Thursday, 19 September 2024

 

 

खास खबरें विजिलेंस द्वारा 49800 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में हवलदार काबू मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने क्षय रोग पर राष्ट्रीय टास्क फोर्स की बैठक का शुभारम्भ किया 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को एक्सपोजर विजिट के लिए तय होंगे मानकः रोहित ठाकुर मंडियों में धान की खरीद की व्यवस्थाएं शीघ्र पूरी की जाएं - हरचंद सिंह बरसट डॉ. बलजीत कौर ने सामाजिक सुरक्षा विभाग के 2 स्टेनोग्राफरों को सौंपे नियुक्ति पत्र अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे : डॉ. बलजीत कौर मोंगो डीबी एकेडमिक समिट में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को "इंस्टीट्यूशन पार्टनर इन सक्सेस" के रूप में मान्यता दी पीईसी रोटारैक्ट क्लब ने सामुदायिक सेवा और नेतृत्व पर ध्यान केंद्रित करते हुए 2024-25 के लिए 'प्रस्तावना' स्थापना समारोह की मेजबानी की शहर के हर वार्ड को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना लक्ष्यः ब्रम शंकर जिंपा कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने वार्ड नंबर 33 के मोहल्ला प्रेमगढ़ में गली निर्माण कार्य की शुरुआत करवाई किरण राव की लापता लेडीज अब जापान में होगी रिलीज़ ज़रीन खान का लेटेस्ट पुल-अप वर्कआउट आपको फ़ौरन जिम जाने पर कर देगा मजबूर पंजाब पुलिस ने अमृतसर में सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया राजीव वर्मा ने यूटी चंडीगढ़ में विभिन्न कार्यालयों का दौरा और निरीक्षण किया चेतन सिंह जौड़ामाजरा द्वारा भाखड़ा डैम का निरीक्षण, रखरखाव और पानी के स्तर का लिया जायज़ा प्राइज एंड रेंट फिक्सेशन कमेटी की बैठक संपन्न सी.एक्स.ओ.मीट : पी.एस.डी.एम. द्वारा पंजाब में 50 हज़ार नौकरियाँ पैदा करने के लिए 20 उद्योगों के साथ समझौते संपन्न आरबीयू में रेडियोलॉजी विभाग द्वारा मल्टी-डिटेक्टर कंप्यूटेड टोमोग्राफी में उभरते नवाचारों और भविष्य के रुझान पर कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने जेसीटी चौहाल में 29 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया शुभारंभ कांगड़ा जिला में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्लान करें तैयार : डी.सी. हेमराज बैरवा मेले,उत्सव और त्योहार संस्कृति का अभिन्न हिस्सा - कुलदीप सिंह पठानिया

 

केंद्रीय मंत्री किरेन रीजिजू ने नई दिल्ली स्थित दिल्ली हाट में “लोक संवर्धन पर्व” का उद्घाटन किया

Kiren Rijiju, Bharatiya Janata Party, BJP, Ministry of Minority Affairs, Lok Samvardhan Parv, National Minorities Development & Finance Corporation, NMDFC, Iqbal Singh Lalpura,BJP Punjab
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

नई दिल्ली , 18 Jul 2024

100 दिन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय अपनी योजनाओं,कार्यक्रमों और उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करने और सहयोगी संगठनों के साथ अभिसारिता से चलाई जा रही गतिविधियों तथा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सफलता की गाथाओं को प्रदर्शित करने के लिए लोक संवर्धन पर्व का आयोजन कर रहा है।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य और संसदीय कार्य मंत्री श्री किरेन रीजिजू ने आज (18 जुलाई,2024) को लोक संवर्धन पर्व का उद्घाटन किया। श्री रीजिजू ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की योजनाओं और उपलब्धियों पर एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया। श्री किरेन रीजिजू ने इस अवसर पर वर्ष 2024-24 के लिए 2.5 लाख से अधिक लाभार्थियों को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम(एनएमडीएफसी) द्वारा 1 हजार करोड़ से अधिक की ऋण सुविधा देने संबंधी योजना भी जारी की।

उद्घाटन समारोह के दौरान एनएमडीएफसी की विभिन्न योजनाओं के इंडियन बैंक,यूनियन बैंक आफ इंडिया और पंजाब ग्रामीण बैंक द्वारा कार्यान्वयन के लिए एमएमडीएफसी और इन बैंकों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए गए। इसके साथ ही राजस्थान,हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के कौशल विकास मिशनों और एनएमडीएफसी की चैनलाईजिंग एंजेसियों राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास कापरेटिव कार्पोरेशन(आरएमएफडीसीसी),हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास कार्पोरेशन(एचपीएमडीएफसी) और मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल( एमएएएवीएम),मुंबई के मध्य भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

“लोक संवर्धन पर्व” अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की योजनाओं और उपलब्धियों को पोस्टर प्रदर्शनी द्वारा प्रदर्शित कर रहा है। इसके साथ “लोक संवर्धन पर्व” में एनएमडीएफसी की राज्य सहयोगी संगठनों की अनुपम योजनाओं और सफलता की गाथाओं को भी प्रदर्शित किया गया है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के प्रमुख ज्ञान सहयोगी- राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान(एनआईएफटी),राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान(एनआईडी) भी कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे हैं और मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उनके द्वारा समर्थित कारीगरों को प्रदर्शित कर रहे हैं। 

मंत्रालय प्रतिदिन हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा निर्यात विपणन के विभिन्न पहलुओं पर कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र बाल निधि(यूनिसेफ) युवा,विभिन्न शिल्पकारों का प्रदर्शन युवाओं और अपने सहयोगी सगंठनों के सहयोग से कर रहा है। इसके अतिरिक्त युवा यूनिसेफ यूथ हब,पासपोर्ट टू अर्निंग आदि जैसे मंचों का प्रदर्शन भी कर रहा है जिससे युवाओं के लिए सामाजिक आर्थिक परिवर्तन को समर्थ तथा युवाओं के लिए बदलाव के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ कार्यक्रम में मंत्रालय के साथ को-ब्रांडेंड फोटो बूथ में भी भागीदारी कर रहा है। 

शिल्पकारों को विपणन संपर्क प्रदान करने के लिए विपणन संगठनों जैसे सरकारी ई मार्केटप्लेस (जीईएम) और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) को भी निमंत्रण दिया गया है। इसके साथ ही एनएमडीएफसी के ज्ञान सहयोगी जैसे अम्बेडकर यूनिवर्सिटी,दिल्ली भी “लोक संवर्धन पर्व” में भागीदारी कर रही है।  

मंत्रालय द्वारा इसके साथ ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी कर रहा है,जिसमें सभी अल्पसंख्यक समुदाय जैसे सिंघी चम(शेर नृत्य) मणिपुरी नृत्य,भागंडा,लंगा एवं मंगानायर,मंडो,सिद्धी गोमा,कारागट्टम,फग नृत्य और केरल के लोक नृत्य द्वारा समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया जा रहा है। युवाओं और बच्चों को आर्कषित करने के लिए मंत्रालय विभिन्न शिल्पो को “ आओ करके सीखें”प्रदर्शन का आयोजन भी कर रहा है।

लोक संवर्धन पर्व, विभिन्न राज्यों के अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित 162 शिल्पकारों द्वारा 70 से अधिक उत्कृष्ट हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों का प्रदर्शन और इसका उत्सव मना रहा है। इन भागीदारो में मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं द्वारा निफ्ट,एनआईडी और अन्य परियोजनाओं क्रियान्वयन एजेंसियो(पीआईए) द्वारा प्रोत्साहित शिल्पकार भी सम्मिलित हैं। इसके साथ ही शिल्पकारों को एनएमडीएफसी की संबंधित राज्य चैनलाइंजिग एजेंसियों द्वारा  भी मनोनीत किया गया था।

लोक संवर्धन पर्व मंत्रालय के समावेशी विकास कार्यक्रम का प्रमाण एक है, जिससे सहयोगी संगठनों के साथ अभिसारिता द्वारा सभी अल्पसंख्यक समुदायों से बड़ी संख्या में लोगो को लाभ प्राप्त हुआ है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास” के मंत्र को परिपूर्ण करने के लिए प्रयासरत है।    

     

 

Tags: Kiren Rijiju , Bharatiya Janata Party , BJP , Ministry of Minority Affairs , Lok Samvardhan Parv , National Minorities Development & Finance Corporation , NMDFC , Iqbal Singh Lalpura , BJP Punjab

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD