ऐनीज़ सीनियर सकैंडरी स्कूल का सीनियर विद्यार्थियों का सालाना समागम धूम धाम के साथ मनाया गया। इस दौरान छोटे -छोटे बच्चों ने जहाँ जहां विभिन्न राज्यों के नाच स्टेज पर पेश किए वहीं फिल्मी गीतों की धुनों पर बच्चों का डांस देखने योग्य था। छात्रों ने तितली डांस, विभिन्न गीतों पर सोलो व गु्रप डांस की बेहतरीन पेशकारी दी, जिसका लुत्फ उपस्थित अभिभावकों व विद्यार्थियों ने उठाया। इसके साथ ही भू्रण हत्या से संबंधित छात्राओं द्वारा पेश किया गया नृत्यमय नाटक बेहद खूबसूरत अंदाज में पेश किया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने डिजीटल इंडिया थीम पर खूबसूरत टैक्नोलाजी भरपूर डांस पेश किया।इस दो दिवसी वार्षिक समागम की शुरुआत चेयरमैन अनीत गोयल द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर की गई। इसके बाद चेयरमैन अनीत गोयल ने उपस्थित छात्रों व उनके अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए स्कूल की गत वर्ष की उपलिब्धां व गतीविधियों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अगे वर्ष होने वाली शैक्षिक, खेल व अन्य गतीविधियों संबंधी बताया। इसके बाद छात्रों ने अपनी खूबसूरत पेशकारी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लगातार तीन घंटे चले इस प्रोग्राम दौरान सभी दर्शक कुर्सियों पर बैठ अपने लाडलों की पेशकारी देखते रहे।