Tuesday, 10 September 2024

 

 

खास खबरें जनता की भागीदारी से ही शहर का विकास संभवः ब्रम शंकर जिंपा होशियारपुर के सभी वार्डों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्धः ब्रम शंकर जिंपा कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने वार्ड नंबर 32 में गली निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत सीजन के दौरान कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी – हरचंद सिंह बरसट कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने ई.एस.आई अस्पताल पहुंच कर डायरिया के मरीजों का जाना हाल राज्य की आर्थिक विफलताओं की ज़िम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा दें भगवंत मान: तरुण चुग राजेश धर्माणी की अध्यक्षता में हिमुडा के निदेशक मंडल की बैठक आयोजित पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने गांधी ग्राउंड में भरी हुंकार, 11 सितम्बर को शक्ति प्रदर्शन के साथ दाखिल करेंगे अपना नामांकन भारतीय सेना एवं भारतीय वायुसेना ने गतिशक्ति विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थल सेना, नौसेना और वायु सेना के उप-प्रमुखों की ऐतिहासिक उड़ान स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के लिए बड़ी उपलब्धि सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने जल-थल अभियानों के लिए संयुक्त सिद्धांत जारी किया फिरोजपुर तिहरे हत्याकांड: छह हमलावरों का मुख्य टारगेट था मृतक दिलदीप, जांच में हुआ खुलासा गांव सैदों पट्टी से चक साधु लिंक सड़क का सांसद राजकुमार चब्बेवाल ने किया शिलान्यास एलपीयू के फिजियोथेरेपी छात्रों ने विश्व फिजियोथेरेपी दिवस 2024 मनाया गांव राजपुर भाइयां में क्रिकेट टूर्नामेंट सांसद राज कुमार चब्बेवाल ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन “अपराजिता मैं चंबा की” कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित जनता को सुविधाएं देने के लिए शहर के हर कोने में करवाए जा रहे हैं विकास कार्यः ब्रम शंकर जिंपा रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप आयोजित जनता की मांग के अनुसार वार्डो में करवाए जा रहे हैं विकास कार्यः ब्रम शंकर जिंपा हर व्यक्ति नेत्रदान को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएः ब्रम शंकर जिंपा पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष आर.एस.बाली ने तीन दिवसीय मेले का शुभारम्भ किया

 

पंजाब में जब बच्चा पैदा होता है तो अपने सिर पर कर कर्ज का टोकरा लेकर जन्म लेता है : गजेंद्र शेखावत

भाजपा के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री केंद्रीय शेखावत ने बुधवार को मोहाली में जगह-जगह कार्यकर्ताओं तथा लोगों के साथ की बैठकें

Sanjeev Vashisht, Bharatiya Janata Party, BJP, BJP Punjab, S.A.S.Nagar, Mohali, S.A.S. Nagar Mohali, Sahibzada Ajit Singh Nagar, Gajendra Singh Shekhawat, Balbir Singh Sidhu, Sukhwinder Singh Goldi, Raman Sally, Ramesh Verma
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

मोहाली , 31 Aug 2022

पंजाब में आज के समय में जब कोई बच्चा पैदा होता है, तो वह जन्म से ही अपने सर पर कर्ज का टोकरा लेकर आता है। अब तक की सरकारों ने पंजाब में ऐसे हाल बना दिए हैं, कि पंजाब के सिर पर हजारों करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ा हुआ है। वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार ने कुछ महीनों में ही इस कर्ज को और ज्यादा बढ़ा दिया है। यह बात भाजपा के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को मोहाली के सेक्टर 71 स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। 

गजेंद्र शेखावत को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा द्वारा श्री आनंदपुर साहब हलके से इंचार्ज नियुक्त किया है। इसलिए अब शेखावत द्वारा लोकसभा चुनावों को लेकर श्री आनंदपुर साहिब हलके में चुनाव तैयारियों का बिगुल बजा दिया है। 30 अगस्त को शेखावत द्वारा खरड़ विधानसभा हलके मैं अपने कार्यकर्ताओं तथा अन्य आम लोगों के साथ मेल-मिलाप किया गया। वहीं 31 अगस्त को शेखावत सुबह से लेकर रात तक मोहाली में अपने कार्यकर्ताओं तथा लोगों के साथ बैठकर करने में जुटे रहे। 

इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को लोगो तक पहुंचाने का प्रयास किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के स्टेट कार्यकारी सदस्य संजीव वशिष्ट, स्टेट महामंत्री डाॅ. सुभाष शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह गोल्डी, रमन सैली, रमेश वर्मा तथा अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

5 महीने में आम आदमी पार्टी के लिए गांवों में हो गई नो एंट्री

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आम आदमी पार्टी को पंजाब के लोगों ने विशाल बहुमत से जिताया और उनकी सरकार बनाई। लेकिन आम आदमी पार्टी की सच्चाई लोगों के सामने पांच महीनों में ही आ गई है। उन्होंने कहा कि जहां गांवों के लोग आम आदमी पार्टी के नेताओं केा फूल मालाएं तथा सिरोपे डालते थे अब उन्होंने ही अपने गांवों में आम आदमी पार्टी के नो एंट्री के बोर्ड तक लगा दिए हैं।

 इसके अलावा सीएम भगवंत मान ने संगरूर की जो लोक सभा की सीट छोड़ी थी कुछ ही महीनों बाद उसी सीट पर पार्टी की दुरगति हुई और बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इससे यह साफ है कि आम आदमी पार्टी की सरकार का असली चहरा लोगों के सामने आ चुका है।

बलौंगी में कार्यकर्ता के साथ दोपहर को खाया खाना

सुबह मोहाली में प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद शेखावत द्वारा स्लम एरिया पड़ने वाले बलौंगी में जाकर अपने कार्यकर्ता के साथ दोपहर को खाना खाया और वहां पर भी रहने वाले लोगों तक केंद्र सरकार की नीतियों से अवगत करवाया गया। उसके बाद दोपहर को सोहाना के एक प्राइवेट कॉलेज में मोदी-20 की बुक रीलिज की गई। वहीं शेखावत की ओर से शाम को गांव सनेटा में पहुंच कर किसान पंचायत की गई। 

जहां उन्होंने किसानों की मुशकिलें सुनी और उन्हें हल करवाने का आश्वासन दिया। जबकि रात को एयरपोर्ट रोड पर स्थित एक होटल में मोहाली के सभी इंडस्ट्रिलिस्ट्स के साथ इंडस्ट्रीज के विस्तार के लिए विचार-विमर्श किया गया। साथ ही इंडस्ट्रिलिस्ट्स को आने वाली समस्याओं को भी हल करने का आश्वासन दिया। 

 

Tags: Sanjeev Vashisht , Bharatiya Janata Party , BJP , BJP Punjab , S.A.S.Nagar , Mohali , S.A.S. Nagar Mohali , Sahibzada Ajit Singh Nagar , Gajendra Singh Shekhawat , Balbir Singh Sidhu , Sukhwinder Singh Goldi , Raman Sally , Ramesh Verma

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD