हरियाणा प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान रखने वाले विशेष पर्व हरियाली तीज पर सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। आज जिला जींद में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं और बेटियों के लिए घोषणाओं का पिटारा खोलते हुए कहा कि हरियाणा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। इससे प्रदेश के 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले लगभग 46 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।
श्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत अब स्कूलों में पढ़ने वाली 14 से 18 वर्ष की बेटियों में कुपोषण को रोकने के लिए उन्हें भी 150 दिन फोर्टिफाइड दूध दिया जाएगा। इससे 2.65 लाख किशोरियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत स्वः रोजगार स्थापित करने के लिए दी जाने वाली 3 लाख रुपये की ऋण राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की।
उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को दैनिक जरूरतों के लिए दिए जाने वाले 20 हजार रुपये के रिवोल्विंग फंड की राशि को भी बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने की घोषणा की। इसके अलावा, समूह सखी के मासिक मानदेय को भी 150 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़ा सुखद संयोग है।
सावन का पवित्र मास है, माता जयंती देवी की ऐतिहासिक नगरी जींद का स्थान है और महिलाओं, बेटियों और बहनों के पावन त्यौहार तीज का अवसर है। उन्होंने प्रदेशवासियों को हरियाली व खुशहाली के प्रतीक तीज के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने की लगभग 30 हजार महिलाओं को कोथली भेंट
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि तीज उत्सव पर भाई द्वारा अपनी बहन को कोथली देने की हमारी सदियों पुरानी परंपरा है। बहनें अपनी ससुराल में भाई के आने का इंतजार करती हैं और भाई के आने पर खुशी व्यक्त करती है तथा उसे सदैव फलने-फूलने की कामना करती है। आज आपका यह भाई भी आपको कोथली देने और आपसे आशीर्वाद लेने के लिए आया है। मुख्यमंत्री ने लगभग 30 हजार महिलाओं को कोथली भेंट की।
स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ रुपये के ब्याज रहित ऋण किए प्रदान
मुख्यमंत्री ने समारोह में स्वयं सहायता समूहों की बहनों को सशक्त करने की दिशा में आज 100 करोड़ रुपये के ब्याज रहित ऋण भी प्रदान किये। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में स्वयं सहायता समूहों को 490 करोड़ रुपये की राशि के ऋण उपलब्ध करवाये जाने का लक्ष्य है। इसके अलावा उन्होंने आज प्रदेश के 66 महिला स्वयं सहायता समूहों को भी सम्मानित किया, जो दर्शाता है कि हमारी बहन-बेटियां अब प्रदेश की शान और शक्ति बन रही हैं।
साथ ही, हर जिले में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले स्वयं सहायता समूहों को भी मुख्यमंत्री ने कुल 38 लाख 50 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया। इससे अन्य स्वयं सहायता समूह भी अधिक लगन व मेहनत से काम करने के लिए प्रेरित होंगे।
हरियाणा में 2 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस 2023 के समारोह में लखपति दीदी योजना शुरू करने की घोषणा की थी। चूल्हे चौके से निकलकर लखपति दीदी बनने के लिए महिलाओं ने जो गजब का उत्साह दिखाया है, इसके लिए आप सभी बधाई की पात्र हैं। हरियाणा सरकार ने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिये 2 लाख बहन-बेटियों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। प्रथम चरण में हमारा लक्ष्य इन 62 हजार बहन-बेटियों को लखपति दीदी बनाना है।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री ने पानीपत से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की थी। हमारी सरकार और महिलाओं ने मिलकर इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है और अब हरियाणा में लिंगानुपात की दर 871 से सुधरकर 941 हो गई है। इसी अभियान के दूसरे चरण में आज मुख्यमंत्री ने एक मोबाइल वैन को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
तीज त्यौहार पर कम से कम एक पौधा लगाएं
मुख्यमंत्री ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की थी। आप भी आज हरियाली तीज के अवसर पर एक संकल्प लेकर जाएं और कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं और बेटियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं और बेटियों के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लगातार महिलाओं व बेटियों की चिंता करते रहते हैं। हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार महिला उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि देश के निर्माण में सहयोग देने वाली आधी आबादी डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और मजबूती देने का काम करें।समारोह में मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सर्वश्रेष्ठ एस.एच.जी. पुरस्कार से सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने जिला जींद के सभी ब्लॉक से 10वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को भी सम्मानित किया।
कक्षा 10 वीं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाली छात्राओं को क्रमशः 8 हजार रुपए, 6 हजार रुपए और 4 हजार रुपए तथा 12वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को क्रमश 12,000 रुपए, 10,000 रुपए और 8000 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने सफलता की कहानियां पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दलगत राजनीति, जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति से ऊपर उठकर सबके लिए करते हैं काम- असीम गोयल नन्यौला
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्री असीम गोयल नन्यौला ने इस तीज समारोह में पहुंचने पर मातृशक्ति का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी दलगत राजनीति, जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति से ऊपर उठकर सबके लिए काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य भ्रूण में बेटियों को मारने से रोकना था। इस अभियान के फलस्वरूप आज हरियाणा में लिंगानुपात सुधरा है। आज इसी अभियान के तहत बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ- 2 की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत मुख्यमंत्री ने एक मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह वैन राज्य के ऐसे 10 जिलों में जाएंगी जहां लिंगानुपात में बहुत अधिक भिन्नता है। उन जिलों में जाकर स्वास्थ्य, शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए और विधवा बहनों के लिए अपना काम स्थापित करने के लिए ऋण पर ब्याज सब्सिडी दी जाती है। श्री असीम गोयल ने कहा कि कनीना में महिलाओं और बेटियों ने मांग की है कि कनीना में बस नहीं रूकती है, इस पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है कि अब से कनीना में बसें रूकेंगी ताकि महिलाओं और बेटियों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
10 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मातृ शक्ति को आगे बढ़ाने की अनेक पहलें की गई- महीपाल ढांडा
विकास एवं पंचायत राज्यमंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मातृ शक्ति को आगे बढ़ाने की पहल की गई है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने तो महिलाओं के उत्थान व बेटियों की शिक्षा के बारे में कभी सोचा ही नहीं। इस कड़ी में हरियाणा सरकार ने हर 20 किलोमीटर की परिधि में एक महिला महाविद्यालय खोला है। आज हरियाणा की बेटियों को उच्चतर शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ रहा।
आज सभी को बिना खर्ची पर्ची नौकरियां दी जा रही हैं। सरकारी अस्पतालों में प्रसूति सेवा में सुधार हुआ है, जिन अस्पतालों में 250 डिलीवरी होती थी अब वहां 1500 डिलिवरी हो रही हैं। इसी प्रकार स्वयं सहायता समूह को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने राजनैतिक रूप से भी महिलाओं को आगे बढ़ाया है। पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारिता सुनिश्चित की हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है।
समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल बडौली ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार, हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन की सीईओ श्रीमती अमरिंद्र कौर सहित बड़ी संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से आई महिलाएं व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
PM Ujjwala Scheme Beneficiaries to receive Gas Cylinders for Rs 500 : Nayab Singh Saini
Under the Mukhyamantri Dugdh Uphaar Yojana, now daughters aged 14 to 18 years will also get fortified milk, benefitting 2.65 lakh daughters
Jind
On the occasion of Hariyali Teej, Haryana Chief Minister Sh. Nayab Singh Saini has made several significant announcements for women and daughters. The Chief Minister announced that under the Pradhan Mantri Ujjwala Yojana, beneficiary families in Haryana will now receive gas cylinders for Rs 500.
This initiative will benefit approximately 46 lakh families with an annual income of less than Rs 1.80 lakh. Additionally, as part of the Mukhyamantri Dugdh Uphaar Yojana, fortified milk will be provided to schoolgirls aged 14 to 18 for 150 days to combat malnutrition. This program is expected to support around 2.65 lakh adolescent girls.
Chief Minister, who was addressing women at a state-level event organized on Hariyali Teej in Jind, also announced an increase in the loan amount for self-employment under the Haryana Matrishakti Udyamita Yojana from Rs 3 lakh to Rs 5 lakh. Furthermore, the revolving fund provided to self-help groups (SHGs) for daily needs will be raised from Rs 20,000 to Rs 30,000.
In addition, the monthly honorarium for Group Sakhi will be increased from Rs 150 to Rs 500.While highlighting the special significance of the day, the Chief Minister said that it is the holy month of Sawan, Jind is the historic city of Mata Jayanti Devi, and today is Teej—a festival celebrating women, daughters, and sisters. He extended warm greetings and best wishes to everyone in the state for Teej, a festival symbolizing greenery and prosperity.
Chief Minister presented Kothli to about 30000 women
Sh Nayab Singh Saini shared that it is a centuries-old tradition for brothers to give a Kothli to their sisters during the Teej festival. Sisters eagerly await their brothers' visits to their homes, expressing joy at their arrival and wishing for their continued prosperity. Today, your brother has come to present Kothli and seek your blessings. The Chief Minister also distributed Kothli to approximately 30,000 women.
Interest-Free Loans of Rs 100 Crore Provided to Self-Help Groups
The Chief Minister also provided interest-free loans totaling Rs 100 crore during today’s ceremony to empower women in self-help groups. He outlined a goal of providing Rs 490 crore in loans to these groups within the financial year. Additionally, the Chief Minister recognized 66 women’s self-help groups from the state, highlighting their growing role as a source of pride and strength for Haryana. He also awarded Rs 38.5 lakh to the top three self-help groups in each district, aiming to inspire greater dedication and hard work among other groups.
Haryana sets target to make 2 Lakh Lakhpati Didis
The Chief Minister expressed gratitude to Prime Minister Sh Narendra Modi, noting that the Prime Minister had announced the launch of the Lakhpati Didi Yojana during the Independence Day 2023 celebrations. He praised the remarkable enthusiasm shown by women eager to step out of traditional roles and become Lakhpati Didis.
The Haryana government aims to make 2 lakh sisters and daughters Lakhpati Didis through various training programs, with an initial target of 62,000 in the first phase.The Chief Minister also highlighted that on January 22, 2015, the Prime Minister launched the Beti Bachao-Beti Padhao campaign from Panipat.
With these efforts, the sex ratio in Haryana has improved from 871 to 941. As part of the second phase of this campaign, the Chief Minister flagged off a mobile van today.
Plant at least one sapling this Teej
The Chief Minister urged women to take part in the 'Ek Ped Maa Ke Naam' campaign, which was launched by Prime Minister Sh Narendra Modi on World Environment Day, June 5. He encouraged everyone to make a pledge on Hariyali Teej to plant at least one sapling.
Referring to the various welfare schemes being implemented by both the Central and State Governments for the benefit of women and daughters, the Chief Minister said that present government is fully committed for their upliftment. He said that Prime Minister Modi is deeply concerned about women and daughters and that the double engine government is dedicated to their empowerment.
He called on the female population, which has significantly contributed to the nation’s development, to support the government’s efforts.During the event, the Chief Minister awarded the Best Self-Help Group (SHG) and honoured high-achieving girl students from the 10th and 12th grades.
He also distributed cheques to the beneficiaries of Haryana Mahila Vikas Nigam. The Chief Minister highlighted that this Teej festival would serve as a symbol of women’s empowerment. Additionally, he released a book titled ‘Safalta Ki Kahani’ and visited an exhibition organized by the self-help groups.
Chief Minister works for all, Rising above Party Politics, Casteism, and Regionalism - Aseem Goel Nanyola
On this occasion, Minister of State for Women and Child Development, Sh Aseem Goel Nanyola, warmly welcomed the women attending the Teej celebration. He praised Chief Minister Nayab Singh Saini for working selflessly, rising above party politics, caste, and regionalism.
He highlighted the 2015 launch of the Beti Bachao Beti Padhao campaign, which aimed to end female feticide. With this initiative, Haryana's sex ratio has significantly improved. Quoting the launch of Beti Bachao Beti Padhao-2, which includes a mobile van flagged off by the Chief Minister, he said that this van will visit 10 districts with significant sex ratio imbalances to raise awareness about health, education, and empowerment among women.
He also said that interest subsidies are provided on loans for daughters pursuing higher education and for widowed sisters starting their own businesses. Sh. Aseem Goel said that in Kanina, women and daughters had requested that buses not stop there. Adhering to the directions of the Chief Minister, officers have been assigned duties to ensure that buses now stop in Kanina, so that women and daughters do not face any inconvenience.
Under Prime Minister's leadership, many initiatives have promoted Women's Empowerment during last decade - Mahipal Dhanda
Minister of State for Development and Panchayats, Sh Mahipal Dhanda, highlighted the significant efforts made over the past decade to empower women under Prime Minister Narendra Modi's leadership. He pointed out that previous governments had not focused on the upliftment of women and the education of daughters.
In response, the Haryana government has established a women’s college within every 20 kilometers, ensuring that daughters in Haryana no longer need to travel far for higher education. Additionally, educated women are now getting government jobs without any expense ans slip.
There have been notable improvements in maternity services at government hospitals, with the number of deliveries increasing from 250 to 1,500 in such facilities. Low-interest loans are also being provided to self-help groups.Furthermore, the Haryana government has advanced women’s political participation by ensuring 50 percent representation in Panchayati Raj institutions.
At the national level, Prime Minister Narendra Modi has introduced a 33 percent reservation for women in the Lok Sabha.BJP State President Sh Mohan Lal Badauli also addressed the function. On this occasion, MLA Dr Krishan Middha, Additional Principal Secretary to the Chief Minister and Commissioner and Secretary of Development and Panchayats Department Dr Amit Kumar Agrawal, Commissioner and Secretary of Women and Child Development Department Mrs Amneet P Kumar along with a large number of women from all across the state and other dignitaries were also present.