ब्रुकफील्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा स्कूल में आए विद्यार्थियों को अभिनंदन कहते हुए खेल और ओर मनोरंजक गतिविधियों के द्वारा गुज़ारा। छात्रों के भीतर ताजगी व नई उमंग भरने के उद्देश्य से आयोजित विभिन्न कैटेगिरियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस दौरान छात्रों ने होप एंड जंप आन, पेबल जंप, जंप इन स्टिकस, कमरे में बेलेंस बनाना, गड्ढ़े को पार करना, रस्सा कस्सी जैसे मुकाबले करवाए गए।
इसके साथ ही अध्यापकों द्वारा छात्रों के लिए फोटो फ्रेम बना कर फोटोएं खींची गई ताकि यह दिन यादगार बन सके। इसके अलावा गीत गाने मुकाबले भी करवाए गए जिसमें छात्रों ने बिना किसी तैयारी के अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. जे के सिंह ने छात्रों द्वारा पेश की गई खेल भावना व उनकी पेशकश की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा की तरह खेल भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं।
ब्रुकफील्ड स्कूल के डायरेक्टर मानव सिंगला ने छात्रों को पे्ररित करते हुए कहा कि अगर वे जीवन में एक कामयाब हस्ती बनना चाहते हैं तो पढ़ाई व खेलों में बढ़चढ़कर भाग लें। उन्होंने छात्रों को खेलों की महत्ता बताते हुए खेलों में हमेशा बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए कहा।