहे। नूंह के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने से पहले चौधरी अभय चौटाला तावड़ू खंड के गांव डिंगरहैड़ी में हुए 24 अगस्त को दो लोगों मर्डर, दो मासूम बच्चियों के साथ गैंग रेप से पीडि़त परिवार को सांत्वना देने व उनका हालचाल जानने गाँव डिंगरहैड़ी पँहुचे। डिंगरहैड़ी में अभय चौटाला ने पीडि़त परिवार के दुख में शामिल होते हुए कहा कि इनेलो इस जघन्य हत्याकांड व गैंग रेप की कड़ी निंदा करती है और पूरी पार्टी दुख की घड़ी में पीडि़त परिवार के साथ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप लोगों को 25 सितम्बर को करनाल में इनेलो द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती को समर्पित सदभावना-सम्मान दिवस का निमंत्रण देने आया हूँ। मैं आशा करता हूँ कि करनाल रैली में मेवात क्षेत्र से भारी संख्या में लोग पँहुचेंगे। करनाल रैली अब तक की सबसे विशाल रैली होगी। इस रैली में इतनी भीड़ जुटेगी कि पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएँगे। इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा से आज हर वर्ग परेशान है। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। भाजपा जनता से झूठे वायदे करके सत्ता में आई है। चुनाव के समय भाजपा ने जो वायदे किए थे, उन वायदों में से भाजपा सरकार ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया। 

आज हरियाणा की जनता इतनी तंग आ चुकी है व इनेलो के कार्यकाल को याद कर रही है। उन्होंने  डिंगरहैड़ी के जघन्य हत्याकांड व गैंग रेप की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह देश की सबसे शर्मनाक घटना है। सबसे बड़ी दुख की बात तो यह है कि सरकार ने पीडि़त परिवार को न तो अभी तक मुआवजा दिया है और न ही परिवार के सदस्यों को नौकरी दी है बल्कि भाजपा सरकार ने तो अपराधियों को बचाने की कोशिश की है। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड के आरोपियों पर 302 तक की धारा नहीं लगाई थी। धारा 302, 396, 397 आदि धाराएँ भी तब लगी हैं जब आपके दुख-सुख के साथी व 36 बिरादरी के चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने विधानसभा सत्र व विधानसभा के बाहर मुख्यमंत्री, डीजीपी व अन्य अधिकारियों से लगातार इस मुकदमे को गंभीरता से लेते हुए लड़ाई लड़ी हैं। विधायक जाकिर हुसैन का  इस केस में पूरी इनेलो पार्टी ने विधानसभा के अंदर व बाहर पूरा साथ दिया है। इनेलो ही एकमात्र पार्टी है जो अन्याय के खिलाफ खड़ी है।

प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक अरोड़ा ने लोगों से 25 सितम्बर को करनाल रैली  में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की। नूँह से इनेलो विधायक चौ0 जाकिर हुसैन ने डिंगरहैड़ी के जघन्य अपराध पर कहा कि पुलिस द्वारा इस केस में अपराधियों को बचाने की कोशिश की गई। हुसैन ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ धारा 302 भी तब लगी जब इनेलो पार्टी ने चौ0 अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में विधानसभा व विधानसभा के बाहर सरकार पर दबाव बनाया है। उन्होंने महापंचायत के माध्यम से सरकार से माँग की कि पीडि़त परिवार को सरकारी नौकरी व आर्थिक मदद के रूप में कम से कम पचास.पचास लाख रूपये जल्द देने की माँग की। कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व डिप्टी स्पीकर श्री गोपीचंद गहलोत, किशोर यादव, विधायक नसीम अहमद, पूर्व मंत्री चौ0 मौ0 इलियास, मास्टर बदरुद्दीन व चौ0 ताहिर हुसैन ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोगों से 25 सितम्बर को करनाल रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर कार्यकर्ता सम्मेलन में चौ0 मौ0 तलहा, आस मौ0 सालाहेड़ी, जान मौ.,  साकिर इनसो, जैकम चंदेनी, गणेश दास अरोड़ा, हरीश मलिक, सरोज महिला, बानों, अकबर अली चंदेनी, आदि हाजी इसराईल रानीका, डा0 हनीफ  सरपँच, इसराईल, हाफिज ईल्यास, शहनाज घासेड़ा, आसू पहलवान, असद सरपँच, शेरु देवला, नसरु सरपँच कोंतलाका, राजीव यादव एडवोकेट, शोकत सरपँच, शहनाज घासेड़ा, आसू पहलवान, असद सरपँच, तय्यब सरपँच मेवली, जमालू सरपँच जयसिँहपुर, जाकिर सरपँच, हनीफ सरपँच, लियाकत सरपँच, रुस्तम, इलियास, सद्दीक अहमद, जाकिर भड़ंगाका आदि मौजूद थे।

फरीदाबाद में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने आज इनेलो की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर डाले गये सीबीआई के छापे के बाद उनका जेल जाना निश्चित है। उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एवं उनके चाटुकारों को जेलो की हवा खानी पड़ेगी क्योंकि झूठ ज्यादा दिन तक नहीं चलता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भूपेन्द्र हुड्डा ने जिस तरह से हरियाणा में घोटालेबाजी की है उसके नतीजे अब धीरे धीरे आने लगे है और उनका जेल जाना पूरी तरह से निश्चित है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोडा ने भी अपने सम्बोधन में 25 सितम्बर की रैली को सफल बनाने का आव्हान किया और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ से अपने अपने क्षेत्रों से अधिक अधिक संख्या मे लोगों को लेकर पहुंचने का आव्हान किया। इस मौके पर जिला प्रभारी रामकुमार सैनी, देवेन्द्र चौहान, रूपचंद लाम्बा, अरविंद भारद्वाज, जगजीत कौर, रविन्द्र पराशर, अमर नरवत, अरविंद सरदाना, ललित बंसल, शशिबाला तेवतिया, पवन रावत, जोध सिंह वालिया, देवेन्द्र तेवतिया, प्रेम सिंह धनखड, मनोज खत्री, सुबोध सिंह, विनोद भाटी, सचिन कौशिक, धीरज चौधरी, सुरेश मोर, धर्मपाल दलाल, सुरेश वर्मा, रणवीर चौधरी,तेजपाल डागर, हनुमान खिच्ची, अमर दलाल, संजय तंवर, सावित्री तंवर, रेनू बाला शर्मा, अमी चंद मास्टरजी, धर्मवीर तेवतिया, राजेश रावत, कृष्ण कपासिया सहित इनेलो के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Tags: Abhay Singh Chautala , Ashok Arora

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD