Tuesday, 28 March 2023

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ‘जोगिया’ का पोस्टर व टीज़र जारी किया हिमाचल प्रदेश रेरा को ई-गर्वनेंस पुरस्कार ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ मंगलवार को 31वें दिन जिला महेंद्रगढ़ के हलका अटेली में पहुंची कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की बाग़बानी विभाग की फ़सलीय विविधता योजनाएँ किसानों को अंतरराष्ट्रीय मंडियों में मुकाबले के योग्य बनाएंगी-चेतन सिंह जौड़ामाजरा नवनिर्वाचित विधायकों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को किया सम्मानित सी.ई.ओ. पंजाब ने नये वोटरों की 100 फ़ीसदी रजिस्ट्रेशन को सुनिश्चित बनाने के लिए शिक्षा, कल्याण योजनाओं से सम्बन्धित विभागों के साथ की बैठक भारतीय पुलिस सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की मुख्यमंत्री द्वारा लोगों की समस्याएँ उनके घरों पर ही हल करने के लिए पुलिस का वैज्ञानिक तरीकों से आधुनिकीकरण करने की ज़रूरत पर ज़ोर एंड्रॉइड बीटा पर एक्सपायरी बग को ठीक करने के लिए व्हाट्सएप ने अपडेट जारी किया राफेल नडाल ने मोंटे कार्लो मास्टर्स में वापसी से किया इंकार तापसी पन्नू के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज मियामी ओपन: आर्यना सबालेंका सत्र के पांचवें क्वार्टरफाइनल में 3.7 मिलियन डॉलर की ड्रस तस्करी के आरोप में ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति गिरफ्तार हमें पाकिस्तान के गौरव के लिए खेलना था और हमने ऐसा ही किया: शादाब खान मेक्सिको प्रवासी सेंटर में लगी भीषण आग, 37 लोगों की मौत लगातार बारिश से दूसरा वनडे रद्द, श्रीलंका की उम्मीदों को झटका तेजस्वी प्रकाश ने अपने नए गाने 'रंगबाहरा' का टीजर किया रिलीज 'अजूनी' में सरदार के लुक में नजर आएंगे शोएब इब्राहिम बंगला खाली करने की नोटिस का करेंगे पालन : राहुल क्या दीपिका पादुकोण ने एयरपोर्ट पर जेसन डेरुलो को किया इग्नोर!

 

Punjab Vigilance Bureau ने अनाज की ढुलाई सम्बन्धी टैंडर घोटाले में पूर्व मंत्री Bharat Bhushan Ashu को किया गिरफ्तार

Vigilance Bureau, Crime News Punjab, Punjab Police, Police, Crime News, State Vigilance Bureau, Bharat Bhushan Ashu

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 22 Aug 2022

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के अंतर्गत सोमवार को पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को अनाज की ढुलाई के साथ सम्बन्धित टैंडर के घोटाले में गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे जांच जारी है। उनको कल स्थानीय अदालत में पेश किया जायेगा। 

यह जानकारी देते हुये आज यहाँ राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह की तरफ से गई शिकायत की पड़ताल के उपरांत ब्यूरो ने पहले ही आइपीसी की धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120- बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7,8,12, 13 ( 2) तारीख़ 16-8-2022 को एफआईआर नंबर 11 के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना में मुकदमा दर्ज किया हुआ है, जिसमें ठेकेदार तेलू राम, जगरूप सिंह और सन्दीप भाटिया के इलावा गुरदास राम एंड कंपनी के मालिक/ भागीदारों के नाम शामिल हैं। 

इस संबंधी और जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि मुलजिम तेलू राम को विजीलैंस की तरफ से पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वह इस समय पर पुलिस रिमांड पर है। विजीलैंस की जांच के दौरान, मुलजिम तेलू राम ने बताया है कि वह सीजन 2020- 21 के लिए टैंडर प्राप्त करने के लिए भारत भूषण आशु को उनके पी. ए मीनू मल्होत्रा के द्वारा मिला था, जिसने उसको राकेश कुमार सिंगला, डिप्टी डायरैक्टर ख़ाद्य और सिविल सप्लाईज को मिलने के लिए कहा था। 

सिंगला टैंडरों के लिए विभागीय मुख्य विजीलैंस कमेटी के चेयरमैन होने के नाते पूरे पंजाब के इंचार्ज थे और पूर्व मंत्री के निर्देशों पर कार्यवाही कर रहे थे। मुलजिम तेलू राम ने विजीलैंस ब्यूरो को बताया कि जब वह आर . के. सिंगला को मिला तो उसने पूर्व मंत्री की की तरफ़ से 30 लाख रुपए की माँग की और अलग-अलग दिनों में उसने आर. के. सिंगला को 20 लाख रुपए, पी. ए. मीनू मल्होत्रा को 6 लाख रुपए और अन्य अधिकारियों को भी पैसे दिए। 

प्रवक्ता ने आगे बताया कि उपरोक्त खुलासों के साथ-साथ सबूतों के आधार पर उक्त व्यक्तियों और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को इस मामले में मुलजिम के तौर पर नामज़द किया गया है। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि तेलू राम ने पिछले समय के दौरान करीब 20 एकड़ ज़मीन खऱीदी है और दोषी मीनू मल्होत्रा, जोकि फऱार है, ने भी कई जायदादें बनाईं हैं और इस सम्बन्धी रिकार्ड भी इक_ा किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि मुलजिम राकेश कुमार सिंगला की तैनाती सम्बन्धी रिकार्ड भी इक_ा किया जा रहा है और उसकी तरफ से बनाईं जायदादों की भी जांच की जायेगी।इस घोटाले को अंजाम देने के तरीके सम्बन्धी खुलासा करते हुये प्रवक्ता ने बताया कि टैंडर कलस्टर के अनुसार माँगे गए थे जिसमें मंडियों के ‘ ए’ ग्रुप और सभी खरीद एजेंसियों का काम कलस्टर अनुसार अलाट किया गया था और ख़ास क्षेत्र में अग्रणी मंडियों का नाम कलस्टर के नाम के तौर पर इस्तेमाल किया गया था। 

लुधियाना जिले में, तेलू राम के 4 कलस्स्टर थे जिसमें जोधां, मुल्लांपुर, रायकोट और पायल जिसमें 34 अनाज मंडियां शामिल हैं। इसके इलावा तेलू राम के पास जि़ला फिऱोज़पुर में तलवंडी भाई और जि़ला रोपड़ में भी एक कलस्टर था। जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि मुख्य मुलजिम तेलू राम ने उक्त काम के लिए करीब 25 करोड़ रुपए की रकम हासिल की थी। 

टैंडर प्राप्त करने के लिए मुलजिमों की तरफ से जमा करवाई गई गाड़ीयों की सूचियों में कारों, स्कूटरों, मोटर साइकिलों आदि के रजिस्ट्रेशन नंबर थे जबकि उन्हें ढुलाई वाले वाहनों की सूचियों की पड़ताल करनी बनती थी। तस्दीक के बाद जि़ला टैंडर कमेटी के द्वारा तकनीकी बोली को रद्द करना ज़रूरी था परन्तु उन्होंने मिलीभुगत के साथ टैंडर अलाट कर दिए। 

उन्होंने कहा कि गेट पासों में भी स्कूटरों, कारों आदि के नंबर लिखे हुए थे परन्तु उक्त अधिकारियों ने इन गेट पासों में दर्ज सामग्री के सम्बन्ध में मुलजिम ठेकेदारों को अदायगियाँ कर दीं, जिसके साथ अनाज के गबन का मामला भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी आगे जांच जारी है और इस घोटाले में दूसरों की मिलीभुगत के बारे भी जांच की जायेगी।

 

Tags: Vigilance Bureau , Crime News Punjab , Punjab Police , Police , Crime News , State Vigilance Bureau , Bharat Bhushan Ashu

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD