Raksha Bandhan 2022 : भारत में हर त्योहार बहुत ही ख़ुशी और धूम-धाम से मनाया जाता है. इसमें से एक आने वाला त्यौहार रक्षाबंधन है जिसे लेकर बहुत से लोग इस कंफ्यूजन में है की रक्षाबंधन 11 अगस्त को है या 12 अगस्त को है. दअरसल इस सावन पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ने और भद्रा के कारण इस बार रक्षाबंधन के त्योहार की तारीख को लेकर लोग थोड़े भ्रमित है.दो दिन पूर्णिमा तिथि होने के बाद भी राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त का समय भी बेहद कम है. ऐसे में हम आपको आज इस विषय में ये बताने वाले है कि रक्षाबंधन 2022 की सही तारीख और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कब है?

जानिए रक्षाबंधन 2022 में कब है और राखी कलाई पर बांधने का सही मुहर्त कौन सा है (Raksha Bandhan 2022 Date Time) -
भारत में राखी का त्यौहार 11 अगस्त को है हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से प्रारंभ होगी और अगले दिन यानी 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी. लेकिन ये स्पष्ट है कि रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा.

राखी बांधने का मुहूर्त 2022 (Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat)
रक्षा बंधन के दिन हर बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है लेकिन क्या आपको पता है राखी बांधने का भी सही मुहर्त होता है? यदि आपका जवाब नहीं है तो कोई बात नहीं यहां आप जान जाओगे की इस बार आपको सही मुहर्त के साथ राखी कब बांधनी है।
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12.06 से 12।57 तक
अमृत काल- शाम 6.55 से रात 8.20 तक
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04.29 से 5.17 मिनट तक
Also read सावन के महीना में ऐसे करें भगवान शिव की पूजा प्रसन्न होंगे प्रभु
इसी बीच आपको बता दें की इस विषय पर शास्त्रों का मानना है कि सावन पूर्णिमा शुरू होते है भद्रा भी लग जा रही है जो 11 अगस्त को रात 8 बजकर 35 मिनट तक रहेगी। भद्रा काल में राखी का त्योहार नहीं मनाना चाहिए बहुत जरूरी होने पर भद्र पुच्छ के समय राखी का त्योहार मना सकते हैं। ऐसे में अगले दिन यानी 12 जुलाई को भद्रा भी नहीं रहेगा और उदया तिथि के अनुसार पूरे दिन पूर्णिमा तिथि का मान रहेगा इसलिए 12 जुलाई को राखी का त्योहार माना सभी के लिए शुभ रहेगा।
उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढ़ने से आपको जरूर फायदा मिला होगा।