गुर्दे की पथरी या किडनी स्टोन को मेडिकल भाषा में नेफ्रोलिथिआरीस (Nephrolithiasis) या यूरोलिथियासिस भी कहा जाता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए किडनी का स्वस्थ होना बहुत जरूरी होता है। किडनी हमारे शरीर को चलाने के लिए अहम भूमिका निभाती है इसका काम शरीर के खून को साफ रखना और बॉडी में पानी के संतुलन को बनाए रखना है। यही नहीं यह हमारे शरीर में पानी और खून को साफ करके मल और यूरिन के जरिए टॉक्सिन्स को भी बाहर निकालती है। इसलिए इसको स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है।
यदि आपके शरीर में किडनी से संबधित कोई भी समस्या पैदा होती है तो इसका असर शरीर के बाकि अंगों में भी पडता है। ज़्यादातर लोगों को किडनी की समस्या (Kidney Stone cause) खराब लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से होती है। इसलिए आजकल लोग किडनी में इंफेक्शन, कैंसर, किडनी फेलियर के अलावा किडनी में स्टोन जैसी परेशानियों का समाना कर रहे हैं।

आज इस आर्टिकल में हम किडनी स्टोन की समस्या के बारे में बात करने वाले हैं। डॉक्टरों की मानें तो किडनी में स्टोन होने का कारण कैल्शियम, सोडियम और दूसरे मिनरल्स के एक साथ संपर्क में आने के वजह से होता है। ये एक ऐसी समस्या है जिसका शुरुआती तौर पर पता लगाना मुश्किल हो जाता है इसलिए अधिकतर लोग किडनी स्टोन के बारे में जान ही नहीं पाते हैं और उसे गैस आदि की समस्या समझ कर अनदेखा कर देते हैं। शायद आप नहीं जानते होंगे कि स्टोन की समस्या का अनुमान आप खुद भी लगा सकते हैं इसलिए जानिए किडनी स्टोन की समस्या के लक्षणों (kidney stones symptoms) की पहचान कैसे करें।
Also Read: गुर्दे की पथरी से बचने के लिए तरल पदार्थो का सेवन लाभकारी
आइए शुरू करने से पहले ये जान लेते हैं की किडनी स्टोन होता क्या है
(What is Kidney Stone)
दरअसल, पथरी नमक और खनिजों का संग्रह होता है जो ज्यादातर कैल्शियम और यूरिक एसिड से बना होता है। जब हमारे शरीर के कुछ खनिज मूत्र में जमा हो जाते हैं तो किडनी के अंदर पथरी का रूप लेने लगते हैं, जिसे किडनी स्टोन या पथरी कहा जाता है।
Also Read: गुर्दे की पथरी गलाने वाली नई दवा
गुर्दे में पथरी होने पर यूरीन में होने वाले बदलाव
गुर्दे में पथरी की समस्या का पता सबसे पहले मरीज के यूरिन में होने वाले बदलाव से पता लगाया जा सकता है जैसे:-
पेट के निचले हिस्से में दर्द होना
यूरिन/पेशाब करते समय खून निकलना
यूरिन का रुक-रुक कर आना व जलन होना
बार-बार यूरिन आना
यूरिन में बदबू आना
विशेषज्ञों के अनुसार शुरुआती तौर पर आप लक्षणों से गुर्दे में पथरी की समस्या का पता लगा सकते हैं।
किडनी स्टोन के लक्षणों की पहचान (symptoms of kidney stone in hindi)
गुर्दे में पथरी होने की समस्या से मरीज के पेट और कमर में हो सकती है तेज़ दर्द।इसे ज्यादातर लोग गैस की समस्या समझ कर अनदेखा कर देते हैं।
गुर्दे/किडनी में पथरी होने की वजह से बार-बार उल्टी या जी मिचलाने (nausea and vomiting) की समस्या हो सकती है।
किडनी में पथरी से ज़्यादा असर यूरिन पर पड़ता है जिसकी वजह से यूरिन इंफेक्शन आदि का ख़तरा बड़ जाता है।
भूख का एकदम कम हो जाना
इन सब के अलावा आपको तेज़ बुखार भी हो सकता है जिसकी वजह से पसीना आना भी किडनी में स्टोन की समस्या का कारण हो सकता है।
किडनी स्टोन की समस्या से पाएं राहत (how to get rid of stone pain)
खूब पानी पीएं

डॉक्टरों की माने तो वे बताते है कि किडनी में पथरी की समस्या ज़्यादातर दो मुख्य कारण मोटापा और डिहाइड्रेशन होते हैं। जब आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते हैं तो किडनी में पथरी बनने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए दिन में कम से कम 8 - 9 गिलास पानी पिएं, यह अन्य कई बीमारियों से भी बचा सकता है।Also Read क्या आप अपने रोजाना पानी पीने का हिसाब रखते हैं?
तुलसी का सेवन करें

तुलसी की पत्तियां कई एंटीऑक्सीडेंट और गुणों से भी भरपूर होती है, साथ ही इसमें कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो यूरिक एसिड लेवल को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। तुलसी की पत्तियों के सेवन से किडनी स्टोन के दर्द में राहत मिल सकती है।
3. नारियल पानी (coconut water)

नारियल पानी (coconut water) को पोषक तत्वों का भंडार कहा जाता है. नारियल पानी पीने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. नारियल पानी के अंदर एंटी लिथेजेनिक नाम का एक खास तत्व पाया जाता है, जो किडनी स्टोन के दर्द से निजात दिलाने में मदद कर सकता है।
4. पत्थरचट्टा से पथरी का इलाज

पत्थरचिट्टा सेहत के लिए रामबाण औषधि है। इसके पत्ते खाने में खट्टे और नमकीन होते हैं। इसके लिए आपको पत्थरचट्टा के पत्तों का गुनगुने पानी के साथ सेवन करना है। ऐसा रोज करने से आपको पथरी की समस्या से राहत मिलेगी। इन पत्तों का खाली पेट ही सेवन करें।
5. अनार का जूस पिएं

अनार में मौजूद पोटाशियम उन मिनरल क्रिसटल्सको बनने से रोकता है जिनके कारण पथरी बनती है। यह अपने क्षारीय गुण के कारण पथरी को बनने से रोकता है और यह मूत्र में एसिड के स्तर को ठीक रखता है। यह पथरी की रोकथाम के लिए सबसे अच्छा घरेलू उपाय माना जाता है। इसलिए रोजाना अनार का जूस पिएं।
ये भी पढ़ें:- शरीर दे रहा है बार-बार ऐसे संकेत तो मतलब बढ़ गया है आपके कोलेस्ट्रॉल का स्तर
Disclaimer: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। इसलिए 5 Dariya News इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है। गुर्दे की पथरी एक दर्दनाक समस्या है। भारत में कररीबन 50% लोग इस चिकित्सा बीमारी से झूझ रहे है | इसलिए यह आवशयक है की आप एक अच्छे Nephrologist को सही समय पर परामर्श करें। इसलिए किसी भी उपचार को शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से जरुर संपर्क करें।