Tuesday, 21 May 2024

 

 

खास खबरें रवनीत सिंह बिट्टू के बेबुनियाद आरोपों पर वड़िंग ने किया पलटवार पंजाब में बेहतर कानून व्यवस्था बहाल करना पहली प्राथमिकता : विजय इंदर सिंगला पंजाब में लगातार मजबूत हो रही आम आदमी पार्टी, विपक्षी पार्टियों के कई बड़े नेता आप में हुए शामिल महिलाओँ के सम्मान से कोई समझौता नहीं करती भाजपा : जय इंद्र कौर आम आदमी पार्टी ढाई सालों में एक भी वायदे को नहीं कर सकी पूरा : परनीत कौर यूटी के लिए कांग्रेस-आप के घोषणा पत्र ने दोनों पार्टियों के पंजाब विरोधी चेहरे को बेनकाब कर दिया: सुखबीर सिंह बादल शिरोमणी अकाली दल की अगली सरकार नदियों के किनारे की जमीन पर खेती करने वाले सभी बार्डर वाले किसानों को जमीन का अधिकार देगी: सरदार सुखबीर सिंह बादल किसानों को धान उगाने के लिए नहीं जलाना पड़ेगा डीजल: मीत हेयर कांग्रेस सरकार आने पर पुरानी पेंशन स्कीम होगी बहाल : गुरजीत सिंह औजला राजा वड़िंग को गिल और आत्म नगर में मिला जोरदार समर्थन; कांग्रेस की उपलब्धियों को गिनाया पत्रकारों, युवाओं और महिलाओं के लिए कांग्रेस का बड़ा वादा : सप्पल की भारत के लिए साहसी योजना मैं प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि से आया हूं,चंडीगढ़ को जय श्रीराम मजीठा में कांग्रेस को मिला जबरदस्त प्यार पंजाब में कानून व्यवस्था जीरो,योगी से ट्रेनिंग लें भगवंत मान : डा. सुभाष शर्मा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही भारत विकसित हो सकता है:अरविंद खन्ना सी-विजिल ऐप पर प्राप्त 27 शिकायतों का सौ मिनट के भीतर निपटारा: डी.सी कांगड़ा हेमराज बैरवा अमृतसर से छीने एम्स को लाया जाएगा वापिस एलपीयू के फैशन स्टूडेंट ने गुड़गांव में लाइफस्टाइल वीक में अपना कलेक्शन प्रदर्शित किया जनता की ताकत को चुनौती दे रहे जय रामः सीएम सुखविन्दर सिंह सुक्खू राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने नशा मुक्त भारत अभियान का किया शुभारम्भ चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव लड़े रवि सिंह अपनी टीम समेत आप में हुए शामिल

 

बीजेपी और कांग्रेस के नेता सिर्फ मेवात के लोगों के वोट लेने आते हैं, लेकिन विकास खुद का करते हैं : अभय सिंह चौटाला

बीजेपी की सरकार ने तो मेवात को तबाह करने की साजिशें रची, पूरे देश और प्रदेश के हमारे सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने के लिए धर्म और मजहब की राजनीति करके आपसी भाईचारे को तोड़ने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की

Abhay Singh Chautala, Indian National Lok Dal, Haryana, INLD
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

नूंह , 24 Feb 2024

शनिवार को नूंह की अनाज मंडी में इनेलो के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का सम्मेलन किया गया। लोगों ने अभय सिंह चौटाला को पगड़ी, शाल और चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया। सम्मेलन में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी और सभी ने यह संकल्प लिया कि अबकी बार इनेलो को मेवात की पांचों सीटें जीता कर भेजेंगे और अभय सिंह चौटाला को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे। इस मौके पर जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव अमन अहमद ने जेजेपी को अलविदा कह इनेलो का दामन थामा।

अभय सिंह चौटाला ने मेवात वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आपके सिर्फ वोट लिए और उसके बाद सत्ता में आने के बाद मेवात की पूरी तरह से अनदेखी की और सिर्फ प्रदेश को लूटा। अब भी कांग्रेस के मेवात से तीन विधायक हैं लेकिन किसी एक भी विधायक ने आपकी आवाज जनता के सामने और विधानसभा में नहीं उठाई। उसके बाद अब बीजेपी की सरकार ने तो मेवात को तबाह करने की साजिशें रची। 

पूरे देश और प्रदेश के हमारे सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने के लिए बीजेपी ने धर्म और मजहब की राजनीति करके आपसी भाईचारे को तोड़ने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। लेकिन मेवात के लोग बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने आपसी भाईचारे को कायम रखा और बीजेपी और आरएसएस के लोगों को सबक सिखाने का काम किया। मैने विधानसभा में खुलकर कहा था कि मेवात में दंगों को भडक़ाने की साजिश किसी और की नहीं बल्कि बीजेपी और आरएसएस की थी। कांग्रेस और बीजेपी के नेता सिर्फ मेवात के लोगों के वोट लेने के लिए आते हैं लेकिन विकास खुद का करते हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नूंह में यूएपीए लगाया है। यूएपीए के तहत किसी को गिरफ्तार कर लिया जाता है तो उसे जमानत मिलने में दिक्कत आती है। मैने विधानसभा में मुख्यमंत्री से कहा था कि आप फिर से जानबूझकर मुस्लिमों को टारगेट कर रहे हो और हरियाणा प्रदेश को हिंदू और मुसलमान के नाम पर बांटना चाहते हो। यूएपीए एक्ट नूंह में तो आपने लगा दिया लेकिन जिस दिन नूंह की हिंसा हुई थी उसी दिन आपके गुरूग्राम के अंदर मस्जिद के इमाम को भी मार दिया गया था वहां पर यूएपीए क्यों नहीं लगाया? ये भेदभाव क्यों है? 

हैरानी की बात है कि कांग्रेस के तीन विधायक मेवात से चुन कर गए हैं लेकिन किसी ने भी इस मुद्दे को उठाने का काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि आप चिंता न करें इनेलो का एक एक कार्यकर्ता आपके साथ खड़ा है। इस यूएपीए एक्ट को खत्म करने के लिए अगले हफ्ते इनेलो हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेगी और हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि हमे न्याय मिलेगा।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जैसा आज मेवात की धरती पर मेवात के लोगों ने संकल्प लिया है कि पांचों सीटें इनेलो को जीता कर भेजेंगे तो आपसे एक वादा करके जाता हूं कि चौ. ओम प्रकाश चौटाला ने मुख्यमंत्री रहते मेवात के विकास के लिए एक बोर्ड बनाया था जिसे बाद की सरकारों ने निष्क्रिय कर दिया था उस बोर्ड को इनेलो की सरकार बनने पर फिर से सक्रिय किया जाएगा। प्राथमिकता पर मेवात के लोगों की समस्याओं को दूर किया जाएगा।

मेवात के गांव-गांव में वाटर वर्क्स बनाकर पीने का स्वच्छ पानी देंगे, स्कूलों में अध्यापकों की कमी पूरा करेंगे और अच्छे स्कूल बनाएंगे, हर हेडक्वार्टर पर एक कालेज बनाएंगे, उच्च शिक्षा के लिए यूनिवर्सिटी बनाएंगे, जो मेडिकल कॉलेज अधूरा है उसे और बड़ा और आधुनिक बनाएंगे, खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए नहर बनाएंगे और ट्यूबवेल के कनेक्शन देंगे, कटी हुई पेंशन ब्याज समेत देंगे और 7500 रूपए पेंशन देंगे, कटे हुए पीले कार्ड बनाएंगे, हर घर से एक युवा को रोजगार देंगे और साथ में जो कोई बेरोजगार रहेगा।

उसे रोजगार मिलने तक 21000 रूपए बेरोजगारी भत्ता देंगे, गरीब आदमी को चौ. देवीलाल आवास योजना के तहत 100 गज का पक्का मकान बना कर देंगे, हर घर को एक गैस की सिलेंडर मुफ्त देंगे साथ प्रत्येक गृहणी को हर महीने 1100 रूपए रसोई खर्च देंगे, बिजली का ऐसा मीटर लगाएंगे जिसका बिल 500 रूपए से ज्यादा नहीं आएगा। उन्होंने मौजूद लोगों से एक नारा लगवाया कि हरियाणा को बचाना है उस पर लोगों ने कहा कि परिवर्तन लाना है।

 

Tags: Abhay Singh Chautala , Indian National Lok Dal , Haryana , INLD

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD