Friday, 31 March 2023

 

 

खास खबरें जम्मू-कश्मीर मनरेगा के तहत 2 लाख कार्यों को पूरा करने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने हेतु तैयार उपायुक्त ने जीएचएसएस गर्ल्स किश्तवाड़ में नई स्मार्ट साइंस लैब का उद्घाटन किया जेकेटीपीओ ने प्रगति मैदान में इंडियासॉफ्ट के 23वें संस्करण में भाग लिया सलाहकार राजीव राय भटनागर ने मानतलाई में पर्यटन सुविधाओं के एकीकृत विकास का निरीक्षण किया डॉ. अरुण कुमार मेहता ने लगभग 10000 लंबरदारों/चैकीदारों की नियुक्ति को पूरा करने हेतु जम्मू-कश्मीर प्रशासन की सराहना की प्रधानमंत्री ने पुरस्कार विजेता लघु वृत्तचित्र 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के निर्माताओं से भेंट की एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स के सीईओ ने प्रधानमंत्री से भेंट की अमित शाह ने उत्तराखंड में एमपीएसीएस के कम्प्यूटरीकरण सहित अनेक विकास कार्यों का उद्घाटन किया केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 'द एलिफेंट व्हिस्‍पर्स' की टीम से मिले स्वच्छोत्सव-2023-1,000 शहरों को अक्टूबर 2024 तक 3 सितारा कचरा मुक्त शहर बनाने का लक्ष्य : हरदीप एस. पुरी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राम नवमी के पवित्र अवसर पर श्री देवी तालाब मंदिर में माथा टेका मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एलपीयू कैंपस में रीढ़ की हड्डी में चोट से पीड़ित लोगों से बातचीत की मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किसानों को कृषि में बेमिसाल तबदीली का न्योता प्रभु श्रीराम का संपूर्ण जीवन हमें उच्च आदर्शों व मर्यादाओं का पालन करने के लिए करता है प्रेरित : ब्रम शंकर जिंपा विजीलैंस ब्यूरो द्वारा पूर्व मंत्री के लडक़े को साजिश के अंतर्गत सस्ता प्लॉट बेचने के दोष अधीन दो मुलजि़म काबू ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ का वीरवार को 33वां दिन आईपीएल 2023: संजय मांजरेकर को उम्मीद..गुजरात टाइटंस पिछले सत्र का आत्मविश्वास आगे लेकर जाएंगे श्रेयस अय्यर ने एनसीए में रिपोर्ट किया आईपीएल 2023 : शुरूआती चरण में चूके हेजलवुड, आरसीबी के पहले मैच के लिए ग्लेन मैक्सवेल पर संदेह मियामी ओपन: सोराना कर्स्टी ने आर्यना सबालेंका को किया अपसेट, पहली बार डब्लूटीए 1000 सेमीफाइनल में 'मैदान' का टीजर हुआ रिलीज, भारतीय फुटबॉल के 'स्वर्ण युग' की कहानी

 

सी.जी.सी. लांडरा ने विज्ञान और प्रोद्योगिकी में कम्प्यूटेशनल विधियों पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया

CGC Landran, Landran, Chandigarh Group Of Colleges, Satnam Singh Sandhu, Rashpal Singh Dhaliwal

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

लांडरा , 19 Jan 2023

सीजीसी लांडरा में आज‘विज्ञान और प्रोद्योगिकी में कम्प्यूटेशनल विधियों’ पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीसीएसएसटी) के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया गया। सीएसई और आईटी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के द्वारा सीइसी, सीजीसी लांडरा ने इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जिसे एआईसीटीई के द्वारा स्पोंसर किया गया। 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य फंडामेंटल रिसर्च और एप्लाइड रिसर्च को बढ़ावा देना है, जिससे वास्वविक जीवन की समस्याओं को हल करने के लिए इनका उपयोग किया जा सके। इस खास अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा स्मृति चिन्ह को भी रीलीज़ किया गया। इस कार्यक्रम में 250 से ज्यादा पेपर प्रस्तुतियां देखी गई जिसमें 50 से अधिक को प्रस्तुत करने के लिए चुना गया। 

कान्फरेंस के पहले दिन चंडीगढ़ एनआईटीटीटीआर के डायरेक्टर प्रोफेसर डा श्याम सुंदर पटनायक, चीफ गेस्ट के रुप में उपस्थित हुए। उनके साथ गेस्ट आफ ओनर के रुप में डा सतीश कुमार, चीफ साईंटिस्ट, सेंटर आफ एक्सीलेंस फोर आईएसईएनस, सीवीएसआईआर- सीएसआईओ, चंडीगढ़, डा पी.एन हृषीकेश, कैंपस डायरेक्टर, सीजीसी लांडरा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए। 

इस अवसर पर  कांफ्रेंस में उपस्थित रिसर्चर्स और छात्रों को सम्बोधित करते हुए  डा पटनायक ने माडलिंग और सिमुलेशन की अवधारणाओं को विस्तार से समझाते हुए कम्प्यूटेशन मेथड्स पर अपने विचार साँझा किए। छात्रों को परिवर्तन के अग्रदूत बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को नवाचार और रिसर्च का इस्तेमाल कर वास्तविक समस्याओं के लिए अद्वितीय समाधानों की खोज करनी चाहिए। 

उन्होंने प्रोडक्ट मार्किट डवलपमेंट के साथ रिसर्च के तालमेल के महत्व के बारे में बताया। डा पटनायक ने वर्चुअल रियेलीटी, ओगमेंटेड रियेलीटी, मेटावर्स, होलोग्राफी से जुड़ी डवलपमेंट्स और रिसर्च के बारे में भी बात की। इसके उपरांत डा सतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि टैक्नोलोजी और साईंस का इस्तेमाल करके सकरात्मक बदलाव लाने के लिए रिसर्चर और इंजीनिसर्य को बहु विषयक ज्ञान रखने के महत्व पर जोर डाला। 

इसके साथ ही उन्होंने आर्टिफिश्यल इंटेलीजेंस, ड्रोन टैक्नोलोजी, डेटा एनालिटिक्स की भूमिका, मल्टी सेंसिंग टैक्नोलोजी पर भी बात की।आईसीसीएसएसटी 2022 में हाइब्रिड मोड (आफलाइन और आनलाइन दोनों) की मदद से गणमान्य इंटरनेशनल संस्थानों के विशेषज्ञों की भागीदारी देखी जाएगी। 

इसमें प्रोफेसर डा अहमद ए एलंगर, हेड आफ कंप्यूटर सांईंस डिपार्टमेंट, फैक्लटी आफ कंप्यूटर एंड आर्टिफिश्यल इंटेलीजेंस, बेनीसूफ यूनिवर्सिटी, ईजीप्ट और प्रोफेसर डा डेनियल डी. दासिग जूनियर, प्रोफेसर, कालेज आफ साईंस एंड कंप्यूटर स्टडीज़, डी ला सैले यूनिवर्सिटी, दसमारिनास, फिलिपींस एवं अन्य।

 

Tags: CGC Landran , Landran , Chandigarh Group Of Colleges , Satnam Singh Sandhu , Rashpal Singh Dhaliwal

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD