ट्रांसपोर्टरों को राहत देने के मंतव्य के साथ एक ऐतिहासिक फ़ैसले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को ट्रांसपोर्टरों को टैक्स भरने के लिए छूट मौजूदा चार दिनों से बढ़ा कर छह दिन प्रति महीना करने का ऐलान किया है। इस सम्बन्धी फ़ैसला मुख्यमंत्री ने आज यहाँ पंजाब सिवल सचिवालय में अपने दफ़्तर में ट्रांसपोर्ट विभाग की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये लिया।
विचार-विमर्श में हिस्सा लेते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों को सिर्फ़ चार दिन का समय मिलने के कारण टैक्स भरने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जनता के बड़े हितों को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार ने अब टैक्स भरने की छूट मौजूदा चार दिनों से बढ़ा कर छह दिन करने का फ़ैसला किया है।
भगवंत मान ने उम्मीद जताई कि इससे राज्य के ट्रांसपोर्टरों को अपेक्षित राहत मिलेगी और इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के स्टेज कैरेज़ ऑपरेटरों की यह लम्बे समय से लटकती आ रही माँग थी क्योंकि वे टैक्स छूट के दिनों की संख्या मौजूदा चार दिन प्रति महीना से बढ़ा कर छह दिन प्रति महीना करने की माँग कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लोगों की इच्छा अनुसार काम करने वाली राज्य सरकार ने ट्रांसपोर्टरों की यह माँग मान ली है। भगवंत मान ने कहा कि अब से टैक्स छूट वाले दिनों की संख्या छह दिन प्रति महीना होगी और लोगों के हितों की रक्षा के लिए इस छूट का ख़र्च सरकार द्वारा उठाया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फ़ैसले से राज्य भर के ट्रांसपोर्टरों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसी सरकार बनी है, जो समाज के हर वर्ग के हितों का ध्यान रखती है।
भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह लोगों की इच्छाओं के मुताबिक काम कर रही है जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि उनको सरकार के हर कदम का लाभ मिल सके।