इराकी राजधानी बगदाद के उत्तर में सलाहुद्दीन प्रांत में हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, इराकी काउंटर-टेररिज्म सर्विस के जवानों को बुधवार की भोर में आईएस के उन ठिकानों की तलाशी के लिए भेजा गया, जहां एक दिन पहले इराकी एफ-16 लड़ाकू विमानों ने प्रांत के उत्तर-पूर्व में बलकाना पर्वत पर बमबारी की थी।
इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड से संबद्ध एक मीडिया आउटलेट, सुरक्षा मीडिया सेल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि सैनिकों को बम विस्फोट वाले ठिकानों से आईएस आतंकवादियों के तीन शव, हथियार और अन्य उपकरण मिले। एक अलग घटना में बुधवार को सलाउद्दीन प्रांत के पूर्वी हिस्से में तुज खोरमातु शहर के पास एक सुरक्षा चौकी पर आईएस आतंकवादियों के हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
पिछले महीनों में, इराकी सुरक्षा बलों ने चरमपंथी उग्रवादियों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया है। 2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा की स्थिति में सुधार हो रहा है।