हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मानसून सीजन के दौरान विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की गई थी। इसी अभियान को गति देते हुए हरियाणा में आज (16 अगस्त) एक साथ राज्यस्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम के तहत 51 लाख पौधे लगाए गए। यह कार्यक्रम हर जिलों में आयोजित किया गया है।
मुख्यमंत्री आज कैथल में आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में पेड़-पौधे व फसलें लहलहाती हैं। सब जगह हरियाली ही नजर आती है। वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान करनाल में 20 हजार पौधे एक साथ लगाए गए थे। पूरे प्रदेश में 1 करोड़ 60 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी परवरिश भी करनी जरूरी है। इससे वातावरण स्वच्छ और वायु शुद्ध होती है। स्वच्छ पर्यावरण से व्यक्ति का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान जब ऑक्सीजन की कमी महसूस की गई थी, उस समय "ऑक्सी-वन" लगाने की शुरुआत की थी। इसी के तहत करनाल में "ऑक्सी-वन" लगाया गया है, जिसका लोगों को फायदा मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि वनस्पति हमारे जीवन का आधार है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में घर के आंगन में, पार्क में, खेत में व सार्वजनिक स्थल पर पेड़ जरूर लगाना चाहिए और प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान में अपना योगदान देना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाकर जननी मां को जितना सम्मान दिया है, उतना ही सम्मान हमने पालन-पोषण करने वाली धरती मां को भी पेड़ लगाकर देना चाहिए।
इस मौके पर पर्यावरण, वन व वन्य जीव राज्य मंत्री श्री संजय सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज कुरुक्षेत्र की पावन धरा की 40 कोस की परिधि में आने वाले कैथल से प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान के राज्य स्तरीय समारोह की शुरुआत की गई है और 51 लाख पौधे आज पूरे प्रदेश में एक साथ लगाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस अभियान के माध्यम से मां के प्रति सम्मान व्यक्त करने का संदेश पूरे देश-दुनिया के लोगों को दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जिस पारदर्शी तरीके से पूरे प्रदेश में एक समान विकास करवाया है, उससे विपक्ष बौखलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 24 घंटे जनता के बीच रहते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करवाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की खेल नीति का ही परिणाम है कि हमारे खिलाड़ियों ने ओलंपिक में चार पदक जीते हैं।
इसके अलावा अन्य खिलाड़ी भी राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर प्रदेश व देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। समारोह को पूर्व मंत्री व विधायक श्रीमती कमलेश ढांडा और कैथल के विधायक श्री लीलाराम ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हैफेड के चेयरमैन श्री कैलाश भगत, वन विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, डीसी प्रशांत पंवार, एसपी उपासना सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक हरियाणा पंकज गोयल,और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
Haryana successfully implements Prime Minister’s ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ : Nayab Singh Saini
Haryana plants 51 lakhs saplings on August 16 under the campaign, Chief Minister launches State-level plantation campaign from Kaithal
Kaithal
Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini said that ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign was initiated by Prime Minister, Sh. Narendra Modi during the monsoon season to combat air pollution. Giving a boost to the campaign, Haryana has successfully planted 51 lakh saplings on August 16, 2024 under the State-Level plantation campaign.
The Chief Minister was addressing as the Chief Guest in ‘EK Ped Maa Ke Naam’ programme organised in Kaithal today. He said that the monsoon season is a flourishing season for flora to grow. He urged people to not only plant saplings but also to nurture them as well.
During the ‘Van Mahotsav’ 20,000 saplings were planted simultaneously in Karnal. The state has set a target of planting 1 crore 60 lakh saplings across Haryana. He said that during the COVID- 19 pandemic, when there was a shortage of oxygen, the initiative to create "Oxyvans," was started. An Oxyvan has been established in Karnal as part of this effort.
Highlighting the importance of flora and fauna in one’s life Chief Minister said that plants are the foundation of life and also appealed to the citizens to participate actively in the campaign and plant saplings nearby places and should honour mother nature.
Minister of State for Environment, Forest & Wild life, Sh.Sanjay Singh expressing his happiness said he is glad that the State level plantation campaign has started from Kaithal, 51 lakh saplings will be planted under this campaign across the state simultaneously.
He also said that it is a great initiative by the Prime Minister showcasing respect to mother nature. Highlighting the Chief Minister’s diligence for the people of the state he said that The Chief Minister is available to the public 24/7, addressing their issues.
He also stated that Haryana's sports policy has resulted in our athletes winning medals at National and International Level. Former Minister and MLA Smt. Kamlesh Dhanda and MLA, Kaithal, Sh. Leela Ram also addressed the function. Hafed Chairman, Sh. Kailash Bhagat and district administration officers also remained present.