श्रीनगर नगर निगम के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भेंट की।श्री मट्टू ने विभिन्न विकासात्मक मुद्दों, खेलों को बढ़ावा देने और लोगों, विशेषकर श्रीनगर में हाशिए पर रहने वाले समुदायों के कल्याण पर चर्चा की।हिंदी कश्मीरी संगम की अध्यक्ष डॉ. बीना बुदकी ने भी उपराज्यपाल से भेंट की और संस्कृति और साहित्य को बढ़ावा देने सहित संगठन की गतिविधियों से अवगत करवाया।इस अवसर पर उन्होंने अपनी पुस्तक ‘कोख की पीड़ा‘ और गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर जी की ‘गीतांजलि‘ का उर्दू अनुवाद भी प्रस्तुत किया।