Tuesday, 07 May 2024

 

 

खास खबरें लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित बठिंडा में भगवंत मान ने बादलों और कैप्टन पर साधा निशाना, लोगों से की ईमानदार नेता गुरमीत खुड्डियां को वोट देने की अपील मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुनाम में मीत हेयर के लिए किया प्रचार, लोगों से उन्हें रिकॉर्ड वोटों से जिताने की अपील की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की जिंदल व गुप्ता चुनाव के बाद दिखाई नहीं देंगेः अभय सिंह चौटाला बापू धाम कालोनी सेक्टर 26 में भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन को मिला जोरदार जन समर्थन भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया बिकाऊ विधायक जनता के सबसे बड़े गुनहगार : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू विपक्षी दलों के कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने से आम आदमी पार्टी की ताकत कई गुना बढ़ी अमृतसर में बनेगा विशेष आर्थिक जोन -गुरजीत सिंह औजला पंजाब वासियों के लिए आशा की किरण है अकाली दल:एन.के.शर्मा एलपीयू द्वारा एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यूनाइटेड किंगडम के 15 विद्यार्थियों की मेजबानी PEC ने जॉइंट एकेडेमिक्स और रीसर्च गतिविधियों के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ़ लद्दाख के साथ MoU किया साइन किसान नेता गुरनाम सिंह चढुनी ने कुरूक्षेत्र लोकसभा के उम्मीदवार अभय सिंह चैटाला को लोकसभा चुनाव के लिए दिया समर्थन आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे व्यापक सरकारी वित्तपोषित स्वास्थ्य आश्वासन योजना : सौदान सिंह भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी और नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े नेता है : जयराम ठाकुर लोक सभा चुनाव को लेकर जिले भर में मतदान कर्मियों की हुई पहली रिहर्सल सोशल मीडिया की निगरानी पर टीमें रखें विशेष फोकस - मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा मतगणना केन्द्रों एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को बचाने की लड़ाई लड़ रही है आम आदमी पार्टी: मीत हेयर ख़रीद-फरीख्त की राजनीति शुरू कर भाजपा ने प्रदेश की संस्कृति को कलंकित कियाः सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

 

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने डिजिटल ढंग के द्वारा श्री गुरु तेग़ बहादुर स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ का नींव पत्थर रखा

श्री गुरू तेग़ बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित सोने और चांदी के यादगारी सिक्के जारी किये

Captain Amarinder Singh, Amarinder Singh, Punjab Pradesh Congress Committee, Congress, Punjab Congress, Chief Minister of Punjab, Punjab Government, Government of  Punjab, Sri Guru Tegh Bahadur State University Of Law, Tarn Taran
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 27 Aug 2021

श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को वर्चुअल तौर पर श्री गुरु तेग़ बहादुर स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, तरन तारन का नींव पत्थर रखा। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को इस संस्था को समय पर कार्यशील करने के लिए उचित फंड यकीनी बनाने के हुक्म दिए।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के प्रकाश पर्व को समर्पित सोने और चाँदी के यादगारी सिक्के भी जारी किये।मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य में शैक्षिक प्रोजेक्टों के लिए फंडों की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने पंजाब के नौजवानों को वैश्विक स्तर की मुकाबलेबाज़ी के योग्य बनाने के लिए शिक्षा को सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र बताया।मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा में पंजाब को देश का नंबर 1 राज्य बनाने के लिए शिक्षा विभाग की सराहना की। शिक्षा को प्राथमिक क्षेत्र बताते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल शिक्षा में सर्वोत्कृष्ट दर्जा हासिल करने के बाद उनका अगला उद्देश्य उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा में भी पंजाब को सर्वप्रथम राज्य बनाना है।शिक्षा के प्रति अपनी सरकार की पहल की राह पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 2 अक्तूबर को 18 नये डिग्री कालेजों और 25 आई.टी.आईज़ का भी उद्घाटन करेंगे। उन्होंने ज़ोर देकर कहा, ‘‘शिक्षा बदलते समय का साथी होना चाहिए।’’ उन्होंने इसलिए निरंतर मूल्यांकन की ज़रूरत भी दर्शाई जिससे अगामी दशकों में शिक्षा ग़ैर-उपयुक्त न बन जाये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक चाहे गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, पंजाबी यूनिवर्सिटी और पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से लॉ डिग्री प्रदान की जा रही है, इसके इलावा राज्य के तकरीबन 30 कालेजों में भी कानून की पढ़ाई करवाई जा रही है और सिर्फ़ एक लॉ यूनिवर्सिटी (राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पटियाला) थी और अब यह नई यूनिवर्सिटी राज्य के नौजवानों को कानून से सम्बन्धित विशेष पाठ्यक्रम करवाएगी।कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने खुलासा किया कि नयी बनने वाली इस यूनिवर्सिटी की क्लासें नया मुख्य कैंपस के तैयार होने तक अस्थाई कैंपस (ट्रांज़िट कैंपस) में शुरू होंगी और नये कैंपस के लिए गाँव कैरों में 25 एकड़ ज़मीन की व्यवस्था की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि गाँव कैंरो में बनने जा रही यूनिवर्सिटी सही मायनों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरों को श्रद्धाँजलि होगी जो आधुनिक पंजाब के सृजक थे और पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी, लुधियाना की स्थापना का श्रेय भी इनको ही जाता है जिसके स्वरूप हरित क्रांति आई।मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सरकार की तरफ से हाल ही में किये प्रयासों का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा भुपिन्दर सिंह पंजाब स्पोर्टस यूनिवर्सिटी पटियाला, जगत गुरू नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, पटियाला और मोहाली में अमिटी यूनिवर्सिटी और पलाकसा यूनिवर्सिटी स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसिस्टैंट प्रोफेसरों के 931 पद भरने की प्रक्रिया पहले ही चल रही है।इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित सोने और चाँदी के यादगारी सिक्के जारी किये। सोने के 5 ग्राम के सिक्को की कीमत 27,500 रुपए, 10 ग्राम के सोने के सिक्के की 55,000 और 50 ग्राम के चाँदी के सिक्के की कीमत 51,000 रुपए रखी गई है। यह सिक्के देश भर में स्थित फूलकारी के आऊटलैट पर बिक्री के लिए मुहैया होंगे और इसके इलावा इस उद्देश्य के लिए अगामी दिनों में बैंकों और डाक घरों के साथ तालमेल किया जायेगा।

इससे पहले उच्च शिक्षा मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी सरहदी इलाके में ग्रामीण विद्यार्थियों को कानून की मानक शिक्षा मुहैया करवाने के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, प्रस्तावित यूनिवर्सिटी से जुड़े मामलों को देख रही है और जल्दी ही नये उप कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी।नौवें सिख गुरू तेग़ बहादुर जी के नाम पर लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना करने के लिए राज्य सरकार ख़ास कर कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सराहना करते हुए उद्योग और वाणिज्य कर मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि लॉ यूनिवर्सिटी शिक्षा के क्षेत्र साथ-साथ रोज़गार के मौके सृजन करने के लिए मील पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग ने यादगारी सिक्कों की डिजाइनिंग और तैयार करने के लिए एम.एम.टी.सी. के साथ ज़रुरी प्रबंध किये और पंजाब की सभी फूलकारी इम्पोरियमज़ में लोगों के लिए बिक्री के लिए भी मुहैया करवाए।मुख्य सचिव विनी महाजन ने कहा कि चाहे कि राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर की बहुत सी प्राईवेट यूनिवर्सिटियाँ स्थापित हो रही हैं परन्तु राज्य सरकार भी अपनी यूनिवर्सिटियों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का बना रही है।इस मौके पर हलका पट्टी के विधायक हरमिन्दर सिंह गिल ने धन्यवाद करते हुये बताया कि मुख्यमंत्री के दादा जी स्वर्गिक महाराजा भुपिन्दर सिंह ने साल 1916 में गाँव कैरों में गर्लज़ होस्टल का निर्माण करवाया था। यहाँ आज लॉ यूनिवर्सिटी का नींव पत्थर रख कर कैप्टन अमरिन्दर सिंह भी राज्य के कोने-कोने में शिक्षा का प्रसार करने के लिए अपने परिवार की विरासत को आगे ले जा रहे हैं।गाँव जल्लेवाल के सरपंच नवदीप सिंह ने इस यूनिवर्सिटी को शिक्षा के क्षेत्र में इलाके के लोगों के लिए जीवनधारा बताया।गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी के उप कुलपति जसपाल सिंह संधू ने कहा कि सरहदी इलाके के लिए राज्य सरकार द्वारा स्थापित की इस पहली यूनिवर्सिटी के लिए चार पाठ्यक्रमों को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है।इस मौके पंजाब हैल्थ सिस्टम कोरर्पोशन के चेयरमैन अश्वनी सेखड़ी और प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा रमेश कुमार गंटा भी उपस्थित थे।

 

Tags: Captain Amarinder Singh , Amarinder Singh , Punjab Pradesh Congress Committee , Congress , Punjab Congress , Chief Minister of Punjab , Punjab Government , Government of Punjab , Sri Guru Tegh Bahadur State University Of Law , Tarn Taran

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD