Saturday, 05 October 2024

 

 

खास खबरें इनेलो बसपा गठबंधन 30 से 35 सीटों पर जीत कर सरकार बनाने जा रहा है : अभय चौटाला "कांग्रेस के लोग अपने आपको असली और नकली सिद्ध करने में लगे हुए हैं"- अनिल विज रक्तदान में पंजाब समूचे भारत के तीन प्रमुख राज्यों में से एक नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पंजाब के प्रति नजरिया कभी ठीक नहीं रहा - नील गर्ग 6 करोड़ से होगा रैत से कोहला सड़क का स्तरौन्नयन मलविंदर सिंह कंग ने पंजाबियों के खिलाफ कंगना रनौत की विवादास्पद टिप्पणी की निंदा की भगवंत सिंह मान ने ग्रामीणों से विकास के लिए पंचायती चुनाव सर्वसम्मति से करने की अपील की डॉ. धनी राम शांडिल ने आवश्यक दवाओं और सीटी स्कैन मशीनों के लिए निविदाएं जारी करने के निर्देश दिए पंजाब के आई.टी.आई. संस्थानों का बदलेगा स्वरूप : हरजोत सिंह बैंस बी.टेक सीएसई छात्रा दीप्ति मिधा को सीजीसी लांडरां में गूगल डेवलपर ग्रुप लीड के रूप में नियुक्त किया गया रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में हैकथॉन का आयोजन एन.ओ.सी और चुल्हा टैक्स के आधार पर कोई नामांकन रद्द नही किया जाना चाहिए: शिरोमणी अकाली दल सरबजीत सिंह झिंझर ने राजनीतिक लाभ के लिए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को बार-बार पैरोल देने के लिए भाजपा की निंदा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर केवीआईसी ने देश भर के लाखों खादी कारीगरों को दी खुशियों की सौगात विधानसभा अध्यक्ष रहे अंतिम सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि पीईसी ने शपथ ग्रहण समारोह के साथ अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया दिनेश बस्सी ने किया महात्मा गांधी और शास्त्री जी को याद कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों के लिए उपलब्ध कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की माहौल को खुशनुमा कर गया सरताज का अंदाज़ नीलोखेड़ी से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अमर सिंह कांग्रेस में शामिल पंजाब के शीर्ष स्थान को बनाए रखने के लिए, अमन अरोड़ा ने नागरिक केंद्रित सेवाओं से संबंधित लंबित मामलों के निपटारे के लिए एक सप्ताह का समय दिया

 

क्यों होती है काली माँ की जीभ बाहर,क्या सच में चढ़ता है माँ को मदिरा और मांस,जानें रोचक बातें

Maa Kali Poster:मां काली, मां पार्वती और मां सीता का क्रोधित रूप है जिसकी उत्पत्ति धर्म की सक्षा और पापियों-राक्षसों का विनाश करने के लिये हुई थी।

Religious, Maa Kali Controversy, Maa Kali Poster, Why Maa Kaali Tongue Is Out, Facts About Maa Kaali
Listen to this article

5 Dariya News

5 Dariya News

5 Dariya News

07 Jul 2022

Maa Kali Controversy: देशभर में माँ काली को लेकर चर्चा हो रही है ऐसे में लोग इस देवी माँ के पूजा उपासकों,रंग रूप,और चढ़ावे में मांस- मदिरा को लेकर जानने में काफी उत्सुक हैं। ऐसे में क्या आप जानते है कौन है मां काली? क्या उन्हें सच में मांस-मछली-मदिरा का चढ़ावा चढ़ाया जाता है? अगर नहीं जानते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि आखिर में मां काली कौन है। क्यों उन्हें मांस मदिरा का चढ़ाव चढ़ता है –

के अनुसारमाना जाता है कि मां काली, मां पार्वती और मां सीता का क्रोधित रूप है। जिसकी उत्पत्ति धर्म की सक्षा और पापियों-राक्षसों का विनाश करने के लिये हुई थी। मान्यता ये भी है की माँ काली भगवान शिव की रुद्रावतार महाकाल की पत्‍नी हैं। इसलिए असल में मां काली और महाकाल दोनों ही निराकार रूप में हैं और उनके पिंडी रूप की पूजा की जाती है। लेकिन बदले ज़माने में माँ काली को रंग-रूप दे दिया जिसकी वजह से आज हर जगह काली माँ की पूजा के इस मूर्ति के रूप में इस अवतार में की जाती है। 

Also read: काली विवाद: लीना से बोले हनुमानगढ़ी के महंत- क्या चाहती हो, तुम्हारा भी सिर तन से जुदा हो जाए?

क्यों चढ़ता है मां काली को मांस-मछली-मदिरा का चढ़ावा-

काली माता को तामसिक देवी-देवताओं में सबसे अहम माना जाता है। जैसा की हमने ऊपर बताया माँ काली की उत्पत्ति धर्म की सक्षा और पापियों-राक्षसों का विनाश करने के लिये हुई थी। अब तक मां काली ने कई असुरों और राक्षसों का विनाश किया है। मां काली ने महिषासुर, चंड और मुंड, धम्राक्ष, रक्तबीज आदि राक्षस का वध किया है।

कहा जाता है की आदिवासी लोग माँ काली की सबसे ज्यादा उपासना करते हैं इसलिए वे कभी खेती नहीं करते वे हमेशा शिकार ही करते हैं यही नहीं नवरात्रों के समय इन लोगों में बलि देने का भी रिवाज है ऐसे में उन्हें मांस, मछली, मदिरा और मुद्रा, अनाज का चढ़ावा चढ़ाने की प्रथा और परंपरा रही है।

इसलिए जीब रहती है बाहर

पौराणिक कथाओं के अनुसार बताया गया है कि रक्तबीज को मारने के बाद काली को खूब क्रोध आ गया। क्रोध में वह तांडव करने लग गई। ऐसे में माँ काली को रोकना हर किसी के लिए असंभव हो गया था। अंत में उन्हें शांत करवाने के लिए भगवान महाकाल को उनके चरणों में लेटना पड़ा। जिसके बाद वह शांत हुई और शर्म की वजह से उन्होंने अपनी जीब बाहर निकाल ली। तब से उनकी जीब हर तस्वीर में बाहर ही दिखाई जाती है।

इन राज्यों में होती है सबसे ज़्यादा माँ काली की पूजा 

मां काली की सबसे ज्यादा पूजा अर्चना श्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाकों, बिहार, असम, ओडिशा और बांग्लादेश में होती है। यहां के लोग मां काली की पूजा तंत्र शक्तियां पाने के लिए भी करते है। यही नहीं यदि हम तंत्र ग्रंथों की बात करें तो इनमें काली के 9 रूपों का वर्णन मिलता है। ये हैं काली, दक्षिणाकाली, उग्रकाली, श्मशान काली, कामकलाकाली, कंकाली, रक्त काली, श्यामाकाली और वामा काली। इसके अलावा दशमहाविद्याओं में पहली महाविद्या भी काली ही हैं।

 

Tags: Religious , Maa Kali Controversy , Maa Kali Poster , Why Maa Kaali Tongue Is Out , Facts About Maa Kaali

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD