Saturday, 04 May 2024

 

 

खास खबरें गंदे नाले को बंद करना स्टेट की जिम्मेदारी भगवंत मान ने गुजरात के भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार निर्दलीय चुनाव लड़े मनीष तोमर कांग्रेस में शामिल भाजपा सरकार ने खजाना लुटाकर प्रदेश को कंगाल किया : सुखविंदर सिंह सूक्खू मतदान के दिन लगाई जाएगी एनसीसी कैडेटों की ड्यूटी संगरूर हलके के गांवों में मीत हेयर द्वारा किए गए रोड शो और रैलियों में भारी भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने लुधियाना के डेहलों में खोला चुनावी कार्यालय आगामी फिल्म 'टिप्सी' को लेकर बेहद उत्साहित हैं अलंकृता सहाय राष्ट्रीय दल किसानों पर कहर ढाकर पंजाब को आग में झौंकना चाहते हैं:एन.के.शर्मा आर्थिक तंगी के बावजूद कांग्रेस ने दी 1.36 लाख कर्मचारियों को पुरानी पेंशन- सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व्यापार के लिए जल्द खुलेगा वाघा बॉर्डर - गुरजीत औजला पंजाब में कांग्रेस के इलावा ओर कोई पार्टी मजबूत नहीं : अमरिंदर सिंह राजा वडिंग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का शिमला पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत क्रिकेट आइकॉन और ब्रैंड एंबेसडर एम एस धोनी को लेज़ ने लिमिटेड-एडिशन कलेक्टर पैक के माध्यम से दी खास सलामी नए मतदाओं का पंजीकरण कर उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल करने पर दिया जाए विशेष बल: मनीष गर्ग पंजाब पुलिस ने अमृतसर से 4 किलो आई. सी. ई. ड्रग्ग, 1 किलो हेरोइन की बरामद ; एक व्यक्ति गिरफ़्तार एलपीयू द्वारा एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में प्रगति पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित चितकारा यूनिवर्सिटी ने डॉ. अजय चौधरी को मानद डॉक्टोरेट की उपाधि से सम्मानित किया मुख्यमंत्री सुक्खू के बयानों में नहीं दिखती प्रदेश के प्रति गम्भीरता : राजीव बिंदल आप व कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे-बट्टे:एन.के.शर्मा भाजपा की स्क्रिप्ट, कंगना अदाकारा, जय राम निर्देशक और फिल्म होगी फ्लॉपः सीएम सुखविन्द्र सिंह सुक्खू

 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मार्कफैड्ड को किफ़ायती दरों पर विश्व स्तरीय उत्पाद लोगों को मुहैया कराने के लिए कहा

सहकारी अदारे द्वारा बनाऐ लीची शहद, लीची जैम, मारकपिक और मारकफिनायल ( दोनों सैनेटरी उत्पाद) किये जारी

Bhagwant Mann, AAP, Aam Aadmi Party, Aam Aadmi Party Punjab, AAP Punjab, Government of Punjab, Punjab Government, Punjab, Chief Minister Of Punjab, Markfed
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 06 Sep 2022

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मार्कफैड्ड अदारे को कहा कि लोगों की रसोई का बजट बचाने और तेज़ी से बढ़ती महँगाई की मार से बचाने के लिए उनको किफ़ायती दरों पर विश्व स्तरीय उत्पाद मुहैया करवाए। मार्कफैड्ड की तरफ से बनाऐ लीची शहद, लीची जैम, मारकपिक और मारकफिनायल ( दोनों सैनेटरी उत्पाद) जारी करने के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार के इस सार्वजनिक क्षेत्र के अदारे ने घी, रिफायंड तेल, चटनियाँ, बासमती चावल और अन्य मानक खाद्य वस्तुओं के साथ बाज़ार में अपनी अमिट छाप छोड़ी हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों को यह वस्तुएँ कम कीमतों पर मुहैया करवाने पर ध्यान केन्द्रित किया जाये जिससे बढ़ती महँगाई की मार से लोगों को कुछ हद तक बचाया जा सके। भगवंत मान ने कहा कि बड़े लोक हित में इस महान कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए बाग़बानी, मधु मक्खी पालन और अन्य कृषि सहायक धंधों को अपनाने के लिए प्रेरित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनकी किस्मत बदलने में अहम भूमिका निभाएगा। 

उन्होंने कहा कि राज्य के मेहनती किसानों ने देश को अनाज उत्पादन में आत्म-निर्भर बना कर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। भगवंत मान ने कहा कि अब जब अनाज उत्पादन रुकावट के बिंदु पर पहुँच गया है तो समय की ज़रूरत है कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए फलों और सब्जियों का अधिक से अधिक उत्पादन किया जाये। 

मुख्यमंत्री ने मिसालें देते हुये बताया कि सोहना लीची शहद राज्य के अंदर से खरीदा गया है और एफ. एस. एस. ए. आई. के मापदण्डों के अनुसार पंजाब बायोटैक्नालोजी इनक्यूबेटर लैब से और न्यूक्लियर मैग्नेटिक रैज़ोनैंस (एन.एम.आर.) प्रोफाईलिंग के लिए बरूकर लैब, जर्मनी से टैस्ट किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि लीची शहद किसी भी तरह की चीनी से मुक्त है और इसमें लीची फ़्रूट से निकलने वाले पराग होते हैं। 

उन्होंने कहा कि सोहना बलौसम लीची शहद को जालंधर स्थित मार्कफैड्ड के शहद प्लांट में प्रोसैस्स किया जाता है और शहद को डीगमिंग (पानी के द्वारा शुद्धीकरण) और डीवैकसिंग करने के बाद फि़ल्टर किये शहद को आकर्षक पैक में बंद किया जाता है। भगवंत मान ने कहा कि लीची जैम पंजाब के पठानकोट क्षेत्र में प्रमुख तौर पर उगाई जाने वाली लीची किस्म (जिसको देहरादूनी किस्म के तौर पर जाना जाता है) की प्रोसेसिंग करके तैयार किया गया है। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि विलक्षण स्वाद वाली लीची जैम के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में तुरंत अपना प्रभाव छोडऩे की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इन उत्पादों के लिए कच्चा माल राज्य के किसानों से ही खरीदा गया है और मार्कफैड्ड जैसी सहकारी संस्थाओं के मज़बूत मंडीकरण ढांचे के साथ किसान बाग़बानी और सहायक धंधों को अपना कर अपनी किस्मत बदल सकते हैं। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार किसानों में कृषि सहायक धंधों को उत्साहित करने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास कर रही है। 

इस दौरान विशेष मुख्य सचिव (सहकारिता) रवनीत कौर ने बताया कि यह उत्पाद सभी प्रमुख परचून विक्रेताओं, मार्कफैड्ड बाज़ारों और मार्कफैड्ड के बिक्री केंद्रों/ आऊटलैट्टों पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने आगे कहा कि मार्कफैड्ड द्वारा पेश किये मारकपिक और मारकफिनायल उत्पाद आई. एस. ओ. 9001: 2015 के अंतर्गत प्रमाणित हैं। उन्होंने कहा कि मारकपिक गुणवत्ता में मौजूदा ब्रांडों की अपेक्षा उत्तम है और दूसरे ब्रांडों के मूल्य मुकाबले लगभग 30 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध है। 

उन्होंने कहा कि इसी तरह मारकफिनायल गुणवत्ता के मापदण्डों को पूरा करता है और यह उत्पाद बेहतर सफ़ाई गुणों के कारण उपभोक्ता समर्थकी हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए वेनू प्रसाद, रजिस्ट्रार सहकारी सोसायटियां पंजाब नीलकंठ अवध, मार्कफैड्ड के मैनेजिंग डायरैक्टर रामवीर, मार्कफैड्ड के अतिरिक्त मैनेजिंग डायरैक्टर राहुल गुप्ता, मार्कफैड्ड के मुख्य मैनेजर (मार्किटिंग) राकेश कुमार पोपली और अन्य उपस्थित थे। 

 

Tags: Bhagwant Mann , AAP , Aam Aadmi Party , Aam Aadmi Party Punjab , AAP Punjab , Government of Punjab , Punjab Government , Punjab , Chief Minister Of Punjab , Markfed

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD