उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में शुक्रवार को एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के ढिकोली रोड स्थित एक मकान में हुई, जहां फैक्ट्री चल रही थी। जिस घर में विस्फोट हुआ वह ढह गया, मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके से सिलेंडर के टुकड़े भी बरामद किए गए हैं।
धमाका इतना जोदार था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर तक सुनाई दी। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य शुरू हो गया है। विवरण की प्रतीक्षा है।