Friday, 19 April 2024

 

 

खास खबरें भगवंत मान ने पंजाब की जनता से आप के सभी 13 लोकसभा उम्मीदवारों का करवाया परिचय कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों का नहीं कोई किरदार : एन.के.शर्मा 15,000 रुपए रिश्वत लेता ए. एस. आई. विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू पंजाब कांग्रेस ने संगरूर से चुनाव अभियान की शुरुआत की सितारों से भरी एक शाम:सतिंदर सरताज, नीरू बाजवा, देबी मखसुसपुरी, बंटी बैंस और अन्य सितारों के साथ हुआ फिल्म 'शायर' का प्रीमियर! गुजरात के भरुच में भगवंत मान की 'जन आशीर्वाद यात्रा' में उमड़ा जनसैलाब, कहा-भरूच में आप की सुनामी है भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई सभी जिला प्रभारियों, अध्यक्षों, महामंत्रियों,मोर्चा व मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्रियों की बैठक श्री हरिमंदिर साहिब और श्री दुर्गियाना मंदिर में नतमस्तक हुए गुरजीत सिंह औजला भगवान राम की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक : एन.के.शर्मा सभी मुश्किलों के बीच भारत आज असंभव कार्यों को भी संभव बना रहा है : डॉ. राजीव बिंदल एकजुटता से एन.के.शर्मा के लिए प्रचार करें सभी हलका इंचार्ज : सुखबीर सिंह बादल बचपन में वेटरिनेरियन बनना चाहती थी नरगिस फाखरी PEC हमेशा से जसपाल जी की दूसरी मां थीं'': सविता भट्टी संत श्री बाल योगेश्वर दास जी महाराज जी ने किया भव्य मंदिर का उद्घाटन संजय टंडन ने समाज में वरिष्ठ नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया पंजाब पुलिस ने 72 घंटों में विश्व हिंदु परिषद के नेता का कत्ल केस सुलझाया; दो हमलावर काबू श्री राम मंदिर अज्ज सरोवर विकास समिति खरड़ की तरफ से राम नवमी के अवसर पर महा प्रभात फेरी निकाली गई न्यूरो डायवर्जेंट व्यक्तियों को सपोर्ट करने की आवश्यकता-सान्या मल्होत्रा तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना ने 'अरनमनई 4' के गाने 'अचाचो' में तापमान बढ़ाया सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री अनिल विज ने अंबाला से लोकसभा चुनाव प्रचार की प्रत्याशी बंतो कटारिया के साथ चुनाव प्रचार का किया आगाज अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने श्री मां चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका आशीर्वाद

 

कांग्रेस का अहंकार इतना बढ़ गया है कि दिल्ली से कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता आपसे वोट तक मांगने नहीं आया- अरविंद केजरीवाल

पिछली सरकारों के नेता सरकारी खजाने को लूटते थे, मान सरकार उन पैसों से लोगों के बिजली फ्री कर रही, मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बना रही - अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal, Bhagwant Mann, AAP, Aam Aadmi Party, Aam Aadmi Party Punjab, AAP Punjab, Government of Punjab, Punjab Government, Punjab, Chief Minister Of Punjab, Sushil Kumar Rinku, Jalandhar
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

जालंधर , 07 May 2023

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को जालंधर उपचुनाव में 'आप' उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में जालंधर लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो कर धुआंधार प्रचार किया। दोनों नेताओं ने विधानसभा क्षेत्र शाहकोट के लोहिया खास से लेकर हलका फिल्लौर के गोराया होते हुए आदमपुर तक रोड शो किया और लोगों से 'आप' उम्मीदवार को जिताने की अपील की।

पिछले एक साल में पंजाब ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है - अरविंद केजरीवाल

रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 'आप' सरकार के कार्यकाल में पिछले एक साल के दौरान पंजाब ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा कि पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों ने 75 साल में जितने काम किए, मान सरकार ने एक साल में ही उससे ज्यादा काम कर दिए।

उन्होंने कहा कि मान सरकार ने मात्र एक साल के भीतर पंजाब के 29000 से ज्यादा नौजवानों को सरकारी नौकरी दी। इसके अलावा हजारों की संख्या में विभिन्न विभागों में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को पक्के किए। पिछली सरकार रोजगार के मुद्दे पर युवाओं को सिर्फ गुमराह करती थी।

केजरीवाल ने कहा कि नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देश-विदेश में घूमकर कई बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात की और उनसे पंजाब में इंडस्ट्री लगाने की अपील की। अब पंजाब में इंडस्ट्री लगनी शुरू हो गई है। अनुमान के मुताबिक अगले एक साल में ढाई लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी।

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केजरीवाल ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि पिछली सरकारों में सत्ता में बैठे लोग सरकारी खजाना लूट कर अपने घर ले जाते थे। लेकिन मान सरकार उन पैसों से लोगों के बिजली के बिल फ्री कर रही है। आम लोगों के अच्छे इलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक बनवा रही है और बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' बना रही है।

केजरीवाल ने जालंधर के लोगों से आप उम्मीदवार सुशील रिंकू को जिताने की अपील करते हुए कहा कि हम आपके पास मात्र एक साल मांगने आए हैं। आपने 60 साल कांग्रेस को दिए। हमें मात्र ग्यारह महीने दीजिए। अगर हमारा काम पसंद नहीं आए तो 2024 लोकसभा चुनाव में हमें वोट मत देना।

केजरीवाल ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस नेताओं का अहंकार इतना बढ़ गया है कि इस चुनाव में दिल्ली से कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता आपसे वोट तक मांगने नहीं आया। जबकि आम आदमी पार्टी के दोनों बड़े नेता और दोनों मुख्यमंत्री आपसे वोट मांगने आए हैं। हमें एक मौका दीजिए। हम आपके उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगे।

अगर इस चुनाव में 'आप' उम्मीदवार जीतता है तो आम आदमी पार्टी के साथ जालंधर का नाम भी इतिहास में लिखा जाएगा - मुख्यमंत्री भगवंत मान

रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 10 मई को आप झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू को जिताएं। उसके बाद आपकी सारी जिम्मेदारी खत्म, हमारी जिम्मेदारी शुरू हो जाएगी। हम आपके साथ मिलकर पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाएंगे और पंजाब के लोगों को खुशहाल एवं समृद्ध बनाएंगे।

मुख्यमंत्री ने जालंधर के लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि पंजाब में हमारे 92 विधायक हैं। दिल्ली में 62 और गोवा में दो विधायक हैं। वहीं राज्यसभा में हमारे 10 सांसद हैं। लेकिन लोकसभा में हमारी पार्टी का एक भी प्रतिनिधि नहीं है। आपके पास मौका है आप प्रत्याशी को जीता कर इतिहास रचने का। अगर जालंधर से इस चुनाव में आप उम्मीदवार जीतता है तो आम आदमी पार्टी के साथ जालंधर का भी नाम इतिहास में लिखा जाएगा।

भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार पर पूरी तरह लगाम लगा दिया है। पिछले एक साल के दौरान हमने सैकड़ों भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों और नेताओं पर कार्रवाई की है और उसे पकड़ कर जेल भेजा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी पंजाब के लोगों की मेहनत की कमाई लूटी है, वह बख्शे नहीं जाएंगे। उसे पकड़कर सारा पैसा वसूल करेंगे और उस पैसे को वापस सरकारी खजाने में डालेंगे।

 

Tags: Arvind Kejriwal , Bhagwant Mann , AAP , Aam Aadmi Party , Aam Aadmi Party Punjab , AAP Punjab , Government of Punjab , Punjab Government , Punjab , Chief Minister Of Punjab , Sushil Kumar Rinku , Jalandhar

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD