हजऱत चिश्त्यिा यक्कू शाह मुहमद जी की याद में रंधावा रोड चोगीया वाला बाग़, वार्ड नंबर 23 में आयोजित 2 दिवसीय मेले अलग-अलग फनकारों द्वारा कबालीयां, सूफी गीत गाकर संगतों को निहाल किया गया है।इस संबंधी जानकारी देते हुये गद्दीनशीन संजय चिसतियां हुये बताया कि एक दिन पहले चादर रस्म जो श्री अजमेर शरीफ़ से लाई गई थी जो कि पूरे बाजारों में होती हुई यकु शाह दरबार पहूची दूसरे दिन महफि़ले कबाल काआयोजन रात 8 बजे से किया गया परवेज आलम जी ने कबालिया पेश की।
इस उपरांत मशूहर गीतकार अमरिन्दर बोबी (चेला गुरदास मान) द्वार सूफी गीत गाकर संगतों को नाचने पर मजबूर कर दिया गया । इस अवसर पर बारा परवेश शाह जी बुढन शाह कीरतपुर वाले, साई कुलदीप सेखो व अलग-अलग जगहों से आये गद्नशीनों ने मेले में अपनी हाजरी लगाई । इसी दौरान लंगर आयोजन भी किया गया ।