Saturday, 27 April 2024

 

 

खास खबरें माझा में गरजे मान! शैरी कलसी के लिए गुरदासपुर में किया चुनाव प्रचार अमृतसर में बोले मान - माझा वाले जब मन बना लेते हैं तो फिर बदलते नहीं है, इस बार 'आप' को जीताने का मन बना लिया है कांग्रेस महिलाओं को नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण देगी: लांबा लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए लोगों को गुमराह कर रहा अकाली दल : परनीत कौर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सड़क सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किए युवा देश का भविष्य, लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी करें सुनिश्चित : हेमराज बैरवा हरियाणा विधानसभा द्वारा गठित तथ्य-जांच समिति में प्रदेश सरकार के दो मंत्री शामिल बोलने का हक भी छीन रही पंजाब सरकार कैथल में अंबाला रोड पर भगवान विश्वकर्मा चौक के निकट चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया ज़मीन के इंतकाल के बदले 10,000 रुपए रिश्वत लेता हुआ पटवारी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू 20,000 रुपए की रिश्वत लेता हुआ सीनियर सहायक विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू आर.टी.ओ ने सेफ स्कूल वाहन स्कीम का उल्लंघन करने वाली 23 बसों के काटे चालान कांग्रेस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही : डॉ. सुभाष शर्मा ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर निरंकारी मिशन द्वारा 296 युनिट रक्त दान किया गया मार्कफैड के एम.डी. ने निर्विघ्न खरीद कार्यों को सुनिश्चित बनाने के लिए सम्बन्धित डिप्टी कमिश्नरों के साथ लुधियाना, मोगा और फिऱोज़पुर की मंडियों का किया दौरा जिला एवं सत्र न्यायधीश की ओर से जिला कानूनी सेवाएं अथारटीज के सदस्यों के साथ बैठक जिला एवं सत्र न्यायधीश की ओर से जिला कानूनी सेवाएं अथारटीज के सदस्यों के साथ बैठक हीट-वेव से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश राजीव के हाथ के खाने का स्वाद आज तक नहीं भूले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की

 

जनभागीदारी से ही मुकम्मल तौर पर बंद किया जा सकता है सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग : ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने ‘सिंगल यूज प्लास्टिक को कहे न’ विषय पर आयोजित जिला स्तरीय समागम को किया संबोधित

Bram Shanker Jimpa, AAP, Aam Aadmi Party, Aam Aadmi Party Punjab, AAP Punjab, Government of Punjab, Punjab Government, Hoshiarpur, DC Hoshiarpur, Deputy Commissioner Hoshiarpur, Sandeep Hans, Hoshiarpur
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

होशियारपुर , 05 Aug 2022

कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को मुकम्मल तौर पर रोकने के लिए सरकार स्तर पर तो प्रयास जारी है लेकिन इसमें जनभागीदारी की अहम भूमिका है और यह तभी संभव है जब हम मानसिक तौर पर मजबूत होकर इसका प्रयोग बंद करेंगे। वे आज स्वामी सर्वानंद गिरि रिजनल सैंटर पंजाब यूनिवर्सिटी में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम संबंधी आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। 

इस दौरान उनके साथ डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस, मेयर श्री सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे। इससे पहले मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री श्री भगवंत मान की दूरदर्शी सोच के चलते आज पूरे प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम संबंधी समागम करवा कर इस जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री जी के नेतृत्व में पंजाब सरकार समाज व वातावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों की बाखूबी निभा रही है। 

उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है और इसके खात्मे के लिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह बदलाव का हिस्सा बने और अपने घर से इसकी शुरुआत करे। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने संबंधी संकल्प भी दिलाया ।

श्री ब्रम शंकर जिंपा ने वातावरण की स्वच्छता संबंधी अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि जन सहयोग से आने वाले समय में होशियारपुर को डंप फ्री सिटी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही वातावरण सरंक्षण के लिए सार्थक कदम बढ़ाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रदूषण फैलने साथ सैंकड़ों की गिनती में लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं, जो समाज के विकास के लिए बहुत बड़ी रुकावट है , इस लिए एकजुटता से वातावरण की संभाल के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छा और तंदुरुस्त जीवन जीने के लिए वातावरण की संभाल करनी बहुत जरु री है।

डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक संबंधी बनाई गई प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित लोगों को इसका प्रयोग न करने संबंधी जागरुक किया। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के कारण हमारे वातावरण पर इसका बड़ा प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक संबंधी और जानकारी देते हुए बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक में स्ट्किस वाले ईयर बड्ज, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की स्ट्किस, बैगज, आईसक्रीम व कैंडी स्ट्किस, सजावट के लिए पोलीस्ट्रीरीन(थर्मोकोल), प्लेटों, कप, ग्लास, कटलरी जैसे कि कांटे, चम्मच, पाइप, मिठाई के डिब्बे, निमंत्रण पत्र, सिगरेट के पैकेट के आस-पास लपेटे या पैकिंग करने वाली फिल्मे, 100 माईक्रोन से कम प्लास्टिक या पी.वी.सी. बैनर आदि शामिल है। 

उन्होंने बताया कि एक बार ही प्रयोग में आने वाले इस सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण पाबंदी 1 जुलाई से लगाई जा चुकी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि खरीदो-फरोख्त के दौरान लिफाफों का प्रयोग न करते हुए कपड़े व जूट के थैलों का प्रयोग यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि वातावरण की शुद्धता बरकरार रखने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम बहुत जरुरी है व अलग-अलग विभागों के अलावा एन.जी.ओज सहित हर व्यक्ति को आगे आने की जरुरत है। 

इस दौरान सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा नेहा देवी व खुशदिल ने पर्यावरण संबंधी स्पीच व सरकारी सीनियर सेकेंजरी स्कूल बीरमपुर की छात्रा तनवीर कौर ने कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को जूट के बैग्ज भी नि:शुल्क वितरित किए गए।  इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) अमित महाजन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(शहरी विकास) संदीप कुमार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) दरबारा सिंह, एस.डी.एम. शिवराज सिंह बल,  एक्सियन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शिव कुमार, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी, डायरेक्टर स्वामी सर्वानंद गिरि रिजनल सैंटर डा. आर.एस. बैंस, प्रो. बृजेश शर्मा, आम आदमी पार्टी के लोकसभा इंचार्ज डा. हरविंदर सिंह बख्शी, जिला इंचार्ज कर्मजीत कौर, संयुक्त सचिव पंजाब दिलीप ओहरी, संयुक्त सचिव पंजाब महिला विंग मंदीप कौर, जिला सचिव जसपाल सिंह चेची के अलावा चुने हुए प्रतिनिधि, एन.जी.ओज व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि, विभागों के प्रमुख व अन्य लोग भी उपस्थित थे।

 

Tags: Bram Shanker Jimpa , AAP , Aam Aadmi Party , Aam Aadmi Party Punjab , AAP Punjab , Government of Punjab , Punjab Government , Hoshiarpur , DC Hoshiarpur , Deputy Commissioner Hoshiarpur , Sandeep Hans , Hoshiarpur

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD