Tuesday, 21 March 2023

 

 

खास खबरें रमनदीप कौर अपने नए म्यूजिक वीडियो में 'बेमिसाल' लग रही हैं पंजाब को रंगला और स्वस्थ बनाने के सपने को साकार करेंगे सी.एम योगशाला के योग प्रशिक्षक : डॉ. बलबीर सिंह ग्रामीण खेल मेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पैदा करके पंजाब का नाम विश्व स्तर तक पहुँचाया जायेगा : हरपाल सिंह चीमा दुकानों का 8 लाख रुपए का किराया जाली रसीदों के द्वारा वसूलने के दोष में विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से पूर्व सरपंच गिरफ़्तार सोम प्रकाश ने आजादी का अमृत महोत्सव(एके ए म) और फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित चार दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया अच्छी कंटेंट वाली फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकती हैं : रानी मुखर्जी सुप्रीम कोर्ट ने आरकैप की संपत्तियों के दूसरे दौर की नीलामी पर रोक लगाने से किया इनकार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू की कार्लोस अल्कराज ने इंडियन वेल्स का खिताब जीता, वर्ल्ड नंबर 1 पर की वापसी जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स ने तीन एकदिवसीय मैचों के साथ विश्व कप क्वालीफायर की तैयारी शुरू की अमन अरोड़ा द्वारा बेंगलुरु स्थित ‘‘सस्टेनएबल इम्पैक्ट्स’’ प्लांट का दौरा एलपीयू के वैज्ञानिकों ने सामाजिक रूप से उपयोगी एक और 'पेटेंट' प्राप्त किया पीएम नरेंद्र मोदी ने की जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता मोरक्को के खिलाफ दोस्ताना मुकाबले में ब्रेमर, अल्बटरे ब्राजील टीम में शामिल 'वो तो अलबेला' में अपने किरदार सायुरी की तरह है हिबा नवाब डॉक्यूमेंट्री 'द वायल' का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं : मनोज बाजपेयी दूसरा टेस्ट : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पारी और 58 रनों से हराया, सीरीज 2-0 से जीती 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपने किरदार को काफी एन्जॉय कर रही प्रणाली राठौड़ 'टूथ परी : वेन लव बाइट्स' में डेंटिस्ट की भूमिका निभाएंगे शांतनु माहेश्वरी बुंडेसलिगा : बायर ने म्यूनिख को 2-1 से दी मात पंजाब के हालात के लिए केंद्र और राज्य दोनों जिम्मेदार : हरसिमरत कौर

 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय समागम: नौजवानों को पंजाब की सबसे बड़ी प्रजातांत्रिक प्रणाली में भाग लेने का न्योता

नौजवान अपने वोट के हक का प्रयोग ज़रूर करें: अरुण सेखड़ी

DC Patiala, Deputy Commissioner Patiala, Sakshi Sawhney, Patiala, 13th National Voters Day, Arun Shekhadi, Vipul Ujwal, SVEEP

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

पटियाला , 25 Jan 2023

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पंजाबी यूनिवर्सिटी में करवाए गए राज्य स्तरीय समागम के दौरान मुख्य मेहमान के तौर पर पहुँचे डिविजऩल कमिश्नर पटियाला मंडल अरुण सेखड़ी ने नौजवान वोटरों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के संविधान ने हमें वोट करने का जो अधिकारी दिया है, उसका हरेक योग्य वोटर को प्रयोग करना चाहिए। 

उन्होंने कहा जो लोग अपने इस अधिकार का सही प्रयोग नहीं करते उनको भी प्रेरित करके लोकतंत्र के इस सबसे बड़े त्योहार का हिस्सा बनाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने की ज़रूरत है। अरुण सेखड़ी ने कहा कि भविष्य के वोटरों को अपनी वोट रजिस्टर्ड करवाने के लिए और ज्यादा प्रोत्साहित करने की ज़रूरत है। 

इस मौके पर उन्होंने नौजवान वर्ग को बिना किसी डर, लालच और जातपात एवं धर्म से निष्पक्ष होकर वोट डालने की कसम भी उठवाई।समागम के दौरान पंजाब के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विपुल उज्जवल ने नौजवानों को लोक सभा मतदान में पूरे उत्साह के साथ शामिल होने और सबसे बड़ी प्रजातांत्रिक प्रणाली में भाग लेने का न्योता देते हुए कहा कि 2024 में होने वाली मतदान में 100 प्रतिशत वोट डालने का लक्ष्य पूरा किया जाये।  

पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के कला भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर करवाए गए राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुँचे अरुण सेखड़ी और विपुल उज्जवल ने विधान सभा मतदान में बेहतरीन सेवाएं प्रदान करन वाले अधिकारियों को सम्मानित किया। 

इस मौके पर बैस्ट इलैक्टोरल प्रेक्टिस अवॉर्ड-2022 आई.ए.एस. अधिकारी डायरैक्टर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब, सोनाली गिरि, जि़ला निर्वाचन अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर, जालंधर जसप्रीत सिंह, डायरैक्टर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग घणश्याम थोरी और एस.एस.पी विवेक शील सोनी को प्रदान किए गए।  

जबकि स्टेट आइकन दिव्यांगजन वोटर डॉ. किरन, पैरा साइक्लिस्ट-कम-जि़ला स्वीप आइकन जगविन्दर सिंह, जि़ला आइकन उजागर सिंह अंटाल, गुरप्रीत सिंह नामधारी और जगदीप सिंह का विशेष सम्मान किया गया। इसके अलावा डॉ. नवदीप वालिया, प्रिंसिपल गुरबख़शीश सिंह, मनप्रीत सिंह अनेजा का स्वीप गतिविधियों में दिए गए योगदान के लिए सम्मान किया गया। 

जि़ला स्तर पर बढिय़ा कारगुज़ारी के लिए एस.डी.एम नाभा दमनजीत कौर, नोडल अफ़सर सतबीर सिंह गिल और चयन तहसीलदार रामजी लाल और चयन कानूनगो राजपुरा सतिन्दर कौर को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर जि़ला चयन अफ़सर-कम-डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी द्वारा आए मेहमानों का स्वागत किया और जि़ले की स्वीप गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

समागम की शुरुआत पैरासाईकलिस्ट-कम-जि़ला स्वीप आइकन जगविन्दर सिंह के नेतृत्व में साइकिल रैली के साथ की गई, जिसमें अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विपुल उज्जवल और निर्वाचन अधिकारी पंजाब भरत भूषण बांसल ने विशेष के तौर पर साइकिल चलाकर शामिल हुए। 

इस रैली में जहाँ सैंकड़ों की तादात में विद्यार्थियों और अधिकारियों ने भाग लिया वहीं हारले डेविडसन मोटरसाईकल सवार नौजवानों ने शामिल होकर अलग ही रंग बाँधा।इस मौके पर विशेष ज़रूरतों वाले बच्चों (ब्लाइंड एंड डैफ़ स्कूल, सैफ़दीपुर, पटियाला) द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किए गए। विजय यमला जट्ट के नेतृत्व में लोक साजों के आर्केस्ट्रा की पेशकारी की गई। 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगजन के लिए बनाई गई विशेष ऐप ‘सक्षम-ई.सी.आई’ को दिखाती गुरप्रीत सिंह नामधारी द्वारा बनाई गई पेंटिंग का मुख्य मेहमान द्वारा विमोचन किया गया। विशेष ज़रूरतों वाले विद्यार्थी लवप्रीत सिंह ने पंजाब मतदान के मैसकट ‘शेरा’ के रूप में समागम में हिस्सा लिया। विशेष ज़रूरतों वाले बच्चों द्वारा साईन लैंगुएज में राष्ट्र गान पेश किया गया। 

राज्य और जि़ला दिव्यांगजन कोऑर्डीनेटरों जिन्होंने वॉलंटियर के तौर पर मतदान में सेवा प्रदान की को भी सम्मानित किया गया। इस समूचे समागम की देख-रेख अतिरिक्त जि़ला निर्वाचन अधिकारी-कम-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह थिंद और गुरबख़शीश सिंह अंटाल, जि़ला स्वीप नोडल अफ़सर द्वारा की गई।  

 

Tags: DC Patiala , Deputy Commissioner Patiala , Sakshi Sawhney , Patiala , 13th National Voters Day , Arun Shekhadi , Vipul Ujwal , SVEEP

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD