Friday, 26 April 2024

 

 

खास खबरें ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर निरंकारी मिशन द्वारा 296 युनिट रक्त दान किया गया मार्कफैड के एम.डी. ने निर्विघ्न खरीद कार्यों को सुनिश्चित बनाने के लिए सम्बन्धित डिप्टी कमिश्नरों के साथ लुधियाना, मोगा और फिऱोज़पुर की मंडियों का किया दौरा जिला एवं सत्र न्यायधीश की ओर से जिला कानूनी सेवाएं अथारटीज के सदस्यों के साथ बैठक जिला एवं सत्र न्यायधीश की ओर से जिला कानूनी सेवाएं अथारटीज के सदस्यों के साथ बैठक हीट-वेव से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश राजीव के हाथ के खाने का स्वाद आज तक नहीं भूले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध लेखक जावेद अख्तर ने एलपीयू के मीडिया फेस्ट "एक्सप्रेशन-2024" में किया विद्यार्थियों को प्रेरित सी-विजिल के माध्यम से चुनावों पर नागरिकों की पैनी नज़र नागरिकों द्वारा डाला गया प्रत्येक वोट बेहतर कल के लिए आशा की नई किरण - मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल आपकी सम्पत्ति और गाढ़ी कमाई सर्वे के नाम पर ज़ब्त करने की फ़िराक में है कांग्रेस और इंडी एलायंस: प्रेम कुमार धूमल स्विमिंग ही नहीं, एडवेंचरस एक्टिविटीज भी करना पसंद करती हैं नरगिस फाखरी सेफ स्कूल वाहन स्कीम के अंतर्गत जिले में 55 स्कूली बसों की चैकिंग कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को 50% छूट और किसानों को मिलेगी एमएसपी -अनुमा आचार्य आम आदमी पार्टी का चन्नी पर जवाबी हमला: 1 जून के बाद आप होंगे गिरफ्तार चंडीगढ़ से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार बड़े अंतर से जीतेंगे: जरनैल सिंह सैम पित्रोदा के बयानों से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब, कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा आया सामने : तरुण चुघ भारतीय मजदूर संघ और पीजीआई ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन का समर्थन पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में संभावित टारगेट किलिंग को टाला; पाक-आधारित दहशतगर्द मॉड्यूल का एक सदस्य किया काबू जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद

 

बंदूक के बल पर धारूहेडा में 50 लाख की लूट , तीन लुटेरों ने ज्वेलरी शोरूम पर दिया लूट को अंजाम

वारदात के बाद भीड़ में से निकल भागे लुटेरे , सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए लुटेरे

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News (रमेश अरोड़ा)

रेवाड़ी , 09 Oct 2015

यहां पर शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग सख्यां 990 (सोहना मार्ग) स्थित व्यवसायिक स्थल, मनीराम मार्किट के श्रीश्याम  ज्वैलर्स शौरूम को दिन दहाडे आए तीन लुटेरों ने पिस्टल के बल पर लूट लिया तथा अपने साथ लाऐ बैग में लगभग 50 लाख की कीमत के सोने व हीरे के जेवरात भरकर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन लुटरे बाईक पर सोहना की ओर फरार हुए है।यहां विस्तृत उपलब्ध जानकारी के अनुसार तीन लुटेरे शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग 990  सोहना रोड पर धारूहेड़ा के मुख्य बाजार के तिराहे पर बाईक खडी करके वहां मनीराम मार्किट स्थित, मार्किट के मालिक विनोद अग्रवाल के श्रीश्याम ज्वैलर्स शौरूम धारूहेड़ा की सीढिय़ां चढ कर अंदर पहुंच गए जहां  विनोद अग्रवाल के सुपुत्र मोहित अग्रवाल काउंटर पर ग्राहकों को दिखाए गए आभूषण समेट रहे थे तभी लुटरों में से एक ने उस के सीने पर पिस्टल तान दी जबकि दूसरा लुटेरा भी मोहित की ओर पिस्टल ताने खडा रहा व तीसरा लुटेरा अपने साथ लाऐ बेैग में मोहित द्वारा काउंटर पर से उठाऐ जा रहे आभूषणों को समेट कर भरने लगा तथा देखते ही देखते चंद मिनटों में ही वारदात को अंजाम देकर आराम से शोरूम के बाहर आकर तीनों लुटरे बाईक पर बैठ कर सोहना की ओर फरार हो गए। 

यह घटना उस समय घटित हुए जब डकैत मार्किट स्थित दर्जनों दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड रहती है इस मार्किट में ग्राहकों की भारी भीड रहती है वारदात स्थल के नीचे एक अन्य शौरूम बी आर ज्वैल्र्स के उपर स्थित है जहां शौरूम के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर जूस की रहेडिया लगी रहती है व शहर के मुख्य बाजार व राव इन्द्रपाल सिंह मार्किट की भी दर्जनों दुकानों है, जहा दिनभर खरीदोफरास्त होती है तथा महिला ग्राहको की भी भारी भीड रहती है, जहां वारदात घटित हुई है  वहां भी तिराहा है जहां वाहनो की रेलमपेल रहती है। यहां किसी भी प्रकार की घटना  के घटित होने की संभावना नही है।पुलिस के आला अधिकारी व स्थानीय थाना प्रभारी रतन लाल घटना की सूचना पाकर मौका पर पहुचें तथा घटना स्थल का सुक्षमता से निरीक्षण किया। पुलिस ने शौरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जिसमें तीनो लुटेरे जो संभवत 20 से 25 की उम्र के लगते है कांउटर पर शौरूम के मालिक की तरफ पिस्टल ताने व बैग में आभूषण भरते हुए नजर आ रहे है ।     

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है तथा क्षेत्र की नाकाबंदी करके लुटेरों  की तलाश प्रारम्भ कर दी है । लूट की उक्त वारदात से शहर में दहशत व भय का माहौल है। यहां बताते चलें कि इससे पूर्व भी यहीं इसी मार्किट में तरूण ज्वैल्र्स की दुकान तथा एक मोबाईल शॉप पर भी चोरी हो चुकी है व बीती 27 अगस्त को ही इसी मार्किट के निकट खलियावास मौहल्ला चौक स्थित दिन दहाडे रतनलाल ज्वैलर्स के यहां भी सवेरे दस बजे, तीन लुटेरों ने पिस्टल के बल पर लगभग  सात लाख मुल्य के जेवरात व नकदी लूट ली थी। पुलिस ने तब तुरन्त ही कार्यवाही करते हुए तीनों लुटेरों की पकडने में सफलता  प्राप्त कर ली थी। अब देखना है कि शुक्रवार दिन दहाडे घटित लूट की इस घटना का गहन संज्ञान लेते हुए पुलिस लुटरों तक कब पहुंच पाती है।

गौरतलब है कि जिलाभर में लुटेरों ने दिन दहाडे लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की रातों की नींद उडा रखी है। बताया  जाता है कि अपराधी धारूहेडा  में वारदातों को अंजाम देकर निकट के औद्योगिक कस्बा भिवाडी में शरण लेते है जहा अपराधी तक पहुंचना मुश्किल है हालांकि धारूहेडा  व भिवाडी की पुलिस में एक दूसरे के अपराधियों की पकडने के लिए परस्पर तालमेल है तथा इसी लातमेल के चलते पिछले दिनों में अपराधी पकडे भी जा चुके है।भिवाडी औद्योगिक कस्बा विस्तारित कस्बा है जहां धारूहेडा व रेवाडी में वारदातों को अंजाम देकर सुरक्षित पनाह पा लेते है क्योंकि इस ओद्योगिक कस्बा में बाहरी प्रदेशों से आए श्रमिकों जिनमे अपराधी प्रवति के भी है उद्योगों में कार्यरत है। इधर एसपी बलवान सिंह राणा व डीएसपी सतपाल सिंह तथा रेवाडी के थाना प्रभारी कर्मवीर खटाना भी पुलिस बल सहित क्षेत्र में अपराधियों को पकडने हेतू सक्रिय हो गए है।

 

Tags: crime news haryana

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD